ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें - भारत में कोरोना

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से अब तक से 42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत, ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका के बाद कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित देश बन चुका है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:04 PM IST

हैदराबाद : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले आने से सोमवार को देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42 लाख के पार पहुंच गई और ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए भारत, अमेरिका के बाद कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित देश बन चुका है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 4,204,613 मामलों में से, 8,82,542 सक्रिय हैं और 32,50,429 ठीक हो चुके हैं, जबकि 71,642 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटों में, 69,564 मरीज ठीक हुए हैं. जहां रिकवरी दर 77.32 फीसदी के उच्च स्तर पर है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.72 फीसदी पर आ गई है.

भारत में दो दिनों में लगभग दो लाख मामले आए हैं. महाराष्ट्र 8,83,862 मामलों और 26,276 लोगों की मौत के साथ कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को एक दिन में 7,20,362 नमूनों की जांच हुई और अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,95,51,507 हो गई है.

वैश्विक मोर्चे पर, भारत अब बस अमेरिका से पीछे है. अमेरिका 6,275,614 मामलों और 188,932 मौतों के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पहले स्थान पर है.

ब्राजील में कोरोना के कुल 4,137,521 मामले हैं और 126,650 लोग यहां इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

छत्तीसगढ़
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट मंत्रियों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

उन्होंने बैठक में कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने से लोगों के खासतौर पर मरीजों के मन में डर समा गया है और इसे खत्म करने की जरूरत है. इसलिए, अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड भाजपा के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना से संक्रमित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आठ सितंबर को डिस्चार्ज होंगे. डिस्चार्ज होने के बाद वह गाइडलाइन के अनुसार अगले 10 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे.

बता दें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत दून मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. कल वह इलाज पूरा होने के बाद डिस्चार्ज हो जाएंगे. गौरतलब है कि बंशीधर भगत 29 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

झारखंड
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 1246 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 51,063 हो गई है. वहीं इस वायरस से राज्य में अबतक 469 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 71.86 हो गई है.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,861 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,27,892 हो गई है. प्रदेश में इस संक्रमण के कारण दस लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 556 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2,278 मामले पृथकवास केंद्रों से आए हैं, जबकि 1,583 व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण सं​क्रमण का शिकार हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में यह एक दिन का सर्वाधिक मामला है और इससे पहले छह सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक रोगी सामने आये थे और तब यह संख्या 3,810 थी.

अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में अब तक कोविड-19 के कारण 207 लोगों की मौत हो चुकी है जो प्रदेश के किसी जिले में सर्वाधिक है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 30,919 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 96,364 लोगों का सफल उपचार हो चुका है.

राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कोरोना से बचाव को लेकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत अब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर रोबोट तैनात किया जाएगा, जो वहां आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा.

इसके साथ ही विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र और अन्य आगंतुकों से सवाल करेगा, उनके जवाब भी देगा. सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इसके लिए एक कार्य योजना भी शुरू कर दी है. जिसके तहत उदयपुर का सुखाड़िया विश्वविद्यालय दिल्ली से एक रोबोट खरीदने जा रहा है. यह रोबोट तकनीकी प्रशिक्षण के बाद उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा. जहां पर कोरोना के इस दौर में बचाव और आम जनता को जागरुक करने के लिए रोबोट काम करेगा.

हैदराबाद : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले आने से सोमवार को देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 42 लाख के पार पहुंच गई और ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए भारत, अमेरिका के बाद कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित देश बन चुका है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 4,204,613 मामलों में से, 8,82,542 सक्रिय हैं और 32,50,429 ठीक हो चुके हैं, जबकि 71,642 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटों में, 69,564 मरीज ठीक हुए हैं. जहां रिकवरी दर 77.32 फीसदी के उच्च स्तर पर है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.72 फीसदी पर आ गई है.

भारत में दो दिनों में लगभग दो लाख मामले आए हैं. महाराष्ट्र 8,83,862 मामलों और 26,276 लोगों की मौत के साथ कोरोना से सबसे प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को एक दिन में 7,20,362 नमूनों की जांच हुई और अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,95,51,507 हो गई है.

वैश्विक मोर्चे पर, भारत अब बस अमेरिका से पीछे है. अमेरिका 6,275,614 मामलों और 188,932 मौतों के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में पहले स्थान पर है.

ब्राजील में कोरोना के कुल 4,137,521 मामले हैं और 126,650 लोग यहां इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

छत्तीसगढ़
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट मंत्रियों, जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.

उन्होंने बैठक में कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने से लोगों के खासतौर पर मरीजों के मन में डर समा गया है और इसे खत्म करने की जरूरत है. इसलिए, अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड भाजपा के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना से संक्रमित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आठ सितंबर को डिस्चार्ज होंगे. डिस्चार्ज होने के बाद वह गाइडलाइन के अनुसार अगले 10 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे.

बता दें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत दून मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. कल वह इलाज पूरा होने के बाद डिस्चार्ज हो जाएंगे. गौरतलब है कि बंशीधर भगत 29 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

झारखंड
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 1246 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 51,063 हो गई है. वहीं इस वायरस से राज्य में अबतक 469 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 71.86 हो गई है.

ओडिशा
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,861 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,27,892 हो गई है. प्रदेश में इस संक्रमण के कारण दस लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 556 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2,278 मामले पृथकवास केंद्रों से आए हैं, जबकि 1,583 व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण सं​क्रमण का शिकार हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में यह एक दिन का सर्वाधिक मामला है और इससे पहले छह सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक रोगी सामने आये थे और तब यह संख्या 3,810 थी.

अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में अब तक कोविड-19 के कारण 207 लोगों की मौत हो चुकी है जो प्रदेश के किसी जिले में सर्वाधिक है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 30,919 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 96,364 लोगों का सफल उपचार हो चुका है.

राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कोरोना से बचाव को लेकर एक अनूठी पहल की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत अब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर रोबोट तैनात किया जाएगा, जो वहां आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा.

इसके साथ ही विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र और अन्य आगंतुकों से सवाल करेगा, उनके जवाब भी देगा. सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इसके लिए एक कार्य योजना भी शुरू कर दी है. जिसके तहत उदयपुर का सुखाड़िया विश्वविद्यालय दिल्ली से एक रोबोट खरीदने जा रहा है. यह रोबोट तकनीकी प्रशिक्षण के बाद उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा. जहां पर कोरोना के इस दौर में बचाव और आम जनता को जागरुक करने के लिए रोबोट काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.