ETV Bharat / bharat

मुंबई के डांस बार पर छापा, 14 ग्राहकों सहित 22 गिरफ्तार - Mumbai news

मुंबई पुलिस के मादक निरोधी प्रकोष्ठ ने उपगरीय क्षेत्र मलाड के एक डांस बार में छापा मारा. इस छापेमारी में 14 ग्राहकों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरा विवरण....

मुंबई के डांस बार पर छापा
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:35 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस के मादक निरोधी प्रकोष्ठ ने उपगरीय क्षेत्र मलाड के एक डांस बार में शनिवार को छापा मारकर 14 ग्राहकों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि मलाड पूर्व के पोद्दार रोड स्थित काका बार एवं रेस्तरां में पुलिस के कथित खबरी अकसर जाते थे, जब शनिवार तड़के बार पर छापेमारी की गई, तब 10 बार बालाएं डांस रही थीं.

मादक पदार्थ निरोधी के उपायुक्त शिवदीप लांडे ने कहा, 'कथित पुलिस खबरियों के आने की वजह से बार को संदिग्ध तत्वों के लिए सुरक्षित माना जाता था, चूंकि बार को खबरियों के अड्डे के रूप में जाना जाता था, इसलिए बार संचालकों का मानना था कि पुलिस के छापे वहां नहीं पड़ेंगे.'

पढ़ें : तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल

लांडे ने कहा, 'हमें वहां नियमों की अवहेलना की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई. 14 ग्राहकों सहित कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 10 पीड़ितों को बचाया गया है. गिरफ्तार लोगों में प्रबंधक, वेटर, सुपरवाइजर, कैशियर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 93,930 रुपये नकद जब्त किये गये हैं.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, महाराष्ट्र के होटलों में अश्लील नृत्य निषेध कानून की धाराओं और महिला गरिमा कानून-2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई : मुंबई पुलिस के मादक निरोधी प्रकोष्ठ ने उपगरीय क्षेत्र मलाड के एक डांस बार में शनिवार को छापा मारकर 14 ग्राहकों सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि मलाड पूर्व के पोद्दार रोड स्थित काका बार एवं रेस्तरां में पुलिस के कथित खबरी अकसर जाते थे, जब शनिवार तड़के बार पर छापेमारी की गई, तब 10 बार बालाएं डांस रही थीं.

मादक पदार्थ निरोधी के उपायुक्त शिवदीप लांडे ने कहा, 'कथित पुलिस खबरियों के आने की वजह से बार को संदिग्ध तत्वों के लिए सुरक्षित माना जाता था, चूंकि बार को खबरियों के अड्डे के रूप में जाना जाता था, इसलिए बार संचालकों का मानना था कि पुलिस के छापे वहां नहीं पड़ेंगे.'

पढ़ें : तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल

लांडे ने कहा, 'हमें वहां नियमों की अवहेलना की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई. 14 ग्राहकों सहित कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 10 पीड़ितों को बचाया गया है. गिरफ्तार लोगों में प्रबंधक, वेटर, सुपरवाइजर, कैशियर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 93,930 रुपये नकद जब्त किये गये हैं.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, महाराष्ट्र के होटलों में अश्लील नृत्य निषेध कानून की धाराओं और महिला गरिमा कानून-2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES10
MH-DANCE BAR RAID
Mumbai: Dance bar patronised by 'informers' raided, 22 held
         Mumbai, Nov 2 (PTI) The Mumbai Police's Anti Narcotics
Cell (ANC) on Saturday raided a dance bar in suburban Malad
and arrested 22 persons, including 14 customers, an official
said.
         Kaka Bar and Restaurant, known to be frequented by
so-called police informers, on Poddar Road in Malad East was
raided in the early hours of Saturday and 10 bar girls were
seen performing on a makeshift dance floor, the official said.
         "The bar is notorious for being a safe house for shady
elements who claim to be police informers. Since the bar was
known as 'khabri adda', there used to be a thinking (among
patrons) that it would not be raided by police," said ANC
Deputy Commissioner Shivdeep Lande.
         "We got a tip-off on violations of norms there after
which we raided the place. At least 22 persons, including 14
customers, were arrested and 10 victims were rescued. The
arrested include stewards, waiters, supervisor, cashier and
manager," Lande informed, adding that Rs 93,930 cash was
seized.
         An offence under section 294, 114, 34 of the IPC, 3,8
(1) (2)(4) of Maharashtra Prohibition of Obscene Dance in
Hotels, Restaurants and Bar Rooms and Protection of Dignity of
Women Act 2016 and section 131 of MP Act has been registered,
he said. PTI DC
BNM
BNM
11021732
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.