ETV Bharat / bharat

अम्फान की दस्तक : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कुछ जगहों पर बारिश शुरू

author img

By

Published : May 19, 2020, 11:44 AM IST

Updated : May 19, 2020, 9:30 PM IST

etv bharat
चक्रवात अम्फान

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

20:57 May 19

ओडिशा के केंद्रापाड़ा में पदस्थापित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अम्फान को लेकर दी जानकारी

ओडिशा के केंद्रापाड़ा में पदस्थापित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अम्फान को लेकर दी जानकारी

20:36 May 19

अम्फान को लेकर ओडिशा में केंद्रापाड़ा के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

अम्फान को लेकर ओडिशा में केंद्रापाड़ा के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

18:35 May 19

साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश.

तीन लाख लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया : ममता

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान चक्रवात के मद्देनजर लगभग तीन लाख लोगों को निकालकर राहत शिविरों में भेज दिया गया है.

17:11 May 19

पश्चिम बंगाल में बारिश

पश्चिम बंगाल और ओडिश में कुछ जगहों पर बारिश

पश्चिम बंगाल के दीघा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अम्फान चक्रवात के कारण बुधवार को जमीन का कटाव भी हो सकता है. राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है. उधर ओडिशा में पुरी सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश शुरू हो गई है. 

16:53 May 19

टेलिकॉम सेवा की क्या है तैयारी

मीडिया को जानकारी देते अंशु प्रकाश

टेलिकॉम सचिव अंशु प्रकाश  

टेलिकॉम सेवा को चालू रखने के लिए सभी कंपनियों को पर्याप्त संखया में जनरेटर की सुविधा तैयार रखने को कहा गया है. साइक्लोन आने के बाद सेवा बाधित हुई, तो ये जनरेटर काम आएंगे. टॉवर को नुकसान पहुंचने पर उसे जनरेटर की मदद से ही चलाया जा सकेगा.  

सभी जिलों में एसएमएस अलर्ट जारी किया गया है, ताकि वे समय रहते वे वहां से हट सकें. यह राज्य सरकारों पर निर्भर करता है कि वे कितनी बार वे अलर्ट जारी कर उसे आम लोगो तक पहुंचाना चाहते हैं. स्थानीय भाषा में अलर्ट भेजे जा रहे हैं.

16:35 May 19

मौसम विभाग ने दी महत्वपूर्ण सूचनाएं

ओडिशा के जगतसिंहपुर से चक्रवात अम्फान की ग्राउंड रिपोर्ट

प्रमुख बिंदु  

  • रेल और रोड ट्रांसपोर्ट को भी बंद करने की योजना है
  • अभी यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में 15 किमी प्रतिघंटे के स्पीड से बढ़ रहा है. अनुमान है कि इसकी गति काफी बढ़ेगी
  • पहली बार 2-2 आपदा एकसाथ झेल रहे हैं. कोविड-19 की आपदा जारी है और अब अम्फान चक्रवात की चुनौती आ गई हैः डीजी एनडीआरएफ
  • हमने एनडीआरएफ की 6 बटालियन को रिजर्व में रखा है. हर बटालियन में 4-4 टीमें, इसलिए कुल मिलाकर 24 टीमें स्टैंडबाई पर हैंः डीजी एनडीआरएफ
  • इस चक्रवात के लेकर काफी निगरानी की जरूरत है. इसकी निगरानी की जा रही है. ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें है तैनात हैं. दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 41 टीमें (रिजर्व समेत) तैयार हैंः डीजी एनडीआरएफ
  • सुपर साइक्लोन अम्फान को अब विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉपलर वेदर रडार (DWR) से लगातार ट्रैक किया जा रहा है. सुपर साइक्लोन अम्फान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात की.
  • मौसम विभाग भुवनेश्वर के मुताबिक, सुपर साइक्लोन अम्फान से ओडिशा के केंद्रपारा, भद्रक, बालासोर, जजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.
  • पश्चिम बंगाल के साउथ और ऩॉर्थ 24 परगना और ओडिशा के भद्रक, बालासोर आदि इलाकों में सबसे ज्यादा असर का अनुमान हैः मौसम विभाग

16:30 May 19

मृत्युंजय मोहपात्रा का बयान

1999 के बाद यह सबसे तीव्र साइक्लोन : आईएमडी प्रमुख 

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा है कि 1999 के बाद यह सबसे अधिक तीव्र साइक्लोन है. फिलहाल इसकी गति 200-240 किमी प्रति घंटा है. यह उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. 

