नई दिल्ली : भारत में कोविड 19 के 78,357 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं, संक्रमण से अब तक 29 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 76.98 प्रतिशत हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,045 और लोगों की माौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 66,333 हो गई. देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 37,69,523 मामले सामने आए हैं.
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 29,01,908 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि गिरावट के बाद मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल संक्रमण के 8,01,282 मरीज उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 21.26 प्रतिशत है.
देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार और 23 अगस्त को 30 लाख के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में एक सितम्बर तक कुल 4,43,37,201 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,12,367 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई.
दिल्ली
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों को मानें, तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण फिर से भयावह रूप लेता जा रहा है. आज सामने आए आंकड़े ने दिल्ली में कोरोना का बीते 60 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि कोरोना कंटेंमेंट जोन की संख्या 894 हो गई है, यह दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 2509 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले तीन जुलाई को 2520 केस सामने आए थे. आज की इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,79,569 हो गया है. हालांकि इनमें से 1,58,586 लोग अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान ही 1858 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन रिकवरी दर में आज फिर कमी आई है और अब यह 88.31 फीसदी पर पहुंच गई है.
दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. लगातार दो दिन हुई 18 मौत के बाद बीते 24 घंटे में कोरोना कारण 19 मरीजों को जान गंवानी पड़ी थी. कोरोना के कारण होने वाली मौतों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 4481 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना के कारण हो रही मौत की दर दिल्ली में अब 2.49 फीसदी हो गई है.
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1074 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण के 690 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें चार विधायक भी शामिल हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1074 हो गई है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 690 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें चार विधायक भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 83,853 हो गई, जिनमें से 14514 रोगी उपचाराधीन हैं.
इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के संक्रमित सभी पांच विधायकों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर पृथकवास में चले गए हैं और इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दूसरी बार स्थगित कर दी गई.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रावत के एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) की कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद एक बार फिर वह तीन दिन के लिए पृथकवास में चले गए हैं.
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के एक अन्य ओएसडी और एक सलाहकार में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद 25 अगस्त को वह तीन दिन के पृथकवास में चले गए थे. जांच रिपोर्ट में कोरोना मुक्त पाए जाने के बाद 30 अगस्त को वह पृथकवास से बाहर आए थे.
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बीस हजार के पार पहुंच चुका है और 280 लोग इससे जान भी गंवा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश
दिल्ली एम्स में कोविड-19 का इलाज करा रहे भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह की हालत स्थिर है.
संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद सिंह ने टेस्ट करवाया था. जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगलवार शाम को वह एम्स के कोविड सुविधा केंद्र में भर्ती हो गए. संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीरज निश्चल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पंकज सिंह की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं.
इसके पहले उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री (कैबिनेट) सतीश महाना, स्वास्थ्य मंत्री (कैबिनेट) जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.