ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में दलितों से भेदभाव, हाईकोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

भारत का संविधान जाति या किसी अन्य आधार पर भेदभाव की अनुमति नहीं देता. हालांकि, तमिलनाडु के वेल्लोर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो संविधान के अलावा पूरी मानवता को भी शर्मसार करता है. जानें क्या है पूरा मामला....

वेल्लोर जिलाधिकारी
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:41 AM IST

चेन्नईः तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक दलित की मौत के बाद कथित रूप से ऊंची जाति के कुछ लोगों ने एक रास्ते से शव को ले जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कुछ दलित लोगों ने शव को एक रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार किया.

गौरतलब है कि वेल्लोर के वानीयंबादी गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ दलित लोग एक शव को रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतार रहे हैं. पुल से उतरने के लिए सीढ़ी बनी है लेकिन शव को लेकर उतरना मुश्किल है. इसलिए दलित लोगों ने शव को पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार कर दिया.

वेल्लोर में दलितों ने पुल से शव को उतार कर किया दाह संस्कार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही तमिलनाडु सहित पूरे देश में हड़कंप मच गया. मद्रास हाईकोर्ट पूरे मामले का संज्ञान लेकर, जिलाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

ईटीवी भारत ने वेल्लोर के जिलाधिकारी से इस मामले में बात की. उन्होंने बताया कि इस विषय को संज्ञान में लिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दलितों के लिए नई सड़क और श्मशान के निर्माण का निर्देश दिया गया है.

पढ़ेंः दबंगों ने पीट-पीट कर ले ली दलित युवक की जान, 'सबूत मिलने पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक वानीयंबादी गांव में श्मशान तक जाने वाला रास्ता पुल से होकर गुजरता है. पुल के आगे की सड़क कथित रूप से ऊंची जाति के लोगों की जमीन से गुजरता है.

बताया जाता है कि कथित रुप से ऊंची जाति के लोगों ने दलित लोगों को अपनी जमीन से गुजरने की अनुमति नहीं देते. गांव में ऊंची जाति के लोगों की वजह से कब्रिस्तान में भी दलित लोगों को शव दफनाने की अनुमति नहीं है.

चेन्नईः तमिलनाडु के वेल्लोर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. एक दलित की मौत के बाद कथित रूप से ऊंची जाति के कुछ लोगों ने एक रास्ते से शव को ले जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद कुछ दलित लोगों ने शव को एक रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार किया.

गौरतलब है कि वेल्लोर के वानीयंबादी गांव से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ दलित लोग एक शव को रस्सी में बांध कर पुल से नीचे उतार रहे हैं. पुल से उतरने के लिए सीढ़ी बनी है लेकिन शव को लेकर उतरना मुश्किल है. इसलिए दलित लोगों ने शव को पुल से नीचे उतारा, और अंतिम संस्कार कर दिया.

वेल्लोर में दलितों ने पुल से शव को उतार कर किया दाह संस्कार

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही तमिलनाडु सहित पूरे देश में हड़कंप मच गया. मद्रास हाईकोर्ट पूरे मामले का संज्ञान लेकर, जिलाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

ईटीवी भारत ने वेल्लोर के जिलाधिकारी से इस मामले में बात की. उन्होंने बताया कि इस विषय को संज्ञान में लिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दलितों के लिए नई सड़क और श्मशान के निर्माण का निर्देश दिया गया है.

पढ़ेंः दबंगों ने पीट-पीट कर ले ली दलित युवक की जान, 'सबूत मिलने पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक वानीयंबादी गांव में श्मशान तक जाने वाला रास्ता पुल से होकर गुजरता है. पुल के आगे की सड़क कथित रूप से ऊंची जाति के लोगों की जमीन से गुजरता है.

बताया जाता है कि कथित रुप से ऊंची जाति के लोगों ने दलित लोगों को अपनी जमीन से गुजरने की अनुमति नहीं देते. गांव में ऊंची जाति के लोगों की वजह से कब्रिस्तान में भी दलित लोगों को शव दफनाने की अनुमति नहीं है.

Intro:Body:

Tamil Nadu, 

ETV Bharat impact: Justice prevails for Dalits!



Vellore: A viral video of Dalits aren't allowed to bury deadbodies in a village's common cemetery issue, which sorted out after government annouced to build a new cemetery for them.



In Vellore district at Vaniyambadi, A group of upper caste people wasn't allowed Dalits to bury their dead bodies in village's common cemetery. This incident shook entire Tamil Nadu after this incident's video went viral in all social platforms.



This issue got settled, once government annouced to build a new cemetery for them in that place. That is after the impact of ETV Bharat Tamil, publishes news regarding this. And for bringing this issue in a spot light, Vellore collector thanked Media.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.