ETV Bharat / bharat

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता प्रो. जी नंजुंदन की संदिग्ध हालत में मौत

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता प्रो. जी नंजुंदन की उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
जी नंजुंदन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 6:30 PM IST

बेंगलुरु : बंगलौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जी नंजुंदन की संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास पर मौत हो गई.

नंजुंदन कन्नड़ साहित्यकार यूआर अनंतमूर्ति की कृतियों का तमिल में अनुवाद करते थे. इन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

केंगेरी के पास नागदेवनाहल्ली में स्थित उनके आवास से प्रो. नंजुंदन का शव सड़ी अवस्था में पाया गया.

प्रो. नंजुंदन पिछले कुछ दिनों से विश्नविद्यालय भी नहीं जा रहे थे. विभाग के सहायक ने तमिलनाडु में रह रहीं उनकी पत्नी को प्रो. नंजुंदन के आवास का दरवाजा न खुलने की सूचना दी. जब वह आवास पर आईं तो दरवाजा न खुलने उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा खोला तो प्रो. नंदुंजन का शव सड़ी हुई अवस्था में मिला.

पढ़ें : कर्नाटक : तुमकुर में क्रूजर पलटने से तीन की मौत, चार घायल

शुरुआती जांच के अनुसार प्रो. नंजुंदन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उनकी मौत केसे हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बेंगलुरु : बंगलौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जी नंजुंदन की संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास पर मौत हो गई.

नंजुंदन कन्नड़ साहित्यकार यूआर अनंतमूर्ति की कृतियों का तमिल में अनुवाद करते थे. इन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

केंगेरी के पास नागदेवनाहल्ली में स्थित उनके आवास से प्रो. नंजुंदन का शव सड़ी अवस्था में पाया गया.

प्रो. नंजुंदन पिछले कुछ दिनों से विश्नविद्यालय भी नहीं जा रहे थे. विभाग के सहायक ने तमिलनाडु में रह रहीं उनकी पत्नी को प्रो. नंजुंदन के आवास का दरवाजा न खुलने की सूचना दी. जब वह आवास पर आईं तो दरवाजा न खुलने उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा खोला तो प्रो. नंदुंजन का शव सड़ी हुई अवस्था में मिला.

पढ़ें : कर्नाटक : तुमकुर में क्रूजर पलटने से तीन की मौत, चार घायल

शुरुआती जांच के अनुसार प्रो. नंजुंदन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उनकी मौत केसे हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Intro:Body:

Dr G Nanjundan suspicious death



Bengaluru: Bangalore University professor Dr G Nanjundan, who was translating the works of Kannada literary writer UR Ananthamurthy into Tamil, has died under suspicious circumstances at his residence.



His body was found in a dilapidated condition at his residence at Nagadevanahalli near Kengeri. A section assistant went to Nanjundan's house since he did not come to VV from past 4 days. Since the door was not open the assistent informed the matter to his wife in Tamil Nadu. when she came to the residence and was worried when the door was not opened, she informed the Kengeri police. Nanjundan's body was found in a state of decay when police opened the door.



Preliminary investigation has revealed that Nanjundan is likely to have died of a heart attack. The exact cause of death will be known only after the post mortem examination of the body, police said


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.