ETV Bharat / bharat

एक दिन में रिकॉर्ड 36,145 मरीज ठीक, पुदुचेरी के सभी विधायकों की होगी जांच - लॉकडाउन के बाद अनलॉक

corona in india
भारत में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:22 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 8:02 PM IST

19:57 July 26

पंजाब में कोरोना के 534 नए मामले दर्ज

पंजाब में कोरोना वायरस के 534 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,218 हो गई है, जिसमें से 4,102 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 8,810 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से 306 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:55 July 26

कर्नाटक में 24 घंटे में 5,199 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में 24 घंटे में 5,199 नए मामले पाए गए हैं, राज्य में 82 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,141 हो गई है. जिसमें से 58,417 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 1,878 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:38 July 26

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,627 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 7,627 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 3,041 ठीक भी हुए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,298 हो गई है, इसमें से 46,301 ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 1041 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:33 July 26

तमिलनाडु में कोरोना के 6,986 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 6,986 नए मामले सामने आए हैं, और 85 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 2,13,723 लोग कोरोना संक्रमित है, जिसमें से 1,56,526 ठीक हो चुके हैं, वहीं 3,494 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 53,703 हैं.

18:32 July 26

केरल में कोरोना के 927 नए मामले दर्ज

केरल में आज कोरोना वायरस के 927 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,655 हो गई है. 9,302 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

17:41 July 26

पुदुचेरी के सभी विधायकों का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट

पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि सभी विधायकों को सेल्फ आइसोलेट कर लेना चाहिए. क्योंकि एक विधायक कोरोना संक्रमित पाया गया है. 27 जुलाई को सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. 

आज सत्र को एहतियात के तौर पर असेंबली हॉल के बाहर खुले में आयोजित किया गया था.

13:45 July 26

दिल्ली में 24 घंटे में 1,075 मामले दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1,075 नए मामले सामने आए हैं, प्रदेश में इस दौरान 21 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वहीं इस दौरान 1807 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,606 हो गई है, जिसमें से 1,14,875 ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में 3,827 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सक्रिय 11904 सक्रिय मामले हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट 87.95 फीसदी है. 

13:00 July 26

राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले

राजस्थान : कोरोना के 25 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या हुई 593

राजस्थान के सुजानगढ़ में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक ही परिवार के 25 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड रेस्पांस टीम द्वारा तीन एम्बुलेंस के जरिए चूरू कोविड सेंटर भेजा गया. सीएमएचओ (चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर) डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितओं का आंकड़ा 593 पहुंच गया है. इनमें 457 व्यक्ति रिकवर हुए हैं. अभी जिले में 133 मरीज एक्टिव हैं, जबकि अब तक 19 हजार 254 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल के चिकित्सक दिलीप सोनी ने बताया कि इस परिवार के दो सदस्य हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौटे थे. वहीं, जिसका अंतिम संस्कार करने परिवार के ये 2 सदस्य गए थे, वह शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अस्थि विसर्जन से लौटने के बाद परिवार के सभी सदस्य मृत्युभोज में शामिल हुए थे. इसके बाद शुक्रवार को परिजनों और उनके संपर्क में आए 86 लोगों के सैम्पल लिए गए. जिनमें से शनिवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

12:18 July 26

गुजरात में 2300 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

गुजरात में कोरोना से 2,300 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 12,695 हो गई है. राज्य में इस महामारी से बीमार 39,631 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 54,626 है. 

12:12 July 26

राजधानी दिल्ली में 12 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना केस

दिल्ली में कोरोना से 3,806 लोगों की मौत हो गई है. 

12:04 July 26

कर्नाटक में55 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज, दो अगस्त तक लॉकडाउन

कर्नाटक में कोरोना से 1,796 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में 55 हजार से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. इसी बीच कर्नाटक सरकार ने दो अगस्त कर लॉकडाउन का एलान किया है.

11:26 July 26

कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में, 1.45 लाख से अधिक केस एक्टिव

महाराष्ट्र में कोरोना से 13,389 लोगों की मौत हो गई है. 

10:17 July 26

देशभर में पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 48,661 नए पॉजिटिव केस है.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं तमिलनाडु में अबतक 2,06,736 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में कुल 3,409 लोगों की मौत हो चुकी है.  

08:09 July 26

देशभर में पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत

corona in india
26 जुलाई पूर्वाह्न आठ बजे देशभर में कोरोना की स्थिति (श्रोत- स्वास्थ्य मंत्रालय)

06:01 July 26

भारत में कोरोना लाइव

corona in india
26 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत हो गई. 48,661 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव 4,67,882 तक पहुंच गए हैं.

रविवार पूर्वाह्न केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 13,85,522 कोरोना संक्रमण के मामलों में 8,85,576 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 63.92 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

रविवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,66,368) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,06,737), दिल्ली (1,29,531) कर्नाटक (90,942) और आंध्र प्रदेश (88,671) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,389 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद तमिलनाडु (3,409), दिल्ली (3,806), गुजरात (2,300) और कर्नाटक (1,796) हैं.

