ETV Bharat / bharat

वांछित शरजील इमाम की तलाश में बिहार पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम देशद्रोह के आरोप में वांछित चल रहे जेएनयू छात्र शरजील इमाम की तलाश में सोमवार को बिहार पहुंची. पटना के सब्जी बाग इलाके सहित कई जगह पर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में छापेमारी की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:06 AM IST

पटना/नई दिल्ली : देशद्रोह के आरोप में वांछित चल रहे जेएनयू छात्र शरजील इमाम की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम बिहार पहुंच गई है. सोमवार को बिहार के कुछ इलाकों में पुलिस टीम ने छापेमारी भी की, लेकिन अभी वह हाथ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ ही अरुणाचल पुलिस को भी शरजील की तलाश है. अरुणाचल प्रदेश में भी शरजील के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.

जानकारी के अनुसार हाल ही में जेएनयू के छात्र शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भारत से असम को काटकर अलग करने की बात कह रहा है. इस वीडियो को लेकर जहां अरुणाचल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया, तो वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी मामला दर्ज किया है.

शरजील इमाम के भड़काऊ बयानों वाला वीडियो.

इसमें देशद्रोह और दंगा भड़काने के लिए बयान देने की धाराएं लगाई गई हैं. यह वीडियो दिसंबर महीने का बताया जा रहा है. पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

एफआईआर दर्ज होते ही हुआ फरार
पुलिस सूत्रों का कहना है कि देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद से ही शरजील फरार हो गया है. वह लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है. हालांकि कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार पहुंची. पटना के सब्जी बाग इलाके सहित कई जगह पर आरोपी की तलाश में छापेमारी की गई. शरजील की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ले रही है.

पटना में ही मौजूद है पुलिस टीम
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील पर बेहद ही गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार में लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिलेगी.

पटना/नई दिल्ली : देशद्रोह के आरोप में वांछित चल रहे जेएनयू छात्र शरजील इमाम की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम बिहार पहुंच गई है. सोमवार को बिहार के कुछ इलाकों में पुलिस टीम ने छापेमारी भी की, लेकिन अभी वह हाथ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ ही अरुणाचल पुलिस को भी शरजील की तलाश है. अरुणाचल प्रदेश में भी शरजील के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.

जानकारी के अनुसार हाल ही में जेएनयू के छात्र शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भारत से असम को काटकर अलग करने की बात कह रहा है. इस वीडियो को लेकर जहां अरुणाचल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया, तो वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी मामला दर्ज किया है.

शरजील इमाम के भड़काऊ बयानों वाला वीडियो.

इसमें देशद्रोह और दंगा भड़काने के लिए बयान देने की धाराएं लगाई गई हैं. यह वीडियो दिसंबर महीने का बताया जा रहा है. पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

एफआईआर दर्ज होते ही हुआ फरार
पुलिस सूत्रों का कहना है कि देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद से ही शरजील फरार हो गया है. वह लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है. हालांकि कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार पहुंची. पटना के सब्जी बाग इलाके सहित कई जगह पर आरोपी की तलाश में छापेमारी की गई. शरजील की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ले रही है.

पटना में ही मौजूद है पुलिस टीम
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील पर बेहद ही गंभीर आरोप हैं, जिसके चलते उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार में लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिलेगी.

Intro:नई दिल्ली
देशद्रोह के मामले में वांछित चल रहे जेएनयू छात्र शरजील इमाम की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम बिहार पहुंच गई है. सोमवार को बिहार के कुछ इलाकों में क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी भी की है, लेकिन अभी वह उनके हाथ नहीं लगा है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ ही अरुणाचल पुलिस को भी उसकी तलाश है. उन्होंने भी शरजील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रखी है.


Body:जानकारी के अनुसार हाल ही में जेएनयू के छात्र शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह भारत से असम को काटकर अलग करने की बात कह रहा है. इस वीडियो को लेकर जहां अरुणाचल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया तो वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी मामला दर्ज किया है. इसमें देशद्रोह और दंगा भड़काने के लिए बयान देने की धाराएं लगाई गई हैं. यह वीडियो दिसंबर माह का बताया जा रहा है. पुलिस इस वीडियो को बनाने वाले के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.


एफआईआर दर्ज होते ही भूमिगत हुआ शरजील
पुलिस सूत्रों का कहना है कि देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद से सर्जन भूमिगत हो गया है. वह लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा है. कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार पहुंची. पटना के सब्जी बाग इलाके सहित कई जगह पर उन्होंने आरोपी की तलाश में छापेमारी की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ले रही है.


Conclusion:पटना में ही मौजूद है पुलिस टीम
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील पर बेहद ही गंभीर आरोप हैं जिसके चलते उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच की एक टीम बिहार में लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रहेंगे.
Last Updated : Feb 28, 2020, 5:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.