ETV Bharat / bharat

LIVE : भारत में कोविड-19 जांच की संख्या दो करोड़ के पार - corona virus live

india corona
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 9:55 PM IST

20:58 August 04

20:56 August 04

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7,760 मामले दर्ज किए गए

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 7,760 मामले दर्ज किए गए, जबकि 12,326 डिस्चार्ज और 300 मौतें हुईं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या अब 4,57,956 है, जिनमें 1,42,151 सक्रिय मामले और 2,99,356 छुट्टी जबकि 16,142  लोगों की मौकत हो गई है. 

18:48 August 04

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 208 नए केस सामने आए 

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 208 नए केस सामने आए और 309 लोग ठीक हो गए.इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 8,008 है, जिसमें 4,847 रिकवरी हो गई है, लेकिन 3,028 सक्रिय मामले हैं और 95 मौतें शामिल हैं. यह सूचना राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

13:39 August 04

पुडुचेरी में 168 नए मामले, कुल 57 मौतें

पुडुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुडुचेरी में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. चार अगस्त की सुबह तक यहां 168 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 96 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक मौत हुई. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,146 हो गए हैं. 1,552 एक्टिव हैं, 2,537 मरीज ठीक हो गए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है. 

12:46 August 04

महाराष्ट्र में 231 नए पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 231 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 7,950 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं.  

12:45 August 04

राजस्थान में 551 नए मामले

राजस्थान में अब तक में 551 नए मामले जिससे कुल संख्या 46,106 हो गई है. इनमें 13,222 एक्टिव केस हैं जबकि 727 जानें गई हैं.

12:41 August 04

ओडिशा में 1,384 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,384 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 37,681 हो गई है. 23073लोग स्वास्थ हो गए हैं और 14,349 एक्टिव केस हैं. 216 लोगों की मौत हो गई है.

12:37 August 04

हिमाचल में अब तक 12 की मौत

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में कुल 2,831 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से1,126 एक्टिव हैं और 1,665 ठीक हो गए हैं. वहीं 12 लोगों की मौत हो गई है. 

10:47 August 04

तेलंगाना में 1,286 नए मामले

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,286 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 391 केस ग्रेटर हैदराबाद में सामने आए हैं और 12 मौतें हुई हैं. कुल संख्या 68,946 हो गई है. इनमें 18,708 एक्टिव केस हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 563 जानें गई हैं.

10:37 August 04

एक दिन में 6.61 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

भारत ने कोविड-19 संबंधी दो करोड़ से अधिक जांच की हैं जो एक महत्ववपूर्ण उपलब्धि है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना महामारी के बीच एक दिन (3 अगस्त) में 6,61,182 लोगों की कोविड-19 जांच की. जानकारी के अनुसार 3 अगस्त तक देशभर में कुल 2,08,64,750 लोगों की जांच की गई.

भारत में छह जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी.

आंकड़ों के अनुसार देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रति 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय औसत से अधिक जांच की हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और पंजाब भी शामिल हैं.

देश में अब 1,348 जांच प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 914 सरकारी और 434 निजी प्रयोगशालाएँ हैं।

पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की एकमात्र प्रयोगशाला के साथ कोविड-19 जांच की शुरुआत हुई थी और फिर लॉकडाउन शुरू होने के आसपास तक 100 प्रयोगशालाओं में इसकी जांच शुरू हो चुकी थी, जबकि 23 जून को आईसीएमआर ने 1000वीं जांच प्रयोगशाला को मान्यता प्रदान की थी.

08:19 August 04

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव

Siddaramaiah
पूर्व सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

06:02 August 04

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह 18.55 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है. अब तक कुल 38,938 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,55,746 तक जा पहुंची है. बीते 24 घंटे में 52,050 नए मामले दर्ज किए गए और 803 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,86,298 है. कुल संक्रमितों में 12,30,510 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 803 मौतें भी शामिल हैं. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,50,196) शीर्ष पर है. उसके बाद तमिलनाडु (2,63,222), आंध्र प्रदेश (1,66,586), कर्नाटक (1,38,482), और दिल्ली (1,38,482) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (15,842) में ही हुई हैं. उसके बाद तमिलनाडु (4,241), दिल्ली (4,021), कर्नाटक (2,594) और गुजरात (2,508) का नंबर आता है.

20:58 August 04

20:56 August 04

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7,760 मामले दर्ज किए गए

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 7,760 मामले दर्ज किए गए, जबकि 12,326 डिस्चार्ज और 300 मौतें हुईं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या अब 4,57,956 है, जिनमें 1,42,151 सक्रिय मामले और 2,99,356 छुट्टी जबकि 16,142  लोगों की मौकत हो गई है. 

18:48 August 04

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 208 नए केस सामने आए 

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 208 नए केस सामने आए और 309 लोग ठीक हो गए.इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 8,008 है, जिसमें 4,847 रिकवरी हो गई है, लेकिन 3,028 सक्रिय मामले हैं और 95 मौतें शामिल हैं. यह सूचना राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी.

13:39 August 04

पुडुचेरी में 168 नए मामले, कुल 57 मौतें

पुडुचेरी में कोरोना के आंकड़े.

पुडुचेरी में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. चार अगस्त की सुबह तक यहां 168 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 96 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक मौत हुई. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,146 हो गए हैं. 1,552 एक्टिव हैं, 2,537 मरीज ठीक हो गए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है. 

12:46 August 04

महाराष्ट्र में 231 नए पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 231 नए पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन की मौत हो गई है. कुल 7,950 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं.  

12:45 August 04

राजस्थान में 551 नए मामले

राजस्थान में अब तक में 551 नए मामले जिससे कुल संख्या 46,106 हो गई है. इनमें 13,222 एक्टिव केस हैं जबकि 727 जानें गई हैं.

12:41 August 04

ओडिशा में 1,384 नए मामले

ओडिशा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,384 नए मामले सामने आए हैं, इससे कुल संक्रमितों की संख्या 37,681 हो गई है. 23073लोग स्वास्थ हो गए हैं और 14,349 एक्टिव केस हैं. 216 लोगों की मौत हो गई है.

12:37 August 04

हिमाचल में अब तक 12 की मौत

हिमाचल में कोरोना के आंकड़े.

हिमाचल प्रदेश में कुल 2,831 कोरोना संक्रमित लोग हैं, इसमें से1,126 एक्टिव हैं और 1,665 ठीक हो गए हैं. वहीं 12 लोगों की मौत हो गई है. 

10:47 August 04

तेलंगाना में 1,286 नए मामले

corona virus
तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े.

तेलंगाना में 1,286 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 391 केस ग्रेटर हैदराबाद में सामने आए हैं और 12 मौतें हुई हैं. कुल संख्या 68,946 हो गई है. इनमें 18,708 एक्टिव केस हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 563 जानें गई हैं.

10:37 August 04

एक दिन में 6.61 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

भारत ने कोविड-19 संबंधी दो करोड़ से अधिक जांच की हैं जो एक महत्ववपूर्ण उपलब्धि है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना महामारी के बीच एक दिन (3 अगस्त) में 6,61,182 लोगों की कोविड-19 जांच की. जानकारी के अनुसार 3 अगस्त तक देशभर में कुल 2,08,64,750 लोगों की जांच की गई.

भारत में छह जुलाई को जांच की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी.

आंकड़ों के अनुसार देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने प्रति 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय औसत से अधिक जांच की हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और पंजाब भी शामिल हैं.

देश में अब 1,348 जांच प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 914 सरकारी और 434 निजी प्रयोगशालाएँ हैं।

पुणे में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की एकमात्र प्रयोगशाला के साथ कोविड-19 जांच की शुरुआत हुई थी और फिर लॉकडाउन शुरू होने के आसपास तक 100 प्रयोगशालाओं में इसकी जांच शुरू हो चुकी थी, जबकि 23 जून को आईसीएमआर ने 1000वीं जांच प्रयोगशाला को मान्यता प्रदान की थी.

08:19 August 04

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव

Siddaramaiah
पूर्व सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

06:02 August 04

भारत में कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और अब यह 18.55 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है. अब तक कुल 38,938 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,55,746 तक जा पहुंची है. बीते 24 घंटे में 52,050 नए मामले दर्ज किए गए और 803 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,86,298 है. कुल संक्रमितों में 12,30,510 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुई 803 मौतें भी शामिल हैं. 