ETV Bharat / bharat

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस : केटी जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी - Demonstrations continue against KT Jaleel

केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस में जलील की कथित संलिप्तता को लेकर प्रदर्शन जारी है. इस मामले को लेकर केटी जलील कांग्रेस, यूडीएफ और भाजपा के निशाने पर हैं और विपक्ष जलील के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन कर रहा है.

Demonstrations continue against KT Jaleel
केटी जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:11 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल छात्र संघ ने मंत्री केटी जलील के इस्तीफे की मांग की है. इस मामले को लेकर केटी जलील कांग्रेस, यूडीएफ और भाजपा के निशाने पर हैं और विपक्ष जलील के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन कर रहा है. केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस में जलील की कथित संलिप्तता को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

इससे पहले शनिवार को इस मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पिछले पांच दिनों से प्रर्दशन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया था. बता दें कि सोना तस्करी मामले में केरल के मंत्री केटी जलील से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो घंटे तक पूछताछ की थी.

केटी जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी

पढ़ें : केरल : विपक्ष का प्रदर्शन, मांगा केटी जलील का इस्तीफा

यह था मामला:

पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आया एक डिप्लोमेटिक (राजनयिक) का सामान पकड़ा था. विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद यूएई वाणिज्य दूतावास के अफसरों की मौजूदगी में जब उसे खोला गया तो उसमें घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों में भरा हुआ 30 किलो सोना मिला.

तिरुवनंतपुरम : केरल छात्र संघ ने मंत्री केटी जलील के इस्तीफे की मांग की है. इस मामले को लेकर केटी जलील कांग्रेस, यूडीएफ और भाजपा के निशाने पर हैं और विपक्ष जलील के विरोध में राज्यभर में प्रदर्शन कर रहा है. केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस में जलील की कथित संलिप्तता को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

इससे पहले शनिवार को इस मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पिछले पांच दिनों से प्रर्दशन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया था. बता दें कि सोना तस्करी मामले में केरल के मंत्री केटी जलील से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो घंटे तक पूछताछ की थी.

केटी जलील के खिलाफ प्रदर्शन जारी

पढ़ें : केरल : विपक्ष का प्रदर्शन, मांगा केटी जलील का इस्तीफा

यह था मामला:

पांच जुलाई को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आया एक डिप्लोमेटिक (राजनयिक) का सामान पकड़ा था. विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद यूएई वाणिज्य दूतावास के अफसरों की मौजूदगी में जब उसे खोला गया तो उसमें घरेलू इस्तेमाल की कई चीजों में भरा हुआ 30 किलो सोना मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.