नई दिल्ली : पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की खबर के बाद एक और ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि वह अब भी किसानों के साथ खड़ी हैं. मैं किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के साथ हूं. ग्रेटा ने कहा कि कोई भी धमकी, नफरत इसे बदल नहीं सकता.
वहीं ग्रेटा पर एफआईआर की खबरों का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है. किसानों आंदोलन के समर्थन को लेकर किए गए ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि 'टूल किट' तैयार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था. ग्रेटा ने अपने एक्टिविज्म के चलते कम उम्र में प्रसिद्धि हासिल की. दुनिया के बड़े मंचों पर वह पर्यावरण को लेकर अपनी बात रखती रही हैं. पर्यावरण को लेकर वो हमेशा अपनी बात को बेबाकी के साथ वैश्विक स्तर पर रखती रही हैं. इन मुद्दों के लिए उन्होंने कई बार सोशल मीडिया के इस्तेमाल भी किया.
किसानों की परेशानी को देखते हुए बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट किया. इसके बाद से भारत में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
पढ़ें: पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने किया किसान आंदोलन का समर्थन
कौन हैं ग्रेटा थनबर्ग?
ग्रेटा थनबर्ग स्वीडन की एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, जिनके पर्यावरण आन्दोलन को अन्तरराष्ट्रीय ख्यति मिली है. स्वीडन की इस किशोरी के आन्दोलनों के फलस्वरूप विश्व के नेता अब जलवायु परिवर्तन पर कार्य करने के लिए विवश हुए हैं. ग्रेटा थनबर्ग का जन्म 3 जनवरी 2003 को हुआ था.