19:57 July 26

पंजाब में कोरोना के 534 नए मामले दर्ज

पंजाब में कोरोना वायरस के 534 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,218 हो गई है, जिसमें से 4,102 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 8,810 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं इस महामारी से 306 लोगों की मौत हो चुकी है. 

19:55 July 26

कर्नाटक में 24 घंटे में 5,199 नए मामले दर्ज

कर्नाटक में 24 घंटे में 5,199 नए मामले पाए गए हैं, राज्य में 82 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,141 हो गई है. जिसमें से 58,417 सक्रिय मामले हैं. राज्य में 1,878 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:38 July 26

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 7,627 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 7,627 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस दौरान 3,041 ठीक भी हुए. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,298 हो गई है, इसमें से 46,301 ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 1041 लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:33 July 26

तमिलनाडु में कोरोना के 6,986 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 6,986 नए मामले सामने आए हैं, और 85 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 2,13,723 लोग कोरोना संक्रमित है, जिसमें से 1,56,526 ठीक हो चुके हैं, वहीं 3,494 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 53,703 हैं.

18:32 July 26

केरल में कोरोना के 927 नए मामले दर्ज

केरल में आज कोरोना वायरस के 927 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,655 हो गई है. 9,302 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

17:41 July 26

पुदुचेरी के सभी विधायकों का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट

पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि सभी विधायकों को सेल्फ आइसोलेट कर लेना चाहिए. क्योंकि एक विधायक कोरोना संक्रमित पाया गया है. 27 जुलाई को सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. 

आज सत्र को एहतियात के तौर पर असेंबली हॉल के बाहर खुले में आयोजित किया गया था.

13:45 July 26

दिल्ली में 24 घंटे में 1,075 मामले दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1,075 नए मामले सामने आए हैं, प्रदेश में इस दौरान 21 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई. वहीं इस दौरान 1807 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,606 हो गई है, जिसमें से 1,14,875 ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में 3,827 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सक्रिय 11904 सक्रिय मामले हैं. दिल्ली में रिकवरी रेट 87.95 फीसदी है. 

13:00 July 26

राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले

राजस्थान : कोरोना के 25 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या हुई 593

राजस्थान के सुजानगढ़ में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक ही परिवार के 25 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड रेस्पांस टीम द्वारा तीन एम्बुलेंस के जरिए चूरू कोविड सेंटर भेजा गया. सीएमएचओ (चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर) डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितओं का आंकड़ा 593 पहुंच गया है. इनमें 457 व्यक्ति रिकवर हुए हैं. अभी जिले में 133 मरीज एक्टिव हैं, जबकि अब तक 19 हजार 254 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल के चिकित्सक दिलीप सोनी ने बताया कि इस परिवार के दो सदस्य हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौटे थे. वहीं, जिसका अंतिम संस्कार करने परिवार के ये 2 सदस्य गए थे, वह शख्स भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अस्थि विसर्जन से लौटने के बाद परिवार के सभी सदस्य मृत्युभोज में शामिल हुए थे. इसके बाद शुक्रवार को परिजनों और उनके संपर्क में आए 86 लोगों के सैम्पल लिए गए. जिनमें से शनिवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

12:18 July 26

गुजरात में 2300 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

गुजरात में कोरोना से 2,300 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 12,695 हो गई है. राज्य में इस महामारी से बीमार 39,631 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 54,626 है. 

12:12 July 26

राजधानी दिल्ली में 12 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना केस

दिल्ली में कोरोना से 3,806 लोगों की मौत हो गई है. 

12:04 July 26

कर्नाटक में55 हजार से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज, दो अगस्त तक लॉकडाउन

कर्नाटक में कोरोना से 1,796 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में 55 हजार से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं. इसी बीच कर्नाटक सरकार ने दो अगस्त कर लॉकडाउन का एलान किया है.

11:26 July 26

कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में, 1.45 लाख से अधिक केस एक्टिव

महाराष्ट्र में कोरोना से 13,389 लोगों की मौत हो गई है. 

10:17 July 26

देशभर में पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत, रिकॉर्ड 48,661 नए पॉजिटिव केस है.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं तमिलनाडु में अबतक 2,06,736 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में कुल 3,409 लोगों की मौत हो चुकी है.  

08:09 July 26

देशभर में पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत

corona in india
26 जुलाई पूर्वाह्न आठ बजे देशभर में कोरोना की स्थिति (श्रोत- स्वास्थ्य मंत्रालय)

06:01 July 26

भारत में कोरोना लाइव

corona in india
26 जुलाई को भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत हो गई. 48,661 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव 4,67,882 तक पहुंच गए हैं.

रविवार पूर्वाह्न केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 13,85,522 कोरोना संक्रमण के मामलों में 8,85,576 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 63.92 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

रविवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,66,368) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,06,737), दिल्ली (1,29,531) कर्नाटक (90,942) और आंध्र प्रदेश (88,671) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,389 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद तमिलनाडु (3,409), दिल्ली (3,806), गुजरात (2,300) और कर्नाटक (1,796) हैं.

Last Updated : Jul 26, 2020, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.