ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.54 लाख के पार, तमिलनाडु में 4,244 नए केस

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 9:50 PM IST

corona in india
भारत में कोरोना

21:36 July 12

राजस्थान में 644 नए मामले पाए गए 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 644 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में अब तक 24,392 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 5,779 है. राज्य में इस महामारी से अब तक 510 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:32 July 12

हरियाणा में 658 नए मामले दर्ज

हरियाणा में 658 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21,240 हो गई है, इनमें से 15,983 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 301 लोगों की मौत हुई है.

21:23 July 12

तेलंगाना में 1,269 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 1,269 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में 24 घंटे में 1,563 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,671 हो गई है, इनमें से 22,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,883 है. कोरोना महामारी से तेलंगाना में अब तक 356 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:17 July 12

तेलंगाना राज भवन के कर्मचारी कोरोना संक्रमित

तेलंगाना राज भवन के 28 पुलिसकर्मी, 10 कर्मचारी और उनके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राज्यपाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

20:14 July 12

गुजरात में आज 879 नए मामले दर्ज

गुजरात में आज 879 नए मामले पाए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या में 41,906 है. राज्य में इस महामारी से 29,198 ठीक हो चुके हैं. राज्य में 2,047 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:11 July 12

कर्नाटक में 2,627 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में आज 2,627 नए मामले दर्ज किए गए और 71 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 38,843 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 684 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:05 July 12

उत्तराखंड में आज 20 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज 20 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,537 हो गई है, जिसमें से 674 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से अब तक राज्य में 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:01 July 12

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौत

मुंबई में आज 1,263 नए मामले पाए गए हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में संक्रमितों की संख्या 92,720 हो गई है, जिसमें से 64,872 ठीक हो चुके हैं, 22,556 सक्रिय मामले हैं. वहीं 5,285 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:26 July 12

पश्चिम बंगाल में 1,560 नए मामले दर्ज 

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,560 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 26 लोगों की मौत हुई जबकि 622 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 30,013 है. वहीं इस महामारी से 932 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 18,581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

19:23 July 12

महाराष्ट्र में 7,827 नए पॉजिटिव, 173 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज 7,827 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 173 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,427 हो गई है. राज्य में 1,40,325 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:19 July 12

तमिलनाडु में 4,244 नए मामले दर्ज, 3,617 लोग  स्वस्थ

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 4,244 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 68 मौतें हुई हैं. राज्य में इस दौरान 3,617 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,38,470 हो गई है. वहीं 46,969 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 1,966 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

18:54 July 12

केरल में 3,743 एक्टिव केस

केरल में आज 435 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,743 हो गई है. अब तक राज्य में कुल 4,097 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

18:51 July 12

उत्तर प्रदेश में  1,388 नए पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,388 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 12,208 हो गई है. राज्य में इस महामारी से 23,334 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से राज्य में 934 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:48 July 12

बिहार में 1,266 नए केस, संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार

बिहार में आज 1,266 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,305 हो गई है, जिसमें से 10,991 लोग ठीक हो चुके हैं. 

18:38 July 12

दिल्ली में 24 घंटे में 2,276 लोग स्वस्थ  

दिल्ली में आज संक्रमण के 1,573 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 2,276 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई है, जिसमें से 89,968 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,155 है. वहीं इस महामारी से 3,371 लोगों की मौत हो चुकी है. 

16:07 July 12

राजस्थान में 23,901 कोरोना केस एक्टिव

rajasthan
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

रविवार सुबह राजस्थान में कोरोना के 153 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,901 हो चुकी है. वहीं, बीते 12 घंटे में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 507 हो गया है. अभी तक प्रदेश में 5492 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 5992 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 161अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

12:52 July 12

मुंबई में राजभवन में 18 कोरोना पॉजिटिव केस

राजभवन में भी कोरोना का कहर.

मुंबई में राजभवन (राज्यपाल के निवास) पर 18 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) इन सभी का दोबारा से परीक्षण कराएगा. जानकारी के मुताबिक डेढ़ दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी होम क्वारंटाइन हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक अगली सूचना तक किसी को भी राजभवन परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

11:36 July 12

उत्तर प्रदेश में 22,689 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में छठे स्थान पर है. यहां कुल मामले 35,092 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 11,490 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 22,689 हो गई है. अब तक इस महामारी से 913 लोगों की मौत हुई है.  

10:59 July 12

कोरोना संक्रमित शीर्ष राज्यों में पांचवें स्थान पर पहुंचा कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए कर्नाटक पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है, जहां 2,798 नए मामलों के साथ अब तक कुल 36,216 केस दर्ज किए जा चुके हैं. राज्य में फिलहाल 20,887 एक्टिव केस हैं जबकि 14,716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक राज्य में 613 लोगों की मौत हुई. है.

