कोलकाता : राजस्थान से पश्चिम बंगाल लौट रहे प्रवासी मजदूरों पर सेनिटाइनजर से छिड़काव किया गया है. यह छिड़काव पश्चिम बंगाल के दनकुनी रेलवे स्टेशन पर किया गया है. बता दें कि मंगलवार को 1100 से मजदूर प्रवासी स्पेशल ट्रेन से राजस्थान के अजमेर से हुबली के दनकुनी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
आपकों बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पहुंचे प्रवासी मजदूरों को बीच सड़क पर बैठाकर उनके उपर सेनिजाइजर का छिड़काव किया गया था.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस को फैलने के रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन है. 23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन का सबसे बुरा प्रभाव प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है. इसके चलते प्रवासी मजदूर गृह राज्य लौट रहे हैं.
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,391 हो गई है. जिसमें 33,514 सक्रिय हैं, 14,183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1694 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1344 हो गई है और 364 लोगों की मौत हो चुकी है.