हैदराबाद : भारत में इस महीने में दूसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही. 108 दिनों बाद 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 500 से कम है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 45,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,09,959 हो गए. वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,19,014 हो गई.
मंत्रालय ने बताया कि कुल 71,37,228 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 90.23 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है.
देश में अभी सात लाख से कम लोगों का इलाज चल रहा है.
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,53,717 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 8.26 प्रतिशत है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. एक संदेश में पवार ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है. पवार के पास वित्त मंत्रालय का जिम्मा है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने कहा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को उनकी सेहत के प्रति चिंतित होने की जरूरत नहीं है और वह थोड़े समय आराम करने के बाद फिर लोगों के बीच लौटेंगे.
कर्नाटक
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर हजारों लोगों की भागीदारी के बगैर दस दिन तक चलने वाले दशहरा समारोह का सोमवार को यहां समापन हो गया. हालांकि, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जंबो सवारी थी. यह मां दुर्गा की अवतार तथा शहर की देवी चामुंडेश्वरी की शोभायात्रा थी, जिसमें वह सुसज्जित हाथी अभिमन्यु पर रखे एक सुनहरे आसन पर विराजमान थीं. इस शोभायात्रा में हाथी के साथ सजे संवरे अन्य पशु भी मौजूद थे.
इसके पीछे झांकियां तथा यक्षगान, डॉलू कुनीता और नादस्वरम जैसे विभिन्न कलाओं के नृत्य कलाकारों की सांस्कृतिक मंडलियां थीं.
नाडा हब्ब या राज्य उत्सव की मान्यता प्राप्त यह दशहरा समारोह कोरोना वायरस योद्धाओं को समर्पित किया गया था. जंबो सवारी के पीछे मास्क पहने नर्सों की एक झांकी थी.
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मैसुर के राज परिवार के सदस्यों के साथ बलराम द्वार के सामने चामुंडेश्वरी देवी की मूर्ति पर पुष्पवर्षा करते हुये नंदी ध्वजा की रस्म को अदा किया. संवाददाताओं से बातचीत करते हुये येदियुरप्पा ने कहा कि मैसुर दशहरा की अपनी परंपरा है जो लंबे समय से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक आयोजन है.
मध्य प्रदेश
शीर्ष अदालत ने सोमवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें राजनीतिक दलों से कहा गया था कि कोविड-19 के मद्देनजर वे तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्यक्ष रैलियां करने के बजाय चुनाव प्रचार के लिये आभासी तरीके अपनाएं.
न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने भारत निर्वाचन आयोग से कहा कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों और कानून को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक रैलियों के संबंध में उचित निर्णय लिया जाए. पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय को निश्चित ही ऐसा महसूस हुआ होगा कि जमीनी हालात में बदलाव नहीं हो रहा है.
निर्वाचन आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी के बीच चुनाव कराने के लिये राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभी निर्देशों और मानकों का पालन कर रहा है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में बीते तीन महीने से अधिक समय बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 1,901 मामले सामने आए हैं. ताजा बुलेटिन के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान राज्य में 3,972 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जबकि 19 और रोगियों की मौत हो गई है.
तेलंगाना
तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के 582 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 18,611 है, जिसमें से 15,582 होम आइसोलेशन में हैं.