ETV Bharat / bharat

BJP के खिलाफ बंगाल में खास रणनीति, CM ममता ने शुरू किया 'दीदी के बोलो' - didi ke bolo vs man ki baat

पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खास रणनीती बनाई है. TMC के सूत्रों का दावा है कि भाजपा के खिलाफ इस पहल को काफी कामयाबी भी मिल रही है. टीएमसी की रणनीति पर ईटीवी भारत ने पार्टी सांसद से बात की. जानें पूरा विवरण...

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:16 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भाजपा की बढ़त से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने नई रणनीति बनाई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का मुकाबला करने के लिए 'दीदी के बोलो' शुरू किया गया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि 'ममता बनर्जी ने एक नया विचार 'दीदी के बोलो' (दीदी को बताओ) को अपनाया है. हमें हर मिनट अलग-अलग जगहों से हजारों कॉल आ रहे हैं. हमारे नेताओं को गांवों में जाकर लोगों से बात करने के लिए कहा गया है. हमें उम्मीद है कि हम और मजबूती के साथ वापस आएंगे.'

ईटीवी भारत से बात करते टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय

बंदोपाध्याय ने आगे कहा कि, 'यह सच है कि पिछले आम चुनाव में हम अति आत्मविश्वास में थे. हमें यह समझने की जरूरत है कि लोग क्या चाहते हैं. हम निश्चित रूप से वापसी करेंगे. ममता बनर्जी लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने संगठन को अपना 50 प्रतिशत समय देने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को जनता से जुड़ने के लिए कहा गया है.

कर्नाटक प्रकरण के संदर्भ में बंदोपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर भी कब्जा करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि, 'अभी तक हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में ये सीटें मिली.'

केंद्र सरकार की कार्यशैली की आलोचना करते हुए बंदोपाध्याय ने कहा, 'सदन में किसी को भी बोलने या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की अनुमति नहीं है. यह अच्छे बहुमत का बुरे प्रभाव है.'

पढ़ें-ममता के मंत्री बोले- हम नहीं मानेंगे तीन तलाक कानून

TMC सांसद ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सदन में एक पार्टी प्रणाली चलाने की कोशिश कर रही है. बिना गहन अध्ययन के विधेयक पारित कर रहे हैं. सरकार किसी को भी विधेयक पर अध्ययन करने की अनुमति नहीं दे रही है. सच तो यह है कि किसी को नहीं पता कि अगला विधेयक कौन सा आएगा. जय श्री राम के संदर्भ में बंदोपाध्याय ने कहा, 'मैं जय श्री राम का जाप करने में संकोच नहीं करता.'

गौरतलब है कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपनी डूबती नैया संभालने की कोशिश कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर के हाथ में अपनी डोर थमाने के बाद TMC को काफी लाभ मिला है.

TMC राज्य में जनता को लुभाने में काफी हद तक कामयाब होने का दावा भी कर रही है. जनता तक पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डिजिटल मंच 'दीदी के बोलो' शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक इसमें पहले दो दिन में दो लाख से अधिक फोन आए हैं.

हालांकि, तृणमूल नेतृत्व और प्रशांत किशोर की 'इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पीएसी) के अधिकारियों ने फोन पर हुई बातचीत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की.

बुधवार को पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को डिजिटल मंच के शुरू होने के बाद से अब तक इस पर दो लाख से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं. वहीं कम से कम एक लाख लोगों ने हेल्पलाइन नंबर तथा वेबसाइट पर अपनी राय रखी है और समस्याएं बताई हैं.

सूत्रों ने कहा, 'हम अब भी गिनती कर रहे हैं. व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है.' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद बनर्जी ने जनता तक पहुंचने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत पार्टी के एक हजार नेता अगले 100 दिनों में 10 हजार गांवों की यात्रा करेंगे और जनता की समस्याओं को समझकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे.

कार्यक्रम को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इसके लिए बनर्जी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9137091370 और वेबसाइट www.didikebolo.com लांच की है, ताकि वे सीधे पार्टी पदाधिकारियों से रू-ब-रू हो सकें.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की अचानक बढ़ी लोकप्रियता तृणमूल के लिए चिंता का विषय बन गई है. लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी के 18 सांसद निर्वाचित हुए हैं. राज्य में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं.

वाम दलों के 34 वर्ष के शासन को समाप्त करते हुए 2011 में बनर्जी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाई थी.

(एक्स्ट्रा इनपुट- भाषा)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भाजपा की बढ़त से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने नई रणनीति बनाई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का मुकाबला करने के लिए 'दीदी के बोलो' शुरू किया गया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि 'ममता बनर्जी ने एक नया विचार 'दीदी के बोलो' (दीदी को बताओ) को अपनाया है. हमें हर मिनट अलग-अलग जगहों से हजारों कॉल आ रहे हैं. हमारे नेताओं को गांवों में जाकर लोगों से बात करने के लिए कहा गया है. हमें उम्मीद है कि हम और मजबूती के साथ वापस आएंगे.'

