ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : मुंबई में मुर्दाघर भरने से खुले स्थान में रखे जा रहे शव - dead bodies left in hospital corridor

कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई में कोरोना से प्रतिदिन 30 से 40 मौंते हो रही हैं. इसका असर मुंबई के केईएम मुर्दाघर में भी देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

https://editlite.s3.ap-south-1.amazonaws.com/10:43_mh-mum-01-kem-dead-body-7205149_26052020103354_2605f_1590469434_1107.jpg
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:57 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई में कोरोना से प्रतिदिन 30 से 40 मौंते हो रही हैं. इसका असर मुंबई के केईएम मुर्दाघर में भी देखने को मिल रहा है.

केईएम मोर्चरी में शवों को रखने की क्षमता लगभग खत्म हो गई है. इसके कारण अब शवों को खुले स्थान में रखा जा रहा है. केईएम मुर्दाघर में 27 शवों को रखने की क्षमता है.

rawhttps://editlite.s3.ap-south-1.amazonaws.com/10:43_mh-mum-01-kem-dead-body-7205149_26052020103354_2605f_1590469434_1107.jpg
ताजा तस्वीर

मुंबई नगर निगम के सायन और केईएम अस्पतालों में कोरोना से मरने वाले शवों के बगल में इलाज किए जा रहे रोगियों का वीडियो वायरल हुआ.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका प्रशासन ने सभी अस्पतालों को कोरोना से मरे शवों के लिए अलग से व्यवस्था करने का आदेश दिया है.

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई में कोरोना से प्रतिदिन 30 से 40 मौंते हो रही हैं. इसका असर मुंबई के केईएम मुर्दाघर में भी देखने को मिल रहा है.

केईएम मोर्चरी में शवों को रखने की क्षमता लगभग खत्म हो गई है. इसके कारण अब शवों को खुले स्थान में रखा जा रहा है. केईएम मुर्दाघर में 27 शवों को रखने की क्षमता है.

rawhttps://editlite.s3.ap-south-1.amazonaws.com/10:43_mh-mum-01-kem-dead-body-7205149_26052020103354_2605f_1590469434_1107.jpg
ताजा तस्वीर

मुंबई नगर निगम के सायन और केईएम अस्पतालों में कोरोना से मरने वाले शवों के बगल में इलाज किए जा रहे रोगियों का वीडियो वायरल हुआ.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका प्रशासन ने सभी अस्पतालों को कोरोना से मरे शवों के लिए अलग से व्यवस्था करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.