ETV Bharat / bharat

नीरव मोदी की बेल याचिका तीसरी बार भी खारिज - मेहुल चौकसी

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की आज वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेशी हुई जहां उसकी बेल याचिका तीसरी बार भी खारिज कर दी गई.

नीरव मोदी.
author img

By

Published : May 8, 2019, 10:47 PM IST

Updated : May 8, 2019, 11:04 PM IST

लंदन: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी बुधवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में तीसरी बार दाखिल की गई जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. नीले रंग के परिधान पहने नीरव मोदी पहने कोर्ट पहुंचा. वहां उसकी पेशी न्यायाधीश अरबूथनॉट के सामने हुई. अदालत की कार्यवाही के दौरान वह एक शीशे के कक्ष में बैठा हुआ था.

नीरव मोदी की ओर से वकील ने पक्ष रखते हुए कहा कि बेल सेक्योरिटी की राशि दोगुना कर के 2 मिलियन पाउंड देने को तैयार हैं. साथ ही बेल के बाद भी लंदन स्थित फ्लैट में ही नीरव रहेंगे.

ani
ANI की ओर से जारी ट्वीट.

वकील ने कहा कि जेल में रहने लायक परिस्थितियां नहीं हैं. मोदी जेल से निकल कर हर परिस्थिती में रहने के लिए तैयार है.

पढ़ें: नीरव मोदी 29 मार्च तक हिरासत में, जमानत खारिज

महिला जज वकील की बात से सहमत नहीं हुईं. इसी के साथ उन्होंने नीरव को बेल न देने का निर्णय लिया. जज का कहना था कि एक बार जेल से बाहर जाने के बाद वो सरेंडर नहीं करेगा.

इसके साथ ही बता दे नीरव मोदी का केस लड़ रहे वकील का नाम मोटगोमरी है. इन्होंने ही विजय माल्या का भी केस लड़ा था. विजय माल्या भी भगोड़ा कारोबारी है और किंगफिशर का मालिक.

ani
ANI की ओर से जारी ट्वीट.

बता दें, नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. इसके साथ उसके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग 2 बिलियन अमरीकी डालर का मामला भी चल रहा है. इसके साथ मेहुल चौकसी भी इस मामले में आरोपी है. दोनों ही 2018 में मामले को संज्ञान में लिए जाने से पहले देश छोड़ कर फरार हो गए थे. चौकसी की भी भारत तलाश कर रहा है.

इससे पहले भी दो बार नीरव मोदी की बेल याचिका खारिज हो चुकी है. पहली बार 20 मार्च को नीरव की बेल खारिज हुई. उसके बाद एकबार नीरव की याचिका 29 मार्च को खारिज कर दी गई. नीरव के वकील ने तीसरी बार अर्जी दायर की थी.

बता दे की पहले अटकले लगाई जा रही थीं कि नीरव अदालत में पेशी वीडियो लिंक के जरिए होगी और फिर सुनवाई चलेगी. इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी. बाद नीरव की पेशी हुई.

नीरव इस समय साउथ-वेस्ट लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है. मार्च में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

लंदन: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी बुधवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में तीसरी बार दाखिल की गई जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. नीले रंग के परिधान पहने नीरव मोदी पहने कोर्ट पहुंचा. वहां उसकी पेशी न्यायाधीश अरबूथनॉट के सामने हुई. अदालत की कार्यवाही के दौरान वह एक शीशे के कक्ष में बैठा हुआ था.

नीरव मोदी की ओर से वकील ने पक्ष रखते हुए कहा कि बेल सेक्योरिटी की राशि दोगुना कर के 2 मिलियन पाउंड देने को तैयार हैं. साथ ही बेल के बाद भी लंदन स्थित फ्लैट में ही नीरव रहेंगे.

ani
ANI की ओर से जारी ट्वीट.

वकील ने कहा कि जेल में रहने लायक परिस्थितियां नहीं हैं. मोदी जेल से निकल कर हर परिस्थिती में रहने के लिए तैयार है.

पढ़ें: नीरव मोदी 29 मार्च तक हिरासत में, जमानत खारिज

महिला जज वकील की बात से सहमत नहीं हुईं. इसी के साथ उन्होंने नीरव को बेल न देने का निर्णय लिया. जज का कहना था कि एक बार जेल से बाहर जाने के बाद वो सरेंडर नहीं करेगा.

इसके साथ ही बता दे नीरव मोदी का केस लड़ रहे वकील का नाम मोटगोमरी है. इन्होंने ही विजय माल्या का भी केस लड़ा था. विजय माल्या भी भगोड़ा कारोबारी है और किंगफिशर का मालिक.

ani
ANI की ओर से जारी ट्वीट.

बता दें, नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. इसके साथ उसके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग 2 बिलियन अमरीकी डालर का मामला भी चल रहा है. इसके साथ मेहुल चौकसी भी इस मामले में आरोपी है. दोनों ही 2018 में मामले को संज्ञान में लिए जाने से पहले देश छोड़ कर फरार हो गए थे. चौकसी की भी भारत तलाश कर रहा है.

इससे पहले भी दो बार नीरव मोदी की बेल याचिका खारिज हो चुकी है. पहली बार 20 मार्च को नीरव की बेल खारिज हुई. उसके बाद एकबार नीरव की याचिका 29 मार्च को खारिज कर दी गई. नीरव के वकील ने तीसरी बार अर्जी दायर की थी.

बता दे की पहले अटकले लगाई जा रही थीं कि नीरव अदालत में पेशी वीडियो लिंक के जरिए होगी और फिर सुनवाई चलेगी. इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी. बाद नीरव की पेशी हुई.

नीरव इस समय साउथ-वेस्ट लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है. मार्च में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

ZCZC
URG ECO GEN INT
.LONDON FGN63
UK-COURT-NIRAV MODI
UK court denies bail to Nirav Modi for third time
By Aditi Khanna
         London, May 8 (PTI) A UK court Wednesday denied for the third time bail to fugitive diamantaire Nirav Modi, the main accused in the Punjab National Bank fraud and money laundering case amounting to up to USD 2 billion.
         Dressed in a light blue shirt and trousers, the 48-year-old appeared before Westminster Magistrates Court Chief Magistrate Emma Arbuthnot and sat behind a glass enclosure as the hearing got underway.
         Modi's defence team doubled the bail security to 2 million pounds and offered he would stay on 24-hour curfew at his London flat.
         "Conditions in Wandsworth (prison) are unliveable... Modi is willing to abide by any conditions you choose to impose," his barrister Clare Montgomery told the Judge during the lengthy hearing.
         However, the judge was not convinced.
         Judge Arbuthnot denied bail to Modi as she feared that he would fail to surrender.
         Earlier, the Crown Prosecution Service (CPS), arguing on behalf of Indian authorities, said Modi should not be granted bail as the evidence presented by the defence does not amount to change of circumstances required to third bail application.
         Modi's defence team, led by barrister Motgomery who was also the barrister for former Kingfisher Airlines boss Vijay Mallya in his extradition case - opposed the CPS claims of Modi being a flight risk.
         He is believed to have been living in the UK on an Investor Visa, applied for in 2015 at a time when the so-called golden visa route was relatively easier for super-rich individuals to acquire residency rights in the UK based on a minimum of 2 million pounds investment.
         He was denied bail by District Judge Marie Mallon at his first hearing on March 20 soon after his arrest by Scotland Yard officers from a central London bank branch as he tried to open a new bank account and has been in custody at HMP Wandsworth prison in south-west London since then.
         He was denied bail a second time on March 29 by Chief Magistrate Arbuthnot who ruled that there were "substantial grounds" to believe that he would fail to surrender and also noted that "very unusually in a fraud case" the accused had made death threats to witnesses.
         Modi and his uncle, Mehul Choksi, are the main accused in the PNB scam and they both left India before the details of the fraud came to light in January 2018. He is wanted by India in relation to the Rs 13,500-crore PNB fraud case. PTI AK ZH AKJ
ZH
ZH
05082137
NNNN
Last Updated : May 8, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.