10:58 July 12

गुजरात में कोरोना के कुल एक्टिव केस 40 हजार के पार

corona virus
गुजरात में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 40,941 पहुंच गया है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए 872 नए केस शामिल हैं. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,032 मौतें हो गई हैं. 28,649 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 10,260 एक्टिव केस हैं.  

10:58 July 12

दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट 79.06 फीसदी

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,10,921 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान सामने आए 1,718 केस शामिल हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,334 पहुंच गया है. वहीं 19,895 एक्टिव केस हैं. अब तक 87,692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 79.06 फीसदी है.

10:57 July 12

तमिलनाडु में अब तक 1,898 लोगों की मौत

corona virus
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 3,965 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही अब तक तमिलनाडु में कुल 1,34,226 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें 46,413 एक्टिव केस हैं जबकि 1,898 लोगों की मौत हो चुकी है. 85,915 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

08:07 July 12

महाराष्ट्र में कोरोना के लगभग एक लाख एक्टिव केस

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य में 8,139 नए मामलों के साथ अब तक कुल 2,46,600 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 99,499 एक्टिव केस हैं जबकि 1,36,985 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 10,116 जानें गई हैं.

06:08 July 12

भारत में कोरोना लाइव

corona map
भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,637 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 तक जा पहुंचे हैं.  यह लगातार नौवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से 551 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,674 तक पहुंच गया है.

मंत्रालय के अनुसार कुल 2,92,258 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों या अन्य स्थानों पर इलाज चल रहा है. अब तक 5,34,621 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 19,235 लोग भी शामिल हैं. 

मरीजों के रिकवरी रेट में भी थोड़ा-थोड़ा सुधार हुआ है और मौजूदा दर 62.93 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.67 प्रतिशत है.  

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,46,600) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,34,226), दिल्ली (1,10,921) गुजरात (40,941) और कर्नाटक (36,216) हैं. कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश (35,092) को छठे स्थान पर धकेल दिया है.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,116 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,334), गुजरात (2,032), तमिलनाडु (1,898) और उत्तर प्रदेश (913) हैं.

21:36 July 12

राजस्थान में 644 नए मामले पाए गए 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 644 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में अब तक 24,392 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 5,779 है. राज्य में इस महामारी से अब तक 510 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:32 July 12

हरियाणा में 658 नए मामले दर्ज

हरियाणा में 658 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21,240 हो गई है, इनमें से 15,983 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 301 लोगों की मौत हुई है.

21:23 July 12

तेलंगाना में 1,269 नए मामले दर्ज

तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 1,269 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में 24 घंटे में 1,563 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,671 हो गई है, इनमें से 22,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 11,883 है. कोरोना महामारी से तेलंगाना में अब तक 356 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:17 July 12

तेलंगाना राज भवन के कर्मचारी कोरोना संक्रमित

तेलंगाना राज भवन के 28 पुलिसकर्मी, 10 कर्मचारी और उनके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं राज्यपाल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

20:14 July 12

गुजरात में आज 879 नए मामले दर्ज

गुजरात में आज 879 नए मामले पाए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या में 41,906 है. राज्य में इस महामारी से 29,198 ठीक हो चुके हैं. राज्य में 2,047 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:11 July 12

कर्नाटक में 2,627 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में आज 2,627 नए मामले दर्ज किए गए और 71 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 38,843 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 684 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:05 July 12

उत्तराखंड में आज 20 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज 20 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,537 हो गई है, जिसमें से 674 सक्रिय मामले हैं. इस महामारी से अब तक राज्य में 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:01 July 12

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौत

मुंबई में आज 1,263 नए मामले पाए गए हैं और 44 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में संक्रमितों की संख्या 92,720 हो गई है, जिसमें से 64,872 ठीक हो चुके हैं, 22,556 सक्रिय मामले हैं. वहीं 5,285 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:26 July 12

पश्चिम बंगाल में 1,560 नए मामले दर्ज 

पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,560 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 26 लोगों की मौत हुई जबकि 622 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 30,013 है. वहीं इस महामारी से 932 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 18,581 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

19:23 July 12

महाराष्ट्र में 7,827 नए पॉजिटिव, 173 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज 7,827 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 173 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,427 हो गई है. राज्य में 1,40,325 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:19 July 12

