नई दिल्ली: सोमवार को चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव प्रक्षेपण देखा. प्रक्षेपण के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए देश वासियों को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ISRO प्रमुख के सीवान को चंद्रयान 2 बधाई देते हुए कहा कि ' आपको और ISRO की पूरी टीम को चंद्रयान2 की सफलता के लिए बधाई. यह सफल प्रक्षेपण देशवासियों के लिए गर्व की बात है.'
उन्होंने आगे कहा कि पिछले सप्ताह तकनीकी खराबी के कारण चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया था. लेकिन उसके बाद एक हफ्ते के भीतर ISRO की टीम ने उस खराबी का पता लगाकर उसे हल किया. इसके लिए ISRO की टीम विशेष बधाई की हकदार है.
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण हमारे वैज्ञानिकों और 130 करोड़ भारतीयों के विज्ञान के नए स्तरों को निर्धारित करने के संकल्प को दर्शाता है.
यह विशेष क्षण हमारे इमारे महान इतिहास में लिखे जाएंगे.
आज हर भारतीय को गर्व होगा ! भारत दिल में है, भारत रूह में है!
हर भारतीय को जानकर खुशी होगी कि चंद्रयान2 पूरी तरह स्वदेशी अभियान है.
यह चंद्रमा की सुदूर संवेदन के लिए एक उपग्रह होगा और चंद्र सतह के विश्लेषण के लिए लैंडर-रोवर मॉड्यूल भी होगा.
उन्होंने कहा कि चंद्रयान 2 अनोखा है क्योंकि यह चंद्र क्षेत्र के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र पर अध्ययनों का पता लगाएगा और प्रदर्शन करेगा, जो किसी भी पिछले मिशन द्वारा नहीं खोजा और न उसका नमूना दिया.
यह मिशन चंद्रमा के बारे में नया ज्ञान प्रदान करेगा.
पढ़ें- चंद्रयान-2: जानें मिशन से जुड़ी खासियत
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि चंद्रयान 2 जैसे प्रयास हमारे उज्ज्वल युवाओं को विज्ञान, उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान और नए विचारों की ओर प्रोत्साहित करेंगे.
चंद्रयान के लिए धन्यवाद, इससे भारत के चंद्र कार्यक्रम को पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा. चंद्रमा के बारे में हमारा मौजूदा ज्ञान काफी बढ़ाया जाएगा.