नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा. यह दल स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात कर प्रदेश में विकास की गति बढ़ाने के लिए एक रोड मैप तैयार करेगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी.
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल है, उसी तरह का माहौल कश्मीर का है. आज हर इंसान चाहता है कि वह विकास की डोर के साथ बंधे.
उन्होंने कहा कि लद्दाख, लेह और कारगिल जैसे इलाके विकास से महरूम रहे हैं. आज अनुच्छेद 370 हटने के बाद लोगों में विश्वास जागा है कि वह 70 साल से नजर अंदाज किए गए हैं लेकिन अब उनका विकास होगा.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कश्मीर के दौरे पर जाएगा और वहां विकास की गति कैसे बढ़ाई जाए, इस पर एक रोड मैप तैयार करेगा. इस दल में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सेक्रेटरी और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
नकवी ने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों और जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के बीच चार बैठकें की जाएंगी. उसके अलावा बुधवार को केंद्रीय प्रतिनिधि दल वहां के स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा.
पढ़ें- आज जो कश्मीरियों के साथ हो रहा है, वह कल हमारे साथ भी होगा : अखिलेश
वहीं, लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने और जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद वहां विकास के कार्यों में तेजी आएगी. उन्होंने अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जम्मू कश्मीर में भेजे जा रहे प्रतिनिधि मंडल के फैसले की सरहाना की.
इसके अलावा भाजपा में शामिल हुए पीडीपी नेता इनायत अली ने बताया कि आज वह अन्य पीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा लद्दाख और कारगिल में पूरी तरह से शांति है.