ETV Bharat / bharat

रामभक्ति में डूबे मनोज तिवारी, ईटीवी भारत से बातचीत में गाया भजन व सोहर - भाजपा सांसद मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज पूरी तरह से राम की भक्ति में डूबे नजर आए. उन्होंने आज अपने आवास को सजाया संवारा है और भक्ति भजन में डूबे हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत ने मनोज तिवारी से खास बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

Manoj tiwari sing song on Ram Mandir Bhumi Pujan
रामभक्ति में डूबे मनोज तिवारी
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:55 PM IST

नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भूमि पूजन के बाद राम मंदिर का शिलान्यास किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास को ही अयोध्या मय कर दिया है. आज मनोज तिवारी का गीत गायन वाला रूप भी रामभक्ति के साथ सामने आया. ईटीवी भारत से बातचीत में मनोज तिवारी ने राम भजन और सोहर भी गाकर सुनाया.

मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में भजन से लेकर सोहर गाया

'...उसी अयोध्या जाना है'
मनोज तिवारी ने राम मंदिर के शिलान्यास से जुड़ा एक गीत लिखा है, जिसके बोल हैं- उसी अयोध्या जाना है. ये पूछने पर कि क्या आज अयोध्या में न रहने की कसक है. इस पर मनोज तिवारी का कहना था कि वो तो है ही, लेकिन इसी गीत में मैंने लिखा है. 'शिलान्यास के बाद हमें फिर उसी अयोध्या जाना है.' उन्होंने कहा कि यह उन सबके लिए है जो कोरोना की इस महामारी के कारण आज अयोध्या नहीं जा सके हैं.

'मोदी युग की देन'
इस मौके पर मनोज तिवारी ने बिना नाम लिए कुछ विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा और राम मंदिर शिलान्यास को मोदी युग से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आज का राम मंदिर शिलान्यास मोदी युग की ही देन है. राम जन्मस्थान को लेकर तुलसीदास की रची गई चौपाई, को भी मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में पेश किया और उसे आज के दिन से जोड़ा.

'राम जन्म का सोहर'
आज के इस मौके पर पूजन वंदना के लिए मनोज तिवारी ने सरयू की मिट्टी और रामेश्वरम का पत्थर भी मंगाया. भगवान राम के व्यक्तित्व की एक पहचान पूर्वांचली संस्कृति से भी जुड़ती है और ऐसे मौकों पर सोहर की खास परम्परा रही है. मनोज तिवारी ने भोजपुरी में भगवान राम के जन्म से जुड़ा सोहर भी सुनाया. साथ ही कहा कि आज हमारी दादी, चाची सब सोहर गा रहीं होंगी.

नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भूमि पूजन के बाद राम मंदिर का शिलान्यास किया. इस ऐतिहासिक अवसर पर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास को ही अयोध्या मय कर दिया है. आज मनोज तिवारी का गीत गायन वाला रूप भी रामभक्ति के साथ सामने आया. ईटीवी भारत से बातचीत में मनोज तिवारी ने राम भजन और सोहर भी गाकर सुनाया.

मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में भजन से लेकर सोहर गाया

'...उसी अयोध्या जाना है'
मनोज तिवारी ने राम मंदिर के शिलान्यास से जुड़ा एक गीत लिखा है, जिसके बोल हैं- उसी अयोध्या जाना है. ये पूछने पर कि क्या आज अयोध्या में न रहने की कसक है. इस पर मनोज तिवारी का कहना था कि वो तो है ही, लेकिन इसी गीत में मैंने लिखा है. 'शिलान्यास के बाद हमें फिर उसी अयोध्या जाना है.' उन्होंने कहा कि यह उन सबके लिए है जो कोरोना की इस महामारी के कारण आज अयोध्या नहीं जा सके हैं.

'मोदी युग की देन'
इस मौके पर मनोज तिवारी ने बिना नाम लिए कुछ विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा और राम मंदिर शिलान्यास को मोदी युग से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आज का राम मंदिर शिलान्यास मोदी युग की ही देन है. राम जन्मस्थान को लेकर तुलसीदास की रची गई चौपाई, को भी मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में पेश किया और उसे आज के दिन से जोड़ा.

'राम जन्म का सोहर'
आज के इस मौके पर पूजन वंदना के लिए मनोज तिवारी ने सरयू की मिट्टी और रामेश्वरम का पत्थर भी मंगाया. भगवान राम के व्यक्तित्व की एक पहचान पूर्वांचली संस्कृति से भी जुड़ती है और ऐसे मौकों पर सोहर की खास परम्परा रही है. मनोज तिवारी ने भोजपुरी में भगवान राम के जन्म से जुड़ा सोहर भी सुनाया. साथ ही कहा कि आज हमारी दादी, चाची सब सोहर गा रहीं होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.