ETV Bharat / bharat

सत्येंद्र जैन ने बताया कोरोना वायरस से निपटने के लिए कितनी तैयार है दिल्ली - राजधानी दिल्ली में कोरोना

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का मामला बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दिल्ली में कैसी है कोरोना की स्थिति इसे लेकर ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से की खास बातचीत.

सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना वायरस (Pandemic Coronavirus) तेजी से फैल रही है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने खास बातचीत की.

1. बतौर स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर आप क्या कहेंगे?

- देखिए, दिल्ली में आज की तारीख में 2156 केस हैं, कल 75 नए केस जुड़े थे और कुल 180 लोग ठीक हुए थे. 47 की मौत हो चुकी है. इस लिहाज से एक्टिव केस 1498 है. जिसमें 27 लोग आईसीयू और पांच लोग वेंटिलेटर पर हैं.

2.प्राइवेट अस्पतालों को लेकर शिकायत आ रही है कि वे कोरोना से जुड़े मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे हैं, या कई शर्त रख रहे हैं?

- कोरोना के लिए केंद्र सरकार ने तीन कैटेगरी तैयार की है.

1. इसमें पहली कैटेगरी A सिप्टोमेटिक है या माइलसिम्टम्स हैं. उन लोगों को कोरोना केयर सेंटर में रखने की जरूरत है.

2. दूसरी कैटेगरी है मोडरेट सिम्टम्स है. इनको डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में रखने की आवश्यकता है.

3. तीसरी कैटेगरी है जो सीरियस सिम्टम्स हैं. उनको डेडिकेटिड हॉस्पिटल में रखने की आवश्यकता है.

वहीं अगर प्राइवेट की बात करें तो दिल्ली में तीन हॉस्पिटल है जो थर्ड कैटेगरी में आते हैं. 90 प्रतिशत लोगों को वहां एडमिट होने की आवश्यकता नहीं है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से तीनों श्रेणियों की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनका फ्री में इलाज करेंगे. चाहे आप जहां के भी हों.

ईटीवी भारत से सत्येंद्र जैन की बातचीत

3. रैपिड टेस्ट राजस्थान पहले ही बंद कर चुका है, आईसीएमआर ने भी मना कर दिया है, दिल्ली सरकार का इस पर क्या स्टैंड रहेगा, क्योंकि आपने केंद्र से मिली 42 हजार किट के अलावा अपनी तरफ से एक लाख किट अलग से मंगाने की बात कही थी.

- सेंट्रल ने जो हमें किट दिया है. उसे हम वेलिडेट कर रहे हैं. दो दिन का टेम्पररी बैन किया है. जहां हमने भी एक लाख किट का ऑर्डर दिया है, वो भी उसी कंपनी की है. अगर केंद्र सरकार उस किट को वेलिडेट करेगी तो उसे हम लेंगे वरना नहीं लेंगे.

4. दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन से पहले आपने मरकज़ का कॉलम हटाया और फिर उसकी जगह पर जोड़े गए स्पेशल ऑपरेशन के कॉलम को भी हटा दिया है. ऐसा क्यों?

- देखिए, मरकज का जो कॉलम है. उसको इसलिए हटा दिया गया है क्योंकि जो भी मरकज के थे उनका टेस्ट करवा दिया गया है. साथ ही पिछले एक सप्ताह से कोई केस आया नहीं है, तो उस कॉलम को खाली रखने का कोई मतलब नहीं बनता है. इसलिए हटा दिया गया है. जिनको स्पेशल ऑपरेशन के तहत मरकज से रेस्क्यू किया गया था तकरीबन 1080 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. अब पिछले एक हफ्ते से कोई केस नहीं मिला है. इसलिए हटा दिया गया है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महामारी कोरोना वायरस (Pandemic Coronavirus) तेजी से फैल रही है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने खास बातचीत की.

1. बतौर स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर आप क्या कहेंगे?

- देखिए, दिल्ली में आज की तारीख में 2156 केस हैं, कल 75 नए केस जुड़े थे और कुल 180 लोग ठीक हुए थे. 47 की मौत हो चुकी है. इस लिहाज से एक्टिव केस 1498 है. जिसमें 27 लोग आईसीयू और पांच लोग वेंटिलेटर पर हैं.

2.प्राइवेट अस्पतालों को लेकर शिकायत आ रही है कि वे कोरोना से जुड़े मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे हैं, या कई शर्त रख रहे हैं?

- कोरोना के लिए केंद्र सरकार ने तीन कैटेगरी तैयार की है.

1. इसमें पहली कैटेगरी A सिप्टोमेटिक है या माइलसिम्टम्स हैं. उन लोगों को कोरोना केयर सेंटर में रखने की जरूरत है.

2. दूसरी कैटेगरी है मोडरेट सिम्टम्स है. इनको डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में रखने की आवश्यकता है.

3. तीसरी कैटेगरी है जो सीरियस सिम्टम्स हैं. उनको डेडिकेटिड हॉस्पिटल में रखने की आवश्यकता है.

वहीं अगर प्राइवेट की बात करें तो दिल्ली में तीन हॉस्पिटल है जो थर्ड कैटेगरी में आते हैं. 90 प्रतिशत लोगों को वहां एडमिट होने की आवश्यकता नहीं है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से तीनों श्रेणियों की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनका फ्री में इलाज करेंगे. चाहे आप जहां के भी हों.

ईटीवी भारत से सत्येंद्र जैन की बातचीत

3. रैपिड टेस्ट राजस्थान पहले ही बंद कर चुका है, आईसीएमआर ने भी मना कर दिया है, दिल्ली सरकार का इस पर क्या स्टैंड रहेगा, क्योंकि आपने केंद्र से मिली 42 हजार किट के अलावा अपनी तरफ से एक लाख किट अलग से मंगाने की बात कही थी.

- सेंट्रल ने जो हमें किट दिया है. उसे हम वेलिडेट कर रहे हैं. दो दिन का टेम्पररी बैन किया है. जहां हमने भी एक लाख किट का ऑर्डर दिया है, वो भी उसी कंपनी की है. अगर केंद्र सरकार उस किट को वेलिडेट करेगी तो उसे हम लेंगे वरना नहीं लेंगे.

4. दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन से पहले आपने मरकज़ का कॉलम हटाया और फिर उसकी जगह पर जोड़े गए स्पेशल ऑपरेशन के कॉलम को भी हटा दिया है. ऐसा क्यों?

- देखिए, मरकज का जो कॉलम है. उसको इसलिए हटा दिया गया है क्योंकि जो भी मरकज के थे उनका टेस्ट करवा दिया गया है. साथ ही पिछले एक सप्ताह से कोई केस आया नहीं है, तो उस कॉलम को खाली रखने का कोई मतलब नहीं बनता है. इसलिए हटा दिया गया है. जिनको स्पेशल ऑपरेशन के तहत मरकज से रेस्क्यू किया गया था तकरीबन 1080 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. अब पिछले एक हफ्ते से कोई केस नहीं मिला है. इसलिए हटा दिया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.