ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ पुलिस ने जारी की 405 नक्सलियों की सूची, गिरीरेड्डी पर 25 लाख का इनाम - दंतेवाड़ा न्यूज

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दरभा डिविजनल कमेटी में सक्रिय 405 नक्सलियों की सूची जारी की है. इस सूची में स्थानीय नक्सलियों के साथ ही बाहरी नक्सली भी शामिल हैं.

पुलिस ने जारी की 405 नक्सलियों की सूची
पुलिस ने जारी की 405 नक्सलियों की सूची
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:19 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दरभा डिविजनल कमेटी में सक्रिय 405 नक्सलियों की सूची जारी की है. इस सूची में स्थानीय नक्सलियों के साथ ही बाहरी नक्सली भी शामिल हैं. यह पहला मौका है जब एक साथ 405 नक्सलियों की सूची इनाम और पद सहित जारी हुई है. दरभा डिविजनल कमेटी के अंतर्गत, मलांगिर एरिया कमेटी, कटेकल्याण एरिया कमेटी और कांगेर वेल्ली एरिया कमेटी शामिल हैं.

जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों की सूची जारी कर सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का बैनर और पोस्टर को चस्पा किया जा रहा है. सभी ग्रामीणों और नक्सलियों से अपील कर रहे हैं कि समाज की मुख्यधारा से जुड़कर पुनर्वास नीति का लाभ उठाये.

दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान छेड़ा है. जिसका नाम लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान दिया गया है. इस अभियान से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. अभी तक 70 से ज्यादा नक्सलियों ने लाल आतंक को अलविदा कह दिया है. इसी अभियान के तहत इस सूची को भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चस्पा किया जाता है.

गिरीरेड्डी पर 25 लाख का इनाम
गिरीरेड्डी पर 25 लाख का इनाम

पढ़ें-नारायणपुर: CAF कैंप पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद

वहीं नक्सली दंतेवाड़ा पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए हुए हैं. 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत नक्सलियों को मूल धारा से जोड़ने की पहल की जा रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

सूची
सूची

नक्सलियों पर इतना इनाम-

  • 25 लाख का 1 इनामी नक्सली
  • 10 लाख के 2 इनामी नक्सली
  • 8 लाख के 6 इनामी नक्सली
  • 5 लाख के 31 इनामी नक्सली
  • 3 लाख के 9 इनामी नक्सली
  • 2 लाख के 25 इनामी नक्सली
  • 1 लाख के 331 इनामी नक्सली शामिल हैं

गिरीरेड्डी पवनडा रेड्डी उर्फ श्याम पर सर्वाधिक 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जो पूरे दरभा डिवीजन का हेड है. गिरीरेड्डी पवनडा वारंगल का रहने वाला है.बारसा सुक्का उर्फ देवा और हेमला हुंगा पर 10 लाख का इनाम रखा गया है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दरभा डिविजनल कमेटी में सक्रिय 405 नक्सलियों की सूची जारी की है. इस सूची में स्थानीय नक्सलियों के साथ ही बाहरी नक्सली भी शामिल हैं. यह पहला मौका है जब एक साथ 405 नक्सलियों की सूची इनाम और पद सहित जारी हुई है. दरभा डिविजनल कमेटी के अंतर्गत, मलांगिर एरिया कमेटी, कटेकल्याण एरिया कमेटी और कांगेर वेल्ली एरिया कमेटी शामिल हैं.

जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों की सूची जारी कर सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का बैनर और पोस्टर को चस्पा किया जा रहा है. सभी ग्रामीणों और नक्सलियों से अपील कर रहे हैं कि समाज की मुख्यधारा से जुड़कर पुनर्वास नीति का लाभ उठाये.

दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक अभियान छेड़ा है. जिसका नाम लोन वर्राटू (घर वापस आइये) अभियान दिया गया है. इस अभियान से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. अभी तक 70 से ज्यादा नक्सलियों ने लाल आतंक को अलविदा कह दिया है. इसी अभियान के तहत इस सूची को भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चस्पा किया जाता है.

गिरीरेड्डी पर 25 लाख का इनाम
गिरीरेड्डी पर 25 लाख का इनाम

पढ़ें-नारायणपुर: CAF कैंप पर नक्सली हमला, एक जवान शहीद

वहीं नक्सली दंतेवाड़ा पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए हुए हैं. 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत नक्सलियों को मूल धारा से जोड़ने की पहल की जा रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं.

सूची
सूची

नक्सलियों पर इतना इनाम-

  • 25 लाख का 1 इनामी नक्सली
  • 10 लाख के 2 इनामी नक्सली
  • 8 लाख के 6 इनामी नक्सली
  • 5 लाख के 31 इनामी नक्सली
  • 3 लाख के 9 इनामी नक्सली
  • 2 लाख के 25 इनामी नक्सली
  • 1 लाख के 331 इनामी नक्सली शामिल हैं

गिरीरेड्डी पवनडा रेड्डी उर्फ श्याम पर सर्वाधिक 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जो पूरे दरभा डिवीजन का हेड है. गिरीरेड्डी पवनडा वारंगल का रहने वाला है.बारसा सुक्का उर्फ देवा और हेमला हुंगा पर 10 लाख का इनाम रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.