फिरोजाबाद : कोलकाता से गुरुग्राम जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर शिकोहाबाद में हाईवे पर पलट गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से 20 को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में अधिकांश यात्री श्रमिक बताए जा रहे हैं. बस में करीब 70 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि डिवाइडर पर चढ़ने के बाद बस पलट गई.
यह हादसा शिकोहाबाद शहर में एटा और मैनपुरी चौराहे के बीच में हुआ. हाईवे पर डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइर पर चढ़ी और फिर पलट गई. बस के पलटते ही अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया. यात्रियों ने बताया कि वह सभी श्रमिक हैं, जो पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गुरुग्राम हरियाणा जा रहे थे. बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 को चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब : कपूरथला सड़क हादसे में सात की मौत, नौ घायल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. शिकोहाबाद सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि जो लोग मामूली रूप से घायल थे, उन्हें प्राथमिक उपचार दिला दिया गया है. डबल डेकर बस पूरी तरह से डैमेज हो गई है. इसलिए श्रमिकों को रोडवेज की बसों के जरिए उनके गन्तव्य तक भेजा जा रहा है.