ETV Bharat / bharat

लोगों को कोरोना से जंग में एकजुट होना चाहिए : दलाई लामा - dalai lama appeals unity against corona

आज पूरी दुनियां कोरोना वायरस से जूझ रही है इस समय बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने इस महामारी का सामना करने के लिए पूरी दुनियां के लोगों से एक साथ आने की अपील की है.

ETV BHARAT
दलाई लामा
author img

By

Published : May 3, 2020, 2:30 PM IST

धर्मशाला : एक तरफ पूरी दुनिया के कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है, वहीं इस बीच दलाई लामा ने कहा कि लोगों को इस संकट से पैदा हुई चुनौतियों से वैश्विक रूप से निपटने के लिए मिलकर काम करने के लिए एक जुट होना चाहिए.

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता ने यह भी कहा कि इस विषाणु के फैलने से बाधित हुई अर्थव्यवस्था सरकारों के सामने बड़ी चुनौती है. और यह लोगों के जीवनयापन की क्षमता को कमजोर बना रही है.

यहां दलाई लामा के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह संकट और इसके नतीजे एक चेतावनी है कि इससे वैश्विक रूप से निपटने के लिए हम एक साथ मिलकर आगे आकर ही अभूतपूर्व परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. मैं प्रार्थना करता हूं कि हम सभी एकजुटता के आह्वान को स्वीकार करें.

ओडिशा के प्रवासी मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

लामा ने कहा कि ‘संकट के समय में हम अपने स्वास्थ्य पर खतरे तथा बीमारी से जान गंवाने वाले परिवार एवं दोस्तों के लिए दुख का सामना कर रहे हैं. आर्थिक नुकसान सरकारों के सामने बड़ी चुनौती है और यह कई लोगों के जीवनयापन की क्षमता को कमतर कर रही है.

गौरतलब है कि कोविड-19 से दुनियाभर में अब तक 2,35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

धर्मशाला : एक तरफ पूरी दुनिया के कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है, वहीं इस बीच दलाई लामा ने कहा कि लोगों को इस संकट से पैदा हुई चुनौतियों से वैश्विक रूप से निपटने के लिए मिलकर काम करने के लिए एक जुट होना चाहिए.

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता ने यह भी कहा कि इस विषाणु के फैलने से बाधित हुई अर्थव्यवस्था सरकारों के सामने बड़ी चुनौती है. और यह लोगों के जीवनयापन की क्षमता को कमजोर बना रही है.

यहां दलाई लामा के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह संकट और इसके नतीजे एक चेतावनी है कि इससे वैश्विक रूप से निपटने के लिए हम एक साथ मिलकर आगे आकर ही अभूतपूर्व परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. मैं प्रार्थना करता हूं कि हम सभी एकजुटता के आह्वान को स्वीकार करें.

ओडिशा के प्रवासी मजदूरों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

लामा ने कहा कि ‘संकट के समय में हम अपने स्वास्थ्य पर खतरे तथा बीमारी से जान गंवाने वाले परिवार एवं दोस्तों के लिए दुख का सामना कर रहे हैं. आर्थिक नुकसान सरकारों के सामने बड़ी चुनौती है और यह कई लोगों के जीवनयापन की क्षमता को कमतर कर रही है.

गौरतलब है कि कोविड-19 से दुनियाभर में अब तक 2,35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.