ETV Bharat / bharat

डल झील सफाई शुरू, एक हजार मजदूरों को मिला रोजगार - Cleaning of Dal Lake

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील की सफाई की शुरुआत की गई है. कोरोना संकट के बीच एक हजार मजदूरों को डल झील की सफाई करने का काम मिला है.

Dal Lake in Srinagar
डल झील सफाई मिशन
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:19 PM IST

श्रीनगर : कोरोना काल के बीच श्रीनगर में झीलों और जलमार्ग विकास प्राधिकरण ने डल झील की सफाई की शुरुआत की है. डल झील की सफाई मैनुअल हो रही है.

डल झील की सफाई में मशीनों का उपयोग करके कई ड्राइव के बाद झीलों और जलमार्ग विकास प्राधिकरण ने झील के भीतर लिली पैड को साफ करने के लिए मजदूरों को रोजगार दिया है. डल झील की सफाई कार्यक्रम से सैकड़ों निवासियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है.

डल झील सफाई मिशन

पढ़े: महाराष्ट्र : लोनार झील का पानी हुआ गुलाबी, विशेषज्ञ हैरान

सफाई का उद्देश्य लिली पैड, क्रीपर्स, शैवाल, पानी के पौधों और जल शरीर में मौजूद अन्य अपशिष्ट पदार्थों जैसे घास को साफ करना है.

एलएडब्ल्यूडीए के अधिकारी शब्बीर हुसैन ने बताया कि एक हजार मजदूरों को काम पर लगाया गया. मजदूर घास को जड़ से निकाल लेते हैं, जबकि मशीनें केवल ऊपरी परत को काट सकती हैं.

श्रीनगर : कोरोना काल के बीच श्रीनगर में झीलों और जलमार्ग विकास प्राधिकरण ने डल झील की सफाई की शुरुआत की है. डल झील की सफाई मैनुअल हो रही है.

डल झील की सफाई में मशीनों का उपयोग करके कई ड्राइव के बाद झीलों और जलमार्ग विकास प्राधिकरण ने झील के भीतर लिली पैड को साफ करने के लिए मजदूरों को रोजगार दिया है. डल झील की सफाई कार्यक्रम से सैकड़ों निवासियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है.

डल झील सफाई मिशन

पढ़े: महाराष्ट्र : लोनार झील का पानी हुआ गुलाबी, विशेषज्ञ हैरान

सफाई का उद्देश्य लिली पैड, क्रीपर्स, शैवाल, पानी के पौधों और जल शरीर में मौजूद अन्य अपशिष्ट पदार्थों जैसे घास को साफ करना है.

एलएडब्ल्यूडीए के अधिकारी शब्बीर हुसैन ने बताया कि एक हजार मजदूरों को काम पर लगाया गया. मजदूर घास को जड़ से निकाल लेते हैं, जबकि मशीनें केवल ऊपरी परत को काट सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.