तमिलनाडु में 4,244 नए मामले दर्ज, 3,617 लोग  स्वस्थ

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 4,244 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 68 मौतें हुई हैं. राज्य में इस दौरान 3,617 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,38,470 हो गई है. वहीं 46,969 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से 1,966 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 

18:54 July 12

केरल में 3,743 एक्टिव केस

केरल में आज 435 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,743 हो गई है. अब तक राज्य में कुल 4,097 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

18:51 July 12

उत्तर प्रदेश में  1,388 नए पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,388 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 12,208 हो गई है. राज्य में इस महामारी से 23,334 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से राज्य में 934 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:48 July 12

बिहार में 1,266 नए केस, संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार

बिहार में आज 1,266 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,305 हो गई है, जिसमें से 10,991 लोग ठीक हो चुके हैं. 

18:38 July 12

दिल्ली में 24 घंटे में 2,276 लोग स्वस्थ  

दिल्ली में आज संक्रमण के 1,573 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 2,276 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई है, जिसमें से 89,968 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,155 है. वहीं इस महामारी से 3,371 लोगों की मौत हो चुकी है. 

16:07 July 12

राजस्थान में 23,901 कोरोना केस एक्टिव

rajasthan
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

रविवार सुबह राजस्थान में कोरोना के 153 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,901 हो चुकी है. वहीं, बीते 12 घंटे में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 507 हो गया है. अभी तक प्रदेश में 5492 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 5992 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 161अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

12:52 July 12

मुंबई में राजभवन में 18 कोरोना पॉजिटिव केस

राजभवन में भी कोरोना का कहर.

मुंबई में राजभवन (राज्यपाल के निवास) पर 18 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) इन सभी का दोबारा से परीक्षण कराएगा. जानकारी के मुताबिक डेढ़ दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी होम क्वारंटाइन हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक अगली सूचना तक किसी को भी राजभवन परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

11:36 July 12

उत्तर प्रदेश में 22,689 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में छठे स्थान पर है. यहां कुल मामले 35,092 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 11,490 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 22,689 हो गई है. अब तक इस महामारी से 913 लोगों की मौत हुई है.  

10:59 July 12

कोरोना संक्रमित शीर्ष राज्यों में पांचवें स्थान पर पहुंचा कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए कर्नाटक पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है, जहां 2,798 नए मामलों के साथ अब तक कुल 36,216 केस दर्ज किए जा चुके हैं. राज्य में फिलहाल 20,887 एक्टिव केस हैं जबकि 14,716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक राज्य में 613 लोगों की मौत हुई. है.

10:58 July 12

गुजरात में कोरोना के कुल एक्टिव केस 40 हजार के पार

corona virus
गुजरात में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 40,941 पहुंच गया है. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए 872 नए केस शामिल हैं. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,032 मौतें हो गई हैं. 28,649 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 10,260 एक्टिव केस हैं.  

10:58 July 12

दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट 79.06 फीसदी

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,10,921 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान सामने आए 1,718 केस शामिल हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,334 पहुंच गया है. वहीं 19,895 एक्टिव केस हैं. अब तक 87,692 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 79.06 फीसदी है.

10:57 July 12

तमिलनाडु में अब तक 1,898 लोगों की मौत

corona virus
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 3,965 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही अब तक तमिलनाडु में कुल 1,34,226 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें 46,413 एक्टिव केस हैं जबकि 1,898 लोगों की मौत हो चुकी है. 85,915 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

08:07 July 12

महाराष्ट्र में कोरोना के लगभग एक लाख एक्टिव केस

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य में 8,139 नए मामलों के साथ अब तक कुल 2,46,600 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 99,499 एक्टिव केस हैं जबकि 1,36,985 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 10,116 जानें गई हैं.

06:08 July 12

भारत में कोरोना लाइव

corona map
भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,637 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 तक जा पहुंचे हैं.  यह लगातार नौवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से 551 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,674 तक पहुंच गया है.

मंत्रालय के अनुसार कुल 2,92,258 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों या अन्य स्थानों पर इलाज चल रहा है. अब तक 5,34,621 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ घोषित किए गए 19,235 लोग भी शामिल हैं. 

मरीजों के रिकवरी रेट में भी थोड़ा-थोड़ा सुधार हुआ है और मौजूदा दर 62.93 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.67 प्रतिशत है.  

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,46,600) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,34,226), दिल्ली (1,10,921) गुजरात (40,941) और कर्नाटक (36,216) हैं. कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश (35,092) को छठे स्थान पर धकेल दिया है.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 10,116 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,334), गुजरात (2,032), तमिलनाडु (1,898) और उत्तर प्रदेश (913) हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.