जहां तक पश्चिम बंगाल में साइक्लोन के प्रभाव की बात है, तो यह उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर पर असर डालेगा. कोलकाता, हुगली, हावड़ा और प. मिदनापुर 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तरा से साइक्लोन का सामना करेंगे.  

20 मई के शाम तक यह प.बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हथिया द्वीप के करीब से पास करेगा. 

16:10 May 19

एस.एन. प्रधान

ओडिशा व बंगाल में एनडीआरएफ की 34 टीमें तैनात

एनडीआरएफ प्रमुख एस.एन. प्रधान ने बताया कि ओडिशा में एनडीआरएफ की 15 और पश्चिम बंगाल मे 19 टीमें तैनात की गई हैं. प्रधान ने बताया, 'हम कोरोना और चक्रवात की दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं. हमने अतिरिक्त बैकअप में छह एनडीआरएफ बटालियन को चिह्नित कर लिया है. हर बटालियन में चार टीमों को शामिल किया गया है.'

16:08 May 19

ओडिशा के भद्रक जिले में भी पहुंची एनडीआरएफ की टुकड़ी

15:20 May 19

ओडिशा के जगतसिंहपुर में एनडीआरएफ कर्मियों ने शुरू किया राहत और बचाव कार्य

ओडिशा के जगतसिंह पुर में बारिश के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने शुरू किया काम

ओडिशा के जगतसिंह पुर में बारिश शुरू होने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश 

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अम्फान चक्रवात को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों और लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किया है.

14:45 May 19

ओडिशा के जगतसिंहपुर से चक्रवात अम्फान की ग्राउंड रिपोर्ट

ओडिशा के जगतसिंहपुर से चक्रवात अम्फान की ग्राउंड रिपोर्ट

राजीव गौबा ने NCMC के साथ बैठक की

ओडिशा में अम्फान की दस्तक के बाद जगतसिंहपुर में बारिश शुरू हो गई है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा के लिए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने चक्रवात अम्फान से निबटने के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) की तीसरी बैठक की. इस बैठक में उन्होंने राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की.

13:42 May 19

प्रदीप जेना

चक्रवात से निबटने के लिए तैयार है प्रशासन

ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने बताया कि प्रशासन ने चक्रवात से निबटने के लिए सभी तैयारी कर ली हैं. फिलहाल हमें जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है.

12:59 May 19

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह लोगों की मदद करें. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना संकट के बीच अम्फान तूफान देश में आ रहा है. मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करें.

12:57 May 19

लोगों ने बाड़ बनाया
लोगों ने बाड़ बनाया

चक्रवात के मद्देनजर अस्थायी बाड़ बनाने में जुटे लोग

चक्रवात अम्फान को देखते हुए पश्चिम बंगाल के ताजपुर और पूर्वी मिदनीपुर के निवासी समुद्री तट के किनारे एक अस्थायी बाड़ बनाया.

12:43 May 19

रथ निर्माण के काम को रोका गया

जगन्नाथ मंदिर में चल रहा रथ निर्माण का काम रोका गया

चक्रवात अम्फान को देखते हुए ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथपुरी मंदिर में चल रहे रथ निर्माण के काम को रोक दिया गया है.

11:51 May 19

दुकानों को खाली करवाया गया

दीघा समुद्र तट पर दुकानों को खाली कराया गया

एनडीआरएफ की टीम ने तूफान अम्फान के मद्देनजर दीघा समुद्र तट पर दुकानों को खाली करा दिया गया है.  

11:49 May 19

मछली पकड़ने पर रोक
मछली पकड़ने पर रोक

 20 मई तक मछली पकड़ने पर रोक

मौसम विभाग (IMD) ने सुपर साइक्लोन अम्फान के मद्देनजर बंगाल और ओडिशा में 20 मई तक मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को निलंबित करने की चेतावनी जारी की है.

11:47 May 19

अम्फान को लेकर अमित शाह और ममता के बीच बातचीत

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से अम्फान चक्रवात को लेकर बात की है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम को आश्वासन दिया है कि केंद्र राज्य की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और पहले से ही एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.

11:21 May 19

DWR द्वारा लगातार ट्रैक किया जा रहा तूफान अम्फान

सुपर साइक्लोन अम्फान को विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉपलर वेदर रडार (DWR) द्वारा लगातार ट्रैक किया जा रहा है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

11:19 May 19

सुंदरबन ढाणी जंगल के पास भूस्खलन

सुंदरबन ढाणी जंगल के पास भूस्खलन

चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल के सुंदरबन ढाणी जंगल के पास भूस्खलन. 

