ETV Bharat / bharat

धोखाधड़ी : दिलीप छाबड़िया दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजे गए - डीसी डिजाइन कंपनी

डीसी डिजाइन के फाउंडर और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो मामले में और भी आरोपी गिरफ्तार हो सकते हैं. छाबड़िया को दो जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Dilip Chhabriya
दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 8:17 PM IST

मुंबई : मशहूर कार डिजाइनर और डीसी डिजाइन के मालिक दिलीप छाबड़िया को मुंबई क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, छाबड़िया के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दिलीप के पास से एक लग्जरी कार भी जब्त की है. उन्हें गिरफ्तारी के बाद मुंबई की एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने छाबड़िया को दो जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, छाबड़िया के अलावा कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अभी और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. मुंबई क्राइम ब्रांच की (CIU) यूनिट ने जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में छाबड़िया को गिरफ्तार किया है.

Dilip Chhabriya
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप गिरफ्तार छाबड़िया

कार की पंजीकरण संख्या फर्जी

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसे संदेह है कि कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की कंपनी ने फर्जी तरीके से कर्ज लेकर कई वित्तीय कंपनियों के साथ धोखाधड़ी की है. यह कथित घोटाला तब सामने आया जब पुलिस ने दक्षिण मुंबई में दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा विनिर्मित स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती को जब्त किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कार की पंजीकरण संख्या फर्जी है.

मशहूर कार डिजाइनर मालिक दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार

कार हरियाणा में पंजीकृत

कार के मालिक ने दस्तावेज दिखाए गए जो वास्तविक पाए गए और बताया गया कि गाड़ी चेन्नई में पंजीकृत है. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी इंजन और चेसिस संख्या की अन्य कार हरियाणा में पंजीकृत मिली.

औसतन 42 लाख रुपये का कर्ज

पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जांच में पता चला कि दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटिड ने प्रत्येक डीसी अवंती कार के लिए फर्जी ग्राहकों के नाम पर औसतन 42 लाख रुपये का कर्ज लिया है. भारत और विदेश में 120 डीसी अवंती कारों को बेचा गया है और कम से कम 90 कारों का इस्तेमाल कथित रूप से फर्जी तरीके से कर्ज लेने में किया गया है.

Dilip Chhabriya
लग्जरी कार भी जब्त

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से ठगी

जांचकर्ताओं ने दावा किया कि वित्तीय कंपनियों को कर्ज लेने के लिए कागज़ों पर जो गाड़ियां दिखाई जाती थीं उन्हें पहले ही बेचा जा चुका होता था. पुलिस ने कहा कि बीएमडब्ल्यू फाइनेंशल सर्विसेज समेत कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को इस तरह से ठगा गया है.

पढ़ें : सीबीआई कस्टडी से गायब हुए सोने के मामले में सीबीसीआईडी ने जांच शुरू की

प्रोटोटाइप कारों का डिजाइन

बता दें दिलीप छाबड़िया ने साल 1993 में डीसी डिजाइन नाम की एक कंपनी खोली थी. ये कंपनी कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप कारों को डिजाइन करती है.

मुंबई : मशहूर कार डिजाइनर और डीसी डिजाइन के मालिक दिलीप छाबड़िया को मुंबई क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, छाबड़िया के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दिलीप के पास से एक लग्जरी कार भी जब्त की है. उन्हें गिरफ्तारी के बाद मुंबई की एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने छाबड़िया को दो जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, छाबड़िया के अलावा कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अभी और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. मुंबई क्राइम ब्रांच की (CIU) यूनिट ने जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में छाबड़िया को गिरफ्तार किया है.

Dilip Chhabriya
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप गिरफ्तार छाबड़िया

कार की पंजीकरण संख्या फर्जी

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसे संदेह है कि कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की कंपनी ने फर्जी तरीके से कर्ज लेकर कई वित्तीय कंपनियों के साथ धोखाधड़ी की है. यह कथित घोटाला तब सामने आया जब पुलिस ने दक्षिण मुंबई में दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा विनिर्मित स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती को जब्त किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस कार की पंजीकरण संख्या फर्जी है.

मशहूर कार डिजाइनर मालिक दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार

कार हरियाणा में पंजीकृत

कार के मालिक ने दस्तावेज दिखाए गए जो वास्तविक पाए गए और बताया गया कि गाड़ी चेन्नई में पंजीकृत है. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी इंजन और चेसिस संख्या की अन्य कार हरियाणा में पंजीकृत मिली.

औसतन 42 लाख रुपये का कर्ज

पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जांच में पता चला कि दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटिड ने प्रत्येक डीसी अवंती कार के लिए फर्जी ग्राहकों के नाम पर औसतन 42 लाख रुपये का कर्ज लिया है. भारत और विदेश में 120 डीसी अवंती कारों को बेचा गया है और कम से कम 90 कारों का इस्तेमाल कथित रूप से फर्जी तरीके से कर्ज लेने में किया गया है.

Dilip Chhabriya
लग्जरी कार भी जब्त

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से ठगी

जांचकर्ताओं ने दावा किया कि वित्तीय कंपनियों को कर्ज लेने के लिए कागज़ों पर जो गाड़ियां दिखाई जाती थीं उन्हें पहले ही बेचा जा चुका होता था. पुलिस ने कहा कि बीएमडब्ल्यू फाइनेंशल सर्विसेज समेत कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को इस तरह से ठगा गया है.

पढ़ें : सीबीआई कस्टडी से गायब हुए सोने के मामले में सीबीसीआईडी ने जांच शुरू की

प्रोटोटाइप कारों का डिजाइन

बता दें दिलीप छाबड़िया ने साल 1993 में डीसी डिजाइन नाम की एक कंपनी खोली थी. ये कंपनी कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप कारों को डिजाइन करती है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.