ईटीवी भारत से बात करते टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय

बंदोपाध्याय ने आगे कहा कि, 'यह सच है कि पिछले आम चुनाव में हम अति आत्मविश्वास में थे. हमें यह समझने की जरूरत है कि लोग क्या चाहते हैं. हम निश्चित रूप से वापसी करेंगे. ममता बनर्जी लोगों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने संगठन को अपना 50 प्रतिशत समय देने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं को जनता से जुड़ने के लिए कहा गया है.

कर्नाटक प्रकरण के संदर्भ में बंदोपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर भी कब्जा करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि, 'अभी तक हम विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में ये सीटें मिली.'

केंद्र सरकार की कार्यशैली की आलोचना करते हुए बंदोपाध्याय ने कहा, 'सदन में किसी को भी बोलने या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की अनुमति नहीं है. यह अच्छे बहुमत का बुरे प्रभाव है.'

पढ़ें-ममता के मंत्री बोले- हम नहीं मानेंगे तीन तलाक कानून

TMC सांसद ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सदन में एक पार्टी प्रणाली चलाने की कोशिश कर रही है. बिना गहन अध्ययन के विधेयक पारित कर रहे हैं. सरकार किसी को भी विधेयक पर अध्ययन करने की अनुमति नहीं दे रही है. सच तो यह है कि किसी को नहीं पता कि अगला विधेयक कौन सा आएगा. जय श्री राम के संदर्भ में बंदोपाध्याय ने कहा, 'मैं जय श्री राम का जाप करने में संकोच नहीं करता.'

गौरतलब है कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपनी डूबती नैया संभालने की कोशिश कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर के हाथ में अपनी डोर थमाने के बाद TMC को काफी लाभ मिला है.

TMC राज्य में जनता को लुभाने में काफी हद तक कामयाब होने का दावा भी कर रही है. जनता तक पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डिजिटल मंच 'दीदी के बोलो' शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक इसमें पहले दो दिन में दो लाख से अधिक फोन आए हैं.

हालांकि, तृणमूल नेतृत्व और प्रशांत किशोर की 'इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पीएसी) के अधिकारियों ने फोन पर हुई बातचीत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की.

बुधवार को पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को डिजिटल मंच के शुरू होने के बाद से अब तक इस पर दो लाख से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं. वहीं कम से कम एक लाख लोगों ने हेल्पलाइन नंबर तथा वेबसाइट पर अपनी राय रखी है और समस्याएं बताई हैं.

सूत्रों ने कहा, 'हम अब भी गिनती कर रहे हैं. व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है.' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद बनर्जी ने जनता तक पहुंचने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत पार्टी के एक हजार नेता अगले 100 दिनों में 10 हजार गांवों की यात्रा करेंगे और जनता की समस्याओं को समझकर उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे.

कार्यक्रम को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इसके लिए बनर्जी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9137091370 और वेबसाइट www.didikebolo.com लांच की है, ताकि वे सीधे पार्टी पदाधिकारियों से रू-ब-रू हो सकें.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की अचानक बढ़ी लोकप्रियता तृणमूल के लिए चिंता का विषय बन गई है. लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी के 18 सांसद निर्वाचित हुए हैं. राज्य में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं.

वाम दलों के 34 वर्ष के शासन को समाप्त करते हुए 2011 में बनर्जी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाई थी.

(एक्स्ट्रा इनपुट- भाषा)

Intro:New Delhi: Being aware of BJP making inroads in West Bengal, Chief Minister and Trinamool Congress (TMC) chief Mamata Banerjee has opted for a new strategy to counter the saffron brigade with Didi Ke Bolo (Tell Didi).


Body:Im other way it is also a policy to counter Narendra Modi's Maan Ki Baat.

"Mamata Banerjee has adopted a new idea Didi Ke Bolo (Tell Didi). We are getting thousands calls every minute from different places. In fact, our leaders have been asked to go to the villages to talk with the people. Thus, we hope we will come back with more strength," said TMC MP Sudip Bandopadhay in an exclusive interview to ETV Bharat on Thursday.

He said that all the leaders of the party have been asked to get involve with the masses.

"It is true, in last general election we were over confident. We need to understand what does people want. But we would definitely come back...Mamata Banerjee is working for the welfare of the people. She has also decided to give 50 percent of her time for the organisation," said Bandopadhay.

Refereeing to the recent Karnataka development, Bandopadhay said that BJP tried to capture West Bengal and Odisha too.

"Till now we can't believe that BJP could get these seats in West Bengal," said Bandopadhay.


Conclusion:He criticised the central government for its style of functioning. "No body in the House are allowed to speak or even raise their voice against the government...these are the bad affects of good majority...," Bandopadhay said.

The TMC MP accused that BJP is trying to run one party system in he House. "Without any proper study that are passing bills. The Government is not allowing anybody to study. In fact, nobody knows what bill will come next," said Bandopadhay.

Referring to Jai Shree Ram chanting, Bandopadhay said, "I don't hesitate to chant Jai Shree Ram."

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.