ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज के निधन से राजनयिक समुदाय में पसरा दुख

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं हैं. भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी शोक की लहर है. विश्व के कई हिस्सों से लोग सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से सारा देश दुख में डूबा हुआ है. विदेशों के राजनयिक भी इस घटना से काफी आहत हैं. कई राजदूतों ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर किया है.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत बुलैट सरसेनबायेव ने दोनों देशों के बीच एक नजदीकी रिश्ता बनाने का श्रेय सुषमा स्वराज को दिया.

कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत ने जताया शोक.

सरसेनबायेव ने कहा कि सुषमा जी एक बहुत सक्रिय व्यक्तित्व और बहुत अनुभवी राजनयिक थीं. उन्होंने भारत और कजाकिस्तान को करीब लाने के लिए कई कदम उठाए. हम उन्हे याद करेंगे. वो हमारे दिल में रहेंगी.

किर्गिज गणराज्य के लोगों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राजदूत एसीन इसारेव ने कहा, 'यह हमारे लिए एक झटका था. विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा किर्गिस्तान में थी, जहां उन्होंने विदेश मंत्रियों के शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. उन्होंने कई लोगों को किर्गिस्तान की राहें दिखाईं.'

किर्गिज गणराज्य राजदूत एसीन इसारेव ने जाहिर किया दुख

अफगानिस्तान के भारतीय मामलों के प्रभारी डी ताहिर कादरी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देकर मिलेनियल इंडिया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के व्यापार सम्मेलन में अपने भाषण की शुरुआत की.

ताहिर कादरी ने भी जाहिर किया दुख.

ताहिर कादरी ने कहा. 'अफगानिस्तान की जनता और सरकार की ओर से, हम सुषमा स्वराज जी के असामयिक और अचानक निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने अफगानिस्तान के साथ बहुत ठोस और मजबूत भागीदारी की. यह एक दुखद घटना है जिसके लिए हमें खेद है.'

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से सारा देश दुख में डूबा हुआ है. विदेशों के राजनयिक भी इस घटना से काफी आहत हैं. कई राजदूतों ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर किया है.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत बुलैट सरसेनबायेव ने दोनों देशों के बीच एक नजदीकी रिश्ता बनाने का श्रेय सुषमा स्वराज को दिया.

कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत ने जताया शोक.

सरसेनबायेव ने कहा कि सुषमा जी एक बहुत सक्रिय व्यक्तित्व और बहुत अनुभवी राजनयिक थीं. उन्होंने भारत और कजाकिस्तान को करीब लाने के लिए कई कदम उठाए. हम उन्हे याद करेंगे. वो हमारे दिल में रहेंगी.

किर्गिज गणराज्य के लोगों की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राजदूत एसीन इसारेव ने कहा, 'यह हमारे लिए एक झटका था. विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा किर्गिस्तान में थी, जहां उन्होंने विदेश मंत्रियों के शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. उन्होंने कई लोगों को किर्गिस्तान की राहें दिखाईं.'

किर्गिज गणराज्य राजदूत एसीन इसारेव ने जाहिर किया दुख

अफगानिस्तान के भारतीय मामलों के प्रभारी डी ताहिर कादरी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देकर मिलेनियल इंडिया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर के व्यापार सम्मेलन में अपने भाषण की शुरुआत की.

ताहिर कादरी ने भी जाहिर किया दुख.

ताहिर कादरी ने कहा. 'अफगानिस्तान की जनता और सरकार की ओर से, हम सुषमा स्वराज जी के असामयिक और अचानक निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने अफगानिस्तान के साथ बहुत ठोस और मजबूत भागीदारी की. यह एक दुखद घटना है जिसके लिए हमें खेद है.'

Intro:News of sudden demise of former External Affairs Minister Sushma Swaraj has come as a shock for the entire diplomatic community in New Delhi.


Body:Paying tribute to her, Ambassador of Republic of Kazakhstan Bulat Sarsenbayev credited her for developing close relations between both countries.

He said, 'Sushma ji was a very active personality and very experienced diplomat. She did a lot to bring India and Kazakhastan together. We will remember her. She will be in our hearts.'

Expressing deep condolences on behalf of people of Kyrgyz Republic, ambassador Asein Isarev said, 'it was a shock for us. Last visit of Sushma Swaraj as External Affairs Minister was in Kyrgyzstan where she participated in Foreign Ministers' SCO summit. She opened Kyrgystan for many people.'



Conclusion:Afghanistan's Charge d' Affairs to India Tahir Qadiry started his speech at the Millenial India International Chamber of Commerce, Industry and Agriculture's business conference by paying tribute to Sushma Swaraj.

'On behalf of the people and government of Afghanistan, we would like pay our condolences to the untimely and sudden demise of Sushma Swaraj ji. As foreign minister, she forged very solid and strong partnership with Afghanistan. It's a tragic incident for which we are sorry,' said Tahir Qadry.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.