11:13 May 19

एनडीआरएफ की टीम

अम्फान से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैयार

चक्रवात अम्फान से निबटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 53 टीमें तैयार हैं. इस आशय की जानकारी एनडीआरएफ की ओर से साझा की गई है.

11:10 May 19

उमाशंकर दास

ओडिशा के छह जिले अम्फान से सबसे अधिक प्रभावित होंगे

IMD के ओडिशा के डिप्टी डायरेक्टर उमाशंकर दास ने बताया कि चक्रवात अम्फान से केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित होने वाले हैं.

11:10 May 19

आश्रयों को स्थानांतरित किया गया

एनडीआरएफ टीम ने आश्रयों को स्थानांतरित किया

जगतसिंहपुर में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम ने ग्रामीणों से क्षेत्र में चक्रवात आश्रयों को स्थानांतरित करने का आग्रह किया.

10:55 May 19

अम्फान लाइव अपडेट

नई दिल्ली : प्रचंड चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है और इस गंभीर घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि/क्षति रोकने के लक्ष्य से बल की 53 टीमें तैनात की हैं.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा है कि एनडीआरएफ 'अम्फान' को हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब भारत बंगाल की खाड़ी में आये प्रचंड चक्रवाती तूफान का सामना कर रहा है.

प्रधान ने कहा कि यह बेहद 'महत्वपूर्ण घटनाक्रम' है क्योंकि 1999 में ओडिशा तट पर आए प्रचंड चक्रवाती तूफान के बाद यह उस श्रेणी का दूसरा तूफान है. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान 'अम्फान. के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट से टकराने का अनुमान है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रधान ने बताया कि कच्चे मकान, मकानों की कच्ची छतों, नारियल के पेड़ों, टेलीफोन और बिजली के खंभों को गंभीर क्षति पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि इससे जानमाल की क्षति होने की भी आशंका है इसलिए हमारी तैयारी उसी के अनुरुप होनी चाहिए और राज्य सरकारों को भी यही कहा गया है.

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

21:17 May 19

imd amphan
मौसम विभाग ने जारी किया चक्रवात अम्फान के रूख से जुड़ी जानकारी

20:57 May 19

ओडिशा के केंद्रापाड़ा में पदस्थापित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अम्फान को लेकर दी जानकारी

ओडिशा के केंद्रापाड़ा में पदस्थापित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अम्फान को लेकर दी जानकारी

20:36 May 19

अम्फान को लेकर ओडिशा में केंद्रापाड़ा के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

अम्फान को लेकर ओडिशा में केंद्रापाड़ा के जिलाधिकारी ने दी जानकारी

18:35 May 19

साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश.

तीन लाख लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया : ममता

पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान चक्रवात के मद्देनजर लगभग तीन लाख लोगों को निकालकर राहत शिविरों में भेज दिया गया है.

17:11 May 19

पश्चिम बंगाल में बारिश

पश्चिम बंगाल और ओडिश में कुछ जगहों पर बारिश

पश्चिम बंगाल के दीघा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अम्फान चक्रवात के कारण बुधवार को जमीन का कटाव भी हो सकता है. राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है. उधर ओडिशा में पुरी सहित कुछ अन्य क्षेत्रों में भी कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश शुरू हो गई है. 

16:53 May 19

टेलिकॉम सेवा की क्या है तैयारी

मीडिया को जानकारी देते अंशु प्रकाश

टेलिकॉम सचिव अंशु प्रकाश  

टेलिकॉम सेवा को चालू रखने के लिए सभी कंपनियों को पर्याप्त संखया में जनरेटर की सुविधा तैयार रखने को कहा गया है. साइक्लोन आने के बाद सेवा बाधित हुई, तो ये जनरेटर काम आएंगे. टॉवर को नुकसान पहुंचने पर उसे जनरेटर की मदद से ही चलाया जा सकेगा.  

सभी जिलों में एसएमएस अलर्ट जारी किया गया है, ताकि वे समय रहते वे वहां से हट सकें. यह राज्य सरकारों पर निर्भर करता है कि वे कितनी बार वे अलर्ट जारी कर उसे आम लोगो तक पहुंचाना चाहते हैं. स्थानीय भाषा में अलर्ट भेजे जा रहे हैं.

16:35 May 19

मौसम विभाग ने दी महत्वपूर्ण सूचनाएं

ओडिशा के जगतसिंहपुर से चक्रवात अम्फान की ग्राउंड रिपोर्ट

प्रमुख बिंदु  

  • रेल और रोड ट्रांसपोर्ट को भी बंद करने की योजना है
  • अभी यह चक्रवात उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा में 15 किमी प्रतिघंटे के स्पीड से बढ़ रहा है. अनुमान है कि इसकी गति काफी बढ़ेगी
  • पहली बार 2-2 आपदा एकसाथ झेल रहे हैं. कोविड-19 की आपदा जारी है और अब अम्फान चक्रवात की चुनौती आ गई हैः डीजी एनडीआरएफ
  • हमने एनडीआरएफ की 6 बटालियन को रिजर्व में रखा है. हर बटालियन में 4-4 टीमें, इसलिए कुल मिलाकर 24 टीमें स्टैंडबाई पर हैंः डीजी एनडीआरएफ
  • इस चक्रवात के लेकर काफी निगरानी की जरूरत है. इसकी निगरानी की जा रही है. ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं और पश्चिम बंगाल में 19 टीमें है तैनात हैं. दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 41 टीमें (रिजर्व समेत) तैयार हैंः डीजी एनडीआरएफ
  • सुपर साइक्लोन अम्फान को अब विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉपलर वेदर रडार (DWR) से लगातार ट्रैक किया जा रहा है. सुपर साइक्लोन अम्फान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात की.
  • मौसम विभाग भुवनेश्वर के मुताबिक, सुपर साइक्लोन अम्फान से ओडिशा के केंद्रपारा, भद्रक, बालासोर, जजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.
  • पश्चिम बंगाल के साउथ और ऩॉर्थ 24 परगना और ओडिशा के भद्रक, बालासोर आदि इलाकों में सबसे ज्यादा असर का अनुमान हैः मौसम विभाग

16:30 May 19

मृत्युंजय मोहपात्रा का बयान

1999 के बाद यह सबसे तीव्र साइक्लोन : आईएमडी प्रमुख 

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा है कि 1999 के बाद यह सबसे अधिक तीव्र साइक्लोन है. फिलहाल इसकी गति 200-240 किमी प्रति घंटा है. यह उत्तर और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. 

जहां तक पश्चिम बंगाल में साइक्लोन के प्रभाव की बात है, तो यह उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर पर असर डालेगा. कोलकाता, हुगली, हावड़ा और प. मिदनापुर 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तरा से साइक्लोन का सामना करेंगे.  

20 मई के शाम तक यह प.बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हथिया द्वीप के करीब से पास करेगा. 

16:10 May 19

एस.एन. प्रधान

ओडिशा व बंगाल में एनडीआरएफ की 34 टीमें तैनात

एनडीआरएफ प्रमुख एस.एन. प्रधान ने बताया कि ओडिशा में एनडीआरएफ की 15 और पश्चिम बंगाल मे 19 टीमें तैनात की गई हैं. प्रधान ने बताया, 'हम कोरोना और चक्रवात की दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं. हमने अतिरिक्त बैकअप में छह एनडीआरएफ बटालियन को चिह्नित कर लिया है. हर बटालियन में चार टीमों को शामिल किया गया है.'

16:08 May 19

ओडिशा के भद्रक जिले में भी पहुंची एनडीआरएफ की टुकड़ी

15:20 May 19

ओडिशा के जगतसिंहपुर में एनडीआरएफ कर्मियों ने शुरू किया राहत और बचाव कार्य

ओडिशा के जगतसिंह पुर में बारिश के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने शुरू किया काम

ओडिशा के जगतसिंह पुर में बारिश शुरू होने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश 

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अम्फान चक्रवात को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों और लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किया है.

14:45 May 19

ओडिशा के जगतसिंहपुर से चक्रवात अम्फान की ग्राउंड रिपोर्ट

ओडिशा के जगतसिंहपुर से चक्रवात अम्फान की ग्राउंड रिपोर्ट

राजीव गौबा ने NCMC के साथ बैठक की

ओडिशा में अम्फान की दस्तक के बाद जगतसिंहपुर में बारिश शुरू हो गई है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा के लिए केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने चक्रवात अम्फान से निबटने के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) की तीसरी बैठक की. इस बैठक में उन्होंने राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की.

13:42 May 19

प्रदीप जेना

चक्रवात से निबटने के लिए तैयार है प्रशासन

ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने बताया कि प्रशासन ने चक्रवात से निबटने के लिए सभी तैयारी कर ली हैं. फिलहाल हमें जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है.

