मुंबई : कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई में कोरोना से प्रतिदिन 30 से 40 मौंते हो रही हैं. इसका असर मुंबई के केईएम मुर्दाघर में भी देखने को मिल रहा है.
केईएम मोर्चरी में शवों को रखने की क्षमता लगभग खत्म हो गई है. इसके कारण अब शवों को खुले स्थान में रखा जा रहा है. केईएम मुर्दाघर में 27 शवों को रखने की क्षमता है.
मुंबई नगर निगम के सायन और केईएम अस्पतालों में कोरोना से मरने वाले शवों के बगल में इलाज किए जा रहे रोगियों का वीडियो वायरल हुआ.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका प्रशासन ने सभी अस्पतालों को कोरोना से मरे शवों के लिए अलग से व्यवस्था करने का आदेश दिया है.