नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर कहा है कि निश्चित रूप से सभी देशों पर वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रभाव है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका भारत की रक्षा खरीद पर कोई प्रभाव पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया अगले पांच वर्षों के लिए होगी. साथ ही, हम इस संभावना से भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि अगले दो से पांच महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है.
जेएनयू का मूलभूत चरित्र बदलने की कोशिश पर होगी कड़ी कार्रवाई : सरकार
सिंह ने कहा कि रक्षा खरीद ड्राफ्ट प्रक्रिया (DPP) 2020 तैयार है और इसे सार्वजनिक डोमेन में डाल दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों के सुझाव मिल सकें.