धर्मशाला : तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने नैंसी पेलोसी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं
पेलोसी को लिखे पत्र में लामा ने कहा, 'मुझे कोई संदेह नहीं है कि सदन की अध्यक्ष के रूप में, आप अमेरिका के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी. साथ ही अधिक शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण विश्व को आकार देने में भी मदद करती रहेंगी.'
उन्होंने कहा, 'मैं... तिब्बती लोगों के प्रति आपके दृढ़ और मौजूदा समर्थन को लेकर गहरा सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहता हूं.'
यह भी पढ़ें: नैंसी पेलोसी एक बार फिर चुनी गईं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर
'सेंट्रल तिब्बन एडमिनिस्ट्रेशन' (सीटीए) के प्रमुख लोबसांग सानगे ने भी पेलोसी को बधाई दी. अपने बधाई पत्र में उन्होंने कहा, 'आप एक निडर नेता के रूप में जानी जाती हैं, जिन्होंने हमेशा चुनौतियों के बावजूद अच्छे प्रयास किए.'
सानगे ने चीनी सरकार द्वारा तिब्बत समेत अन्य स्थानों पर किए जा रहे मानवाधिकार हनन और अन्याय के खिलाफ शक्तिशाली आवाज बनने को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया.