बेंगलुरु : चुनाव आयोग ने कर्नाटक में वोट डालने वाले एक सीआरपीएफ जवान के वोट को खारिज कर दिया है. उन्होंने अभिनेत्री सुमालथा को अपना वोट दिया था.
दरअसल सीारपीएफ जवान राजनायक ने मांड्या सीट के लिए सुमालथा को पोस्टल वोट देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा किया. तो वही सुमालथा ने भी उन्हें ट्वीटर पर इस के लिए धन्यवाद कहा.
चुनाव आयोग ने इसे मतदान कोड का उल्लंघन मानते हुए राजनायक के वोट को खारिज कर दिया है.
पढ़ेंः मोदी जन्म से पिछड़े नहीं हैं, वरना RSS उन्हें पीएम नहीं बनाताः मायावती
10 अप्रैल को वोट डालने के बाद अपने चुने हुए उम्मीदवार को उजागर करने के आरोप में राजनायक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने उनके वोट को अवैध करार दिया है.