कोलकाता : कोलकाता में ईस्टर्न रेलवे (ईआर) की एक महिला डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है.
ईआर प्रवक्ता निखिल चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को बताया कि डॉक्टर 14 अप्रैल से छुट्टी पर थीं क्योंकि वह ठीक महसूस नहीं कर रही थीं. वह मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं.
उन्होंने बताया कि डॉक्टर को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि ईस्टर्न रेलवे के बी आर सिंह अस्पताल के कम से कम 10 स्टाफ सदस्यों को घर पर पृथक रहने के लिए कहा गया है. क्योंकि वह अपने कार्य स्थल पर डॉक्टर के संपर्क में आए थे.
उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के परिवार के चार सदस्यों को भी घर पर पृथक रहने के लिए कहा है. उनकी कोविड-19 की जांच की जाएगी.
पढ़ें- कोरोना संकट के बीच सरकार ने वापस लिया अमरनाथ यात्रा टालने का फैसला
उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस के किसी मरीज का बी आर सिंह अस्पताल में इलाज नहीं किया गया है.