ETV Bharat / bharat

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

पूरी दुनिया में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले धर्मगुरु दलाई लामा अस्पताल में भर्ती हैं. खबर है कि वह अगले 2-3 दिन अस्पताल में ही रहेंगे.

धर्मगुरु दलाई लामा.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:24 AM IST

नई दिल्ली : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. चेस्ट इन्फेक्शन के चलते भर्ती हुए दलाई लामा की तबीयत अब स्थिर है. उनके प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बौध्द धर्मगुरु दलाई लामा का वीडियो.

प्रवक्ता तेनजिन टकला ने कहा कि 83 वर्षीय तिब्बती आध्यात्मिक गुरु चिकित्सा के तहत अगले दो से तीन दिन अस्पताल में बिताएंगे.

तेनजिन ने बताया कि मंगलवार को तबियत बिगड़ने के चलते दलाई लामा को धर्मशाला से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि दलाई लामा अक्सर दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार कराने आते रहे हैं.

बता दें कि दलाई लामा ने 1959 में भारत में शरण ली थी. तभी से उत्तर भारतीय पहाड़ी शहर उनका मुख्यालय रहा है.

उन्होंने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में शिक्षकों और छात्रों के एक सम्मेलन को संबोधित किया. चीन के साथ तिब्बत के भविष्य से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि वह तिब्बत के लिए स्वतंत्रता नहीं मांग रहे हैं, लेकिन पारस्परिक रूप से स्वीकार्य शर्तों के तहत चीन के साथ 'पुनर्मिलन' के पक्ष में है.

दलाई लामा ने कहा कि 'मूल रूप से हमारा पक्ष खुला है. वास्तव में कभी-कभी मैं आमतौर पर लोगों को बताता हूं कि मैं विभाजनवादी नहीं हूं, लेकिन चीनी सरकार मुझे विभाजनवादी मानती है. इसलिए चीन को लगता है कि मैं आजादी के लिए लड़ रहा हूं.' हालांकि, उन्होंने दोहराया कि वह चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता के इच्छुक नहीं हैं.

अगले दलाई लामा को लेकर चीन के रुख पर पूछे गए सवाल पर तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु ने कहा कि अगर मैं और 10-15 वर्षों तक जीवित रहा तब चीन में राजनीतिक स्थिति जरूर बदलेगी, लेकिन अगर अगले कुछ सालों में मेरी मृत्यु हो गई तो चीनी सरकार अवश्य यह दिखाएगी कि पुनर्जन्म चीन में हुआ.

नई दिल्ली : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. चेस्ट इन्फेक्शन के चलते भर्ती हुए दलाई लामा की तबीयत अब स्थिर है. उनके प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बौध्द धर्मगुरु दलाई लामा का वीडियो.

प्रवक्ता तेनजिन टकला ने कहा कि 83 वर्षीय तिब्बती आध्यात्मिक गुरु चिकित्सा के तहत अगले दो से तीन दिन अस्पताल में बिताएंगे.

तेनजिन ने बताया कि मंगलवार को तबियत बिगड़ने के चलते दलाई लामा को धर्मशाला से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि दलाई लामा अक्सर दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार कराने आते रहे हैं.

बता दें कि दलाई लामा ने 1959 में भारत में शरण ली थी. तभी से उत्तर भारतीय पहाड़ी शहर उनका मुख्यालय रहा है.

उन्होंने पिछले सप्ताह नई दिल्ली में शिक्षकों और छात्रों के एक सम्मेलन को संबोधित किया. चीन के साथ तिब्बत के भविष्य से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि वह तिब्बत के लिए स्वतंत्रता नहीं मांग रहे हैं, लेकिन पारस्परिक रूप से स्वीकार्य शर्तों के तहत चीन के साथ 'पुनर्मिलन' के पक्ष में है.

दलाई लामा ने कहा कि 'मूल रूप से हमारा पक्ष खुला है. वास्तव में कभी-कभी मैं आमतौर पर लोगों को बताता हूं कि मैं विभाजनवादी नहीं हूं, लेकिन चीनी सरकार मुझे विभाजनवादी मानती है. इसलिए चीन को लगता है कि मैं आजादी के लिए लड़ रहा हूं.' हालांकि, उन्होंने दोहराया कि वह चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता के इच्छुक नहीं हैं.

अगले दलाई लामा को लेकर चीन के रुख पर पूछे गए सवाल पर तिब्बत के आध्यात्मिक धर्मगुरु ने कहा कि अगर मैं और 10-15 वर्षों तक जीवित रहा तब चीन में राजनीतिक स्थिति जरूर बदलेगी, लेकिन अगर अगले कुछ सालों में मेरी मृत्यु हो गई तो चीनी सरकार अवश्य यह दिखाएगी कि पुनर्जन्म चीन में हुआ.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
ARCHIVE: New Delhi – 4 April 2019
1. The Dalai Lama arriving at a news conference ahead of launching a global educational program for Social, Emotional and Ethical Learning
2. Man watching Dalai Lama
3. Various of Dalai Lama wearing microphone
4. Audience seated
5. Dalai Lama speaking
6. SOUNDBITE (English) Dalai Lama, Tibetan Spiritual Leader:
"Basically our side open. Actually sometimes I usually telling people that I'm not splittist, but Chinese government consider me splittist. So Chinese promoting me fight for independence. We are not seeking independence."
7. Wide of Dalai Lama
8. SOUNDBITE (English) Dalai Lama, Tibetan Spiritual Leader:
"Whether I can live, How long I can live? And suppose if I live another 15 years or 10, 15 years then I think political situation in China will change. If I die next year, then of course the Chinese government seriously show reincarnation must born in China. So my reincarnation, whether my sort of rebirth not necessarily one particular place. My belief is so long space remain, so long certain beings' suffering remain. I will remain."
9. Woman using phone to film Dalai Lama
10. Various of Dalai Lama meeting audience members
STORYLINE:
The Dalai Lama has been hospitalised in the Indian capital with a chest infection and is feeling better, his spokesman said Wednesday.
The 83-year-old Tibetan spiritual leader is under medication and likely to spend a day or two in the hospital, spokesman Tenzin Taklha said.
The Dalai Lama flew from Dharmsala for consultations with doctors in the capital and was hospitalised on Tuesday.
The north Indian hill town has been his headquarters since he fled Tibet in 1959 following a failed uprising against Chinese rule.
Takhla said the Dalai Lama was feeling much better now.
He usually spends several months a year traveling the world to teach Buddhism and highlight the Tibetans' struggle for greater freedom in China.
He addressed a conference of educators and students in New Delhi last week.
Answering a question related to Tibet's future with China, he reiterated that he is not seeking independence for Tibet, but would prefer a "reunion" with China under mutually acceptable terms.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.