12:59 May 19

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह लोगों की मदद करें. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोरोना संकट के बीच अम्फान तूफान देश में आ रहा है. मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करें.

12:57 May 19

लोगों ने बाड़ बनाया
लोगों ने बाड़ बनाया

चक्रवात के मद्देनजर अस्थायी बाड़ बनाने में जुटे लोग

चक्रवात अम्फान को देखते हुए पश्चिम बंगाल के ताजपुर और पूर्वी मिदनीपुर के निवासी समुद्री तट के किनारे एक अस्थायी बाड़ बनाया.

12:43 May 19

रथ निर्माण के काम को रोका गया

जगन्नाथ मंदिर में चल रहा रथ निर्माण का काम रोका गया

चक्रवात अम्फान को देखते हुए ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथपुरी मंदिर में चल रहे रथ निर्माण के काम को रोक दिया गया है.

11:51 May 19

दुकानों को खाली करवाया गया

दीघा समुद्र तट पर दुकानों को खाली कराया गया

एनडीआरएफ की टीम ने तूफान अम्फान के मद्देनजर दीघा समुद्र तट पर दुकानों को खाली करा दिया गया है.  

11:49 May 19

मछली पकड़ने पर रोक
मछली पकड़ने पर रोक

 20 मई तक मछली पकड़ने पर रोक

मौसम विभाग (IMD) ने सुपर साइक्लोन अम्फान के मद्देनजर बंगाल और ओडिशा में 20 मई तक मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को निलंबित करने की चेतावनी जारी की है.

11:47 May 19

अम्फान को लेकर अमित शाह और ममता के बीच बातचीत

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से अम्फान चक्रवात को लेकर बात की है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम को आश्वासन दिया है कि केंद्र राज्य की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और पहले से ही एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.

11:21 May 19

DWR द्वारा लगातार ट्रैक किया जा रहा तूफान अम्फान

सुपर साइक्लोन अम्फान को विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में डॉपलर वेदर रडार (DWR) द्वारा लगातार ट्रैक किया जा रहा है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

11:19 May 19

सुंदरबन ढाणी जंगल के पास भूस्खलन

सुंदरबन ढाणी जंगल के पास भूस्खलन

चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल के सुंदरबन ढाणी जंगल के पास भूस्खलन. 

11:13 May 19

एनडीआरएफ की टीम

अम्फान से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैयार

चक्रवात अम्फान से निबटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 53 टीमें तैयार हैं. इस आशय की जानकारी एनडीआरएफ की ओर से साझा की गई है.

11:10 May 19

उमाशंकर दास

ओडिशा के छह जिले अम्फान से सबसे अधिक प्रभावित होंगे

IMD के ओडिशा के डिप्टी डायरेक्टर उमाशंकर दास ने बताया कि चक्रवात अम्फान से केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे अधिक प्रभावित होने वाले हैं.

11:10 May 19

आश्रयों को स्थानांतरित किया गया

एनडीआरएफ टीम ने आश्रयों को स्थानांतरित किया

जगतसिंहपुर में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम ने ग्रामीणों से क्षेत्र में चक्रवात आश्रयों को स्थानांतरित करने का आग्रह किया.

10:55 May 19

अम्फान लाइव अपडेट

नई दिल्ली : प्रचंड चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है और इस गंभीर घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि/क्षति रोकने के लक्ष्य से बल की 53 टीमें तैनात की हैं.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा है कि एनडीआरएफ 'अम्फान' को हल्के में नहीं ले रहा है क्योंकि ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब भारत बंगाल की खाड़ी में आये प्रचंड चक्रवाती तूफान का सामना कर रहा है.

प्रधान ने कहा कि यह बेहद 'महत्वपूर्ण घटनाक्रम' है क्योंकि 1999 में ओडिशा तट पर आए प्रचंड चक्रवाती तूफान के बाद यह उस श्रेणी का दूसरा तूफान है. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान 'अम्फान. के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट से टकराने का अनुमान है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रधान ने बताया कि कच्चे मकान, मकानों की कच्ची छतों, नारियल के पेड़ों, टेलीफोन और बिजली के खंभों को गंभीर क्षति पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि इससे जानमाल की क्षति होने की भी आशंका है इसलिए हमारी तैयारी उसी के अनुरुप होनी चाहिए और राज्य सरकारों को भी यही कहा गया है.

Last Updated : May 19, 2020, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.