मुंबई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घोषणा की है कि वह महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में कड़ी सजा देने वाले अधिनियम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे.
देशमुख ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह घोषणा की है.
पढ़ें : निर्भया के दोषियों को सजा महिला विरोधी अपराधों को रोकने में मील का पत्थर साबित होगी: कांग्रेस
उन्होंने कहा, 'मैंने राज्य के दिशा अधिनियम पर जानकारी मांगने के लिए 20 फरवरी को आंध्र प्रदेश का दौरा करने का फैसला किया है, इस एक्ट ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में तेजी से ट्रैकिंग करने में मदद की है.