हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 5,01,6521 लाख लोग उबर चुके हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 82.14 प्रतिशत हो गया है.
![covid 19 india tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8965231_tra.jpg)
बता दें पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 82,170 मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,74,703 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,039 लोगों की मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 95,542 तक पहुंच चुका है.
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (27 सितंबर) में 7,19,67,230 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 27 सितंबर तक देशभर में कुल 7,09,394 लोगों की जांच की गई.