ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में जमात से जुड़े 140 लोग संक्रमित, कुल संख्या 161 पहुंची

एसपीएस नेल्लोर जिला कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित क्षेत्र बन गया है क्योंकि यहां तीन दिन में ही संक्रमित लोगों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. कृष्णा जिले में भी कोरोना वायरस का मामला बढ़कर 23 तक पहुंच गया।

प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 2:02 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 161 तक पहुंच गई है. इनमें से 140 लोग दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके संपर्क में आए थे.

वहीं काकीनाडा में शुक्रवार को एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन हुई.

एसपीएस नेल्लोर जिला कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित क्षेत्र बन गया है क्योंकि यहां तीन दिन में ही संक्रमित लोगों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। कृष्णा जिले में भी कोरोना वायरस का मामला बढ़कर 23 तक पहुंच गया.

विजयवाड़ा शहर में यह मामला 18 तक पहुंच चुका है. शहर में तीन प्रभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है जहां इस बीमारी के प्रसार की संख्या काफी ज्यादा है और अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने के साथ ही लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं.

वहीं तटीय जिले श्रीकाकुलम और विजयनगरम अभी सुरक्षित क्षेत्र हैं क्योंकि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.

शुक्रवार को काकीनाडा में संक्रमण का इलाज करा रहा मरीज स्वस्थ हो गया और उसे छुट्टी दे दी गई है.

राज्य के नोडल अधिकारी ए. श्रीकांत ने बताया कि ‘सक्रिय’ कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 158 तक पहुंच गई है.

अमरावती : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 161 तक पहुंच गई है. इनमें से 140 लोग दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए और उनके संपर्क में आए थे.

वहीं काकीनाडा में शुक्रवार को एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन हुई.

एसपीएस नेल्लोर जिला कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित क्षेत्र बन गया है क्योंकि यहां तीन दिन में ही संक्रमित लोगों की संख्या 32 तक पहुंच गई है। कृष्णा जिले में भी कोरोना वायरस का मामला बढ़कर 23 तक पहुंच गया.

विजयवाड़ा शहर में यह मामला 18 तक पहुंच चुका है. शहर में तीन प्रभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है जहां इस बीमारी के प्रसार की संख्या काफी ज्यादा है और अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने के साथ ही लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं.

वहीं तटीय जिले श्रीकाकुलम और विजयनगरम अभी सुरक्षित क्षेत्र हैं क्योंकि इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.

शुक्रवार को काकीनाडा में संक्रमण का इलाज करा रहा मरीज स्वस्थ हो गया और उसे छुट्टी दे दी गई है.

राज्य के नोडल अधिकारी ए. श्रीकांत ने बताया कि ‘सक्रिय’ कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 158 तक पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.