नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,633 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,065 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 41.13 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 8,62,320 कोरोना केस सक्रिय हैं, जबकि 31,80,866 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट श्रेणी में हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 70,626 तक पहुंच गया है.
कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर है जहां 26,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद तमिलनाडु है जहां 7700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,46,395 कोरोना केस सक्रिय थे. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 40.23 लाख से अधिक थी, जबकि 31.07 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. शनिवार को मौत का आंकड़ा 69,561 था.