ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : तमिलनाडु में 3,756 नए केस, बंगाल में 7 दिनों का लॉकडाउन - कोरोना अपडेट

covid-19-in-india-live-updates
covid-19-in-india-live-updates
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 10:25 PM IST

20:40 July 08

गुजरात में कोरोना के 16 लोगों की मौत

गुजरात में आज कोरोना के 783 मामले सामने आए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,419 हो गई है. अब तक 1995 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:37 July 08

मध्य प्रदेश में सात लोगों की मौत 

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य कोरोना के 409 नए मामले सामने आए हैं और कुल 7 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल केस 16,036 हो गए हैं. वहीं अब तक 629 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल राज्य में 3420 ऐक्टिव मामले हैं. 

20:31 July 08

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 158 नए मामले 

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,901 हो गई है और मरने वालों की संख्या 178 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:27 July 08

पश्चिम बंगाल में कोरोना 986 मरीज आए सामने

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे कोरोना 986 नए केस सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है. इससे राज्य में कुल मामले 24,823 हो गए हैं. अब तक 827 की मौत हो चुकी है. ऐक्टिव केस 7705 हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:24 July 08

महाराष्ट्र में कोरोना से 198 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 6603 नए मामले सामने आए हैं और 198 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,23,724 सं हुए. अब तक 9448 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:18 July 08

उत्तराखंड में कोरोना के 28 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के 28 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3258 हो गई है. इसमें से 2650 रिकवर, 534 सक्रिय और 46 मौतें शामिल हैं. राज्य में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर 81.34 फीसदी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

18:38 July 08

पश्चिम बंगाल में सात दिनों का नया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल के कंटेनमेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन अगले सात दिनों तक जारी रहेगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा. राजधानी कोलकाता और उसके पड़ोसी जिलों-हाबड़ा व नार्थ 24 परगना में कंटेनमेंट जोनों की नई सूची को अंतिम रूप देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यह जानकारी दी.  

गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव पर अंकुश लगाने के क्रम में राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाली उड़ानों और ट्रेनों पर पिछले हफ्ते रोक लगाई थी. उसके बाद नए लॉकडाउन के रूप में यह उसका यह कदम सामने आया है. नया लॉकडाउन गुरुवार को शाम पांच बजे से प्रभावी होगा.

18:23 July 08

तमिलनाडु में संक्रमण के 3,756 नए केस, 65 मौतें

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,756 नए केस दर्ज किए गए और कुल 65 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,22,350 हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 1,636 तक जा पहुंचा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अकेले चेन्नई में ही दिनभर में 1,208 मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 71,116 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

16:08 July 08

देश में 1.04 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच

देश में कोरोना संक्रमण की जांच का विवरण.
देश में कोरोना संक्रमण की जांच का विवरण.

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में अब तक एक करोड़ चार लाख से ज्यादा लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार (सात जुलाई) तक कुल 1,04,73,771 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. इनमें मंगलवार को जांचे गए कुल 2,62,679 लोगों के नमूने शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय कोविड-19 की जांच के लिए देश में कुल 1,119 लैब उपलब्ध हैं. इनमें 795 सरकारी और 324 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं. 

देश में कोरोना मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 61.53 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.78 प्रतिशत है.   

15:23 July 08

गुजरात के वन राज्य मंत्री रमनलाल कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के वन राज्य मंत्री रमनलाल पाटकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लक्षण नजर आने के बाद पाटकर का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था. इस संबंध में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नितिन पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तरह कोरोना अब गुजरात कैबिनेट में भी दस्तक दे चुका है.  

15:11 July 08

पुदुचेरी राज निवास 48 घंटे के लिए बंद, एक स्टाफ संक्रमित

पुदुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी के आधिकारिक आवास 'राज निवास' के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज निवास को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद राज निवास को सेनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमण का मामला सामने आने के बाद उप राज्यपाल और स्टाफ के अन्य सदस्यों का आज कोरोना परीक्षण किया गया.

जानकारी के मुताबिक संक्रमित पाए गए व्यक्ति का उप राज्यपाल किरण बेदी और उनके कार्यालय से कोई संपर्क नहीं था, इसलिए वहां सभी सुरक्षित हैं.

15:03 July 08

कर्नाटक में कोरोना के डर से दो लोगों ने दी जान

कर्नाटक में कोरोना के शक और डर से एक किशोर सहित दो लोगों की आत्महत्या की खबर सामने आई है. पहली घटना उडुप्पी जिले में हुई, जहां आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. शख्स को पांच जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि मृतक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पुलिस के मुताबिक शख्स ने कोरोना के डर से आत्महत्या की.  

एक अन्य मामले में उडुप्पी के ही ब्रह्मवार तालुक के गुंडमी गांव में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि छात्र के घर में कमाने वाली बस उसकी मां ही है, जिसकी कुछ दिनों पूर्व कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद मां-बेटे, दोनों को आइसोलेट कर दिया गया था. 

बताया जा रहा है कि छात्र ने अपनी मां को लेकर कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मृतक की कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जाएगी. वहीं कोटा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.  

12:21 July 08

झारखंड के मुख्यमंत्री  सोरेन हुए होम क्वारंटाइन

झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक मंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक के संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी कोविड-19 की जांच की जाएगी. दरअसल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के साथ मुख्यमंत्री की कुछ दिन पहले मुलाकात हुई थी, इसी के मद्देनजर एहतियातन सीएम होम क्वारंटाइन में चले गए हैं.

12:11 July 08

कोरोना संक्रमण के मामलों में छठे स्थान पर तेलंगाना

तेलंगाना में कोरोना के आंकड़ों की संख्या

तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यही वजह है कि महामारी से प्रभावित शीर्ष राज्यों में यह छठे स्थान पर जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए 1,879 नए केस के साथ राज्य में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 27,612 तक जा पहुंचे हैं. इसके साथ ही यहां मौतों का आंकड़ा 313 हो चुका है. राज्य में अब तक 16,287 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:57 July 08

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामले 30 हजार के करीब

etv bharat
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर है. राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 29,968 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,332 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 827 पहुंच गया है. अब तक 19,627 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:54 July 08

गुजरात में 26,720 लोगों ने कोरोना को दी मात

etv bharat
कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर गुजरात

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 37,550 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 778 नए मामले सामने आए. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 1,977 मौतें हो गई हैं. 26,720 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 70.79 फीसदी है.

11:51 July 08

दिल्ली में रिकवरी दर 72.17%, कुल 74,217 मरीज स्वस्थ

etv bharat
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,02,831 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,008 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,615 पहुंच गया है. वहीं मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर 72.17 फीसदी है और अब तक 74,217 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:49 July 08

तमिलनाडु में संक्रमण के मामले 1.18 लाख के पार

etv bharat
तमिलनाडु में कोरोना के मामलों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,594 हो गई है. इनमें पिछले 24 घंटे के दौरान दर्ज 3,616 नए मामले शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1,636 पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 71,116 पहुंच चुकी है. 

11:45 July 08

महाराष्ट्र में कुल 9,250 मौतें, रिकवरी दर 54.60%

etv bharat
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है. राज्य में पुष्ट मामलों की संख्या 2,17,121 तक जा पहुंची है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 5,134 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 9,250 पहुंच गया है. हालांकि अब तक 1,18,558 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 54.60 फीसदी है.

10:09 July 08

देश में कोरोना संक्रमण के 7.42 लाख से ज्यादा मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,752 नए मामले आए हैं और 482 मौतें हुई हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 7,42,417 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 2,64,944 लोगों का इलाज चल रहा है. 4,56,830 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

07:03 July 08

भारत में कोरोना लाइव

भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के 22,752 नए केस दर्ज होने के साथ ही कुल संक्रमितों की संंख्या 7,42,417 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 482 जानें भी गईं. इसके साथ ही संक्रमण के कारण देश में अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे उपलब्ध कराई गई नवीनतम जानकारी के अनुसार देश में कुल 2,64,944 एक्टिव केस हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों या अन्य जगहों पर इलाज जारी है. इस महामारी से अब तक 4,56,831 स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के अंदर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए 16,883 मरीज शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. मौजूदा रिकवरी रेट 61.53 फीसदी है. मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.78 प्रतिशत है.  

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,17,121) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,18,594), दिल्ली (1,02,831) गुजरात (37,550) और उत्तर प्रदेश (29,968) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,250 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,165), गुजरात (1,977), तमिलनाडु (1,636) और उत्तर प्रदेश (827) हैं.

20:40 July 08

गुजरात में कोरोना के 16 लोगों की मौत

गुजरात में आज कोरोना के 783 मामले सामने आए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,419 हो गई है. अब तक 1995 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:37 July 08

मध्य प्रदेश में सात लोगों की मौत 

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य कोरोना के 409 नए मामले सामने आए हैं और कुल 7 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल केस 16,036 हो गए हैं. वहीं अब तक 629 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल राज्य में 3420 ऐक्टिव मामले हैं. 

20:31 July 08

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 158 नए मामले 

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,901 हो गई है और मरने वालों की संख्या 178 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:27 July 08

पश्चिम बंगाल में कोरोना 986 मरीज आए सामने

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे कोरोना 986 नए केस सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है. इससे राज्य में कुल मामले 24,823 हो गए हैं. अब तक 827 की मौत हो चुकी है. ऐक्टिव केस 7705 हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

20:24 July 08

महाराष्ट्र में कोरोना से 198 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 6603 नए मामले सामने आए हैं और 198 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,23,724 सं हुए. अब तक 9448 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:18 July 08

उत्तराखंड में कोरोना के 28 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के 28 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3258 हो गई है. इसमें से 2650 रिकवर, 534 सक्रिय और 46 मौतें शामिल हैं. राज्य में कोरोना रोगियों की रिकवरी दर 81.34 फीसदी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

18:38 July 08

पश्चिम बंगाल में सात दिनों का नया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल के कंटेनमेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन अगले सात दिनों तक जारी रहेगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा. राजधानी कोलकाता और उसके पड़ोसी जिलों-हाबड़ा व नार्थ 24 परगना में कंटेनमेंट जोनों की नई सूची को अंतिम रूप देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यह जानकारी दी.  

गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव पर अंकुश लगाने के क्रम में राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाली उड़ानों और ट्रेनों पर पिछले हफ्ते रोक लगाई थी. उसके बाद नए लॉकडाउन के रूप में यह उसका यह कदम सामने आया है. नया लॉकडाउन गुरुवार को शाम पांच बजे से प्रभावी होगा.

18:23 July 08

तमिलनाडु में संक्रमण के 3,756 नए केस, 65 मौतें

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3,756 नए केस दर्ज किए गए और कुल 65 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,22,350 हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 1,636 तक जा पहुंचा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अकेले चेन्नई में ही दिनभर में 1,208 मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 71,116 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

16:08 July 08

देश में 1.04 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच

देश में कोरोना संक्रमण की जांच का विवरण.
देश में कोरोना संक्रमण की जांच का विवरण.

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में अब तक एक करोड़ चार लाख से ज्यादा लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार (सात जुलाई) तक कुल 1,04,73,771 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. इनमें मंगलवार को जांचे गए कुल 2,62,679 लोगों के नमूने शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय कोविड-19 की जांच के लिए देश में कुल 1,119 लैब उपलब्ध हैं. इनमें 795 सरकारी और 324 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं. 

देश में कोरोना मरीजों का मौजूदा रिकवरी रेट 61.53 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.78 प्रतिशत है.   

15:23 July 08

गुजरात के वन राज्य मंत्री रमनलाल कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के वन राज्य मंत्री रमनलाल पाटकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लक्षण नजर आने के बाद पाटकर का मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था. इस संबंध में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नितिन पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तरह कोरोना अब गुजरात कैबिनेट में भी दस्तक दे चुका है.  

15:11 July 08

पुदुचेरी राज निवास 48 घंटे के लिए बंद, एक स्टाफ संक्रमित

पुदुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी के आधिकारिक आवास 'राज निवास' के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज निवास को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद राज निवास को सेनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमण का मामला सामने आने के बाद उप राज्यपाल और स्टाफ के अन्य सदस्यों का आज कोरोना परीक्षण किया गया.

जानकारी के मुताबिक संक्रमित पाए गए व्यक्ति का उप राज्यपाल किरण बेदी और उनके कार्यालय से कोई संपर्क नहीं था, इसलिए वहां सभी सुरक्षित हैं.

15:03 July 08

कर्नाटक में कोरोना के डर से दो लोगों ने दी जान

कर्नाटक में कोरोना के शक और डर से एक किशोर सहित दो लोगों की आत्महत्या की खबर सामने आई है. पहली घटना उडुप्पी जिले में हुई, जहां आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. शख्स को पांच जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि मृतक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पुलिस के मुताबिक शख्स ने कोरोना के डर से आत्महत्या की.  

एक अन्य मामले में उडुप्पी के ही ब्रह्मवार तालुक के गुंडमी गांव में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि छात्र के घर में कमाने वाली बस उसकी मां ही है, जिसकी कुछ दिनों पूर्व कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद मां-बेटे, दोनों को आइसोलेट कर दिया गया था. 

बताया जा रहा है कि छात्र ने अपनी मां को लेकर कोरोना के डर से आत्महत्या कर ली. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मृतक की कोरोना रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जाएगी. वहीं कोटा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.  

12:21 July 08

झारखंड के मुख्यमंत्री  सोरेन हुए होम क्वारंटाइन

झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक मंत्री और सत्तारूढ़ दल के विधायक के संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी कोविड-19 की जांच की जाएगी. दरअसल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के साथ मुख्यमंत्री की कुछ दिन पहले मुलाकात हुई थी, इसी के मद्देनजर एहतियातन सीएम होम क्वारंटाइन में चले गए हैं.

12:11 July 08

कोरोना संक्रमण के मामलों में छठे स्थान पर तेलंगाना

तेलंगाना में कोरोना के आंकड़ों की संख्या

तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यही वजह है कि महामारी से प्रभावित शीर्ष राज्यों में यह छठे स्थान पर जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए 1,879 नए केस के साथ राज्य में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 27,612 तक जा पहुंचे हैं. इसके साथ ही यहां मौतों का आंकड़ा 313 हो चुका है. राज्य में अब तक 16,287 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:57 July 08

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामले 30 हजार के करीब

etv bharat
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उत्तर प्रदेश पांचवे स्थान पर है. राज्य में संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 29,968 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,332 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 827 पहुंच गया है. अब तक 19,627 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:54 July 08

गुजरात में 26,720 लोगों ने कोरोना को दी मात

etv bharat
कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर गुजरात

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 37,550 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 778 नए मामले सामने आए. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 1,977 मौतें हो गई हैं. 26,720 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 70.79 फीसदी है.

11:51 July 08

दिल्ली में रिकवरी दर 72.17%, कुल 74,217 मरीज स्वस्थ

etv bharat
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,02,831 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,008 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,615 पहुंच गया है. वहीं मरीजों की मौजूदा रिकवरी दर 72.17 फीसदी है और अब तक 74,217 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

11:49 July 08

तमिलनाडु में संक्रमण के मामले 1.18 लाख के पार

etv bharat
तमिलनाडु में कोरोना के मामलों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,594 हो गई है. इनमें पिछले 24 घंटे के दौरान दर्ज 3,616 नए मामले शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1,636 पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 71,116 पहुंच चुकी है. 

11:45 July 08

महाराष्ट्र में कुल 9,250 मौतें, रिकवरी दर 54.60%

etv bharat
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है. राज्य में पुष्ट मामलों की संख्या 2,17,121 तक जा पहुंची है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 5,134 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 9,250 पहुंच गया है. हालांकि अब तक 1,18,558 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 54.60 फीसदी है.

10:09 July 08

देश में कोरोना संक्रमण के 7.42 लाख से ज्यादा मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,752 नए मामले आए हैं और 482 मौतें हुई हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 7,42,417 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 2,64,944 लोगों का इलाज चल रहा है. 4,56,830 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

07:03 July 08

भारत में कोरोना लाइव

भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.
भारत में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के 22,752 नए केस दर्ज होने के साथ ही कुल संक्रमितों की संंख्या 7,42,417 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 482 जानें भी गईं. इसके साथ ही संक्रमण के कारण देश में अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को पूर्वाह्न आठ बजे उपलब्ध कराई गई नवीनतम जानकारी के अनुसार देश में कुल 2,64,944 एक्टिव केस हैं. यानी इतने लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों या अन्य जगहों पर इलाज जारी है. इस महामारी से अब तक 4,56,831 स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के अंदर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए 16,883 मरीज शामिल हैं.

मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर में तनिक और सुधार हुआ है. मौजूदा रिकवरी रेट 61.53 फीसदी है. मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.78 प्रतिशत है.  

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,17,121) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,18,594), दिल्ली (1,02,831) गुजरात (37,550) और उत्तर प्रदेश (29,968) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,250 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,165), गुजरात (1,977), तमिलनाडु (1,636) और उत्तर प्रदेश (827) हैं.

Last Updated : Jul 8, 2020, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.