नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंसा में अब तक 712 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था स्थिति सामान्य है.
रंधावा ने आगे बताया कि डीसीपी के ऑफिस में एक स्पेशल डेस्क बना हुआ है, जहां आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. लोगों और मीडिया कर्मियों की मदद से पुलिस को बहुत सारे वीडियो मिले हैं, जिनकी जांच जारी है.
उन्होंने कहा कि पुलिस सभी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं, लोगों को पहचानने के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. काफी लोग अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे आए हैं. एसआईटी और लोको पुलिस काम कर रही है.
रंधावा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अकबरी बेगम हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक नाले से चार लोगों के शव बरामद होने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.