पुणे: मानवता की एक अनोखी मिसाल पुणे में गणपति विसर्जन के विशाल जुलूस के दौरान देखने को मिली.
दरअसल, पुणे का लक्ष्मी रोड गणेश विसर्जन की भीड़ से अटा पड़ा था. इसी दौरान एक एम्बुलेंस देखते ही भक्तों ने पलक झपकते सड़क खाली कर दी.
विसर्जन के लिए जा रही गणपति की मूर्तियों के बीच एक एम्बुलेंस जाम में फंसता दिखा. एंबुलेंस देख लोगों ने भीड़ के बीचों-बीच एक कॉरिडोर जैसे बना दिया, जिसमें से एम्बुलेंस तेजी से निकल गया.
पढ़ें- DND फ्लाईओवर पर एक घंटे जाम में फंसी रही एम्बुलेंस, ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहे नदारद
यह सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.
बता दें, अब नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अगर कोई एम्बुलेंस या अन्य कोई भी आपातकालीन वाहनों के रास्ते में व्याधान उत्पन्न करता है, तो उसे 10,000 रुपए का अर्थदंड देना पड़ सकता है.
उल्लेखनीय है इसी तरह का वाकया हाल ही में पुरी रथ यात्रा के दौरान देखने को मिली थी, जब भीड़ ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा था. इसे भी खूब सराहा गया.
बता दें, गणेश विसर्जन के साथ दस दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव पर्व का समापन होता है.