ETV Bharat / bharat

बस राजनीति को लेकर सचिन पायलट ने साधा योगी सरकार पर निशाना - पायलट ने साधा योगी सरकार पर निशाना

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक प्रेस काफ्रेंस के दौरान योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष पर यह आरोप लगा रहा है कि वह सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
सचिन पायलट की प्रेस कांफ्रेंस
author img

By

Published : May 22, 2020, 6:40 PM IST

जयपुर : राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इन दिनों बसों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इस पॉलिटिक्स पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा.

पायलट ने कहा कि एक तरफ यूपी सरकार मानवता के लिए किए गए काम में रोड़ा अटका रही है और दूसरा तरफ ऐसे आरोप लगा रहे हैं जैसे यह बसें सरकारी थीं और बसों के पेपर और संख्या पूरी नहीं थी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इन बसों का सरकार से कोई लेना देना नहीं है. यह बसें एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी के कहने पर एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस की ओर से उपलब्ध करवाई गई थी.

सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

सचिन पायलट ने कहा कि लॉकडाउन का जब एक पखवाड़ा निकल गया और मजदूर व श्रमिक सड़कों पर पैदल चलते हुए परेशान हालात में दिखाई दिए, उसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह निर्णय लिया कि श्रमिकों को लाने-ले जाने का खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करेगी.

पायलट ने कहा कि प्रियंका गांधी के इस निर्णय के बाद ही केंद्र सरकार की ओर से हलचल शुरू हुई, लेकिन इससे पहले कोई व्यवस्था केंद्र सरकार ने नहीं की थी.

यही कारण था कि प्रियंका गांधी ने 1000 बसें यूपी सरकार को लोगों को लाने ले जाने के लिए देने का फैसला किया. लेकिन निस्वार्थ भाव से मानवता के लिए किए गए कांग्रेस पार्टी के इस काम को यूपी सरकार ने परमिशन और राजनीति के चलते कई हथकंडे अपनाकर बसों को लौटा दिया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक तो यह देखा जाता था कि किसी प्रदेश में विपक्ष सत्ता पक्ष पर आरोप लगाता है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष पर यह आरोप लगा रहा है कि वह सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें-आंध्र प्रदेश : मास्क मांगने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट सख्त, सीबीआई जांच के दिए आदेश

यूपी की सरकार अगर बड़ा मन रखते हुए इन बसों को स्वीकार करती तो हर कोई उन्हें धन्यवाद करता और यही काम करने का सही तरीका होता. लेकिन इसके विपरीत यूपी सरकार बसों के इंतजाम से तिलमिला गई और बहाने ढूंढ कर हमारे नेताओं पर केस दर्ज किए गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

सचिन पायलट ने कहा कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है, अभी केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

ऐसे में लॉकडाउन के दौरान किए गए सारे काम पर पानी ना फिरे इसके लिए यूपी सरकार को राजनीति से दूर रहना चाहिए.

उन्होंने दोहराया कि जो 1025 बसें यूपी बॉर्डर पर भेजी गई थी उनसे सरकार का कोई लेना देना नहीं है.

जयपुर : राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इन दिनों बसों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इस पॉलिटिक्स पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा.

पायलट ने कहा कि एक तरफ यूपी सरकार मानवता के लिए किए गए काम में रोड़ा अटका रही है और दूसरा तरफ ऐसे आरोप लगा रहे हैं जैसे यह बसें सरकारी थीं और बसों के पेपर और संख्या पूरी नहीं थी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि इन बसों का सरकार से कोई लेना देना नहीं है. यह बसें एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी के कहने पर एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस की ओर से उपलब्ध करवाई गई थी.

सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

सचिन पायलट ने कहा कि लॉकडाउन का जब एक पखवाड़ा निकल गया और मजदूर व श्रमिक सड़कों पर पैदल चलते हुए परेशान हालात में दिखाई दिए, उसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह निर्णय लिया कि श्रमिकों को लाने-ले जाने का खर्च कांग्रेस पार्टी वहन करेगी.

पायलट ने कहा कि प्रियंका गांधी के इस निर्णय के बाद ही केंद्र सरकार की ओर से हलचल शुरू हुई, लेकिन इससे पहले कोई व्यवस्था केंद्र सरकार ने नहीं की थी.

यही कारण था कि प्रियंका गांधी ने 1000 बसें यूपी सरकार को लोगों को लाने ले जाने के लिए देने का फैसला किया. लेकिन निस्वार्थ भाव से मानवता के लिए किए गए कांग्रेस पार्टी के इस काम को यूपी सरकार ने परमिशन और राजनीति के चलते कई हथकंडे अपनाकर बसों को लौटा दिया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक तो यह देखा जाता था कि किसी प्रदेश में विपक्ष सत्ता पक्ष पर आरोप लगाता है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष पर यह आरोप लगा रहा है कि वह सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें-आंध्र प्रदेश : मास्क मांगने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट सख्त, सीबीआई जांच के दिए आदेश

यूपी की सरकार अगर बड़ा मन रखते हुए इन बसों को स्वीकार करती तो हर कोई उन्हें धन्यवाद करता और यही काम करने का सही तरीका होता. लेकिन इसके विपरीत यूपी सरकार बसों के इंतजाम से तिलमिला गई और बहाने ढूंढ कर हमारे नेताओं पर केस दर्ज किए गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया.

सचिन पायलट ने कहा कि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है, अभी केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

ऐसे में लॉकडाउन के दौरान किए गए सारे काम पर पानी ना फिरे इसके लिए यूपी सरकार को राजनीति से दूर रहना चाहिए.

उन्होंने दोहराया कि जो 1025 बसें यूपी बॉर्डर पर भेजी गई थी उनसे सरकार का कोई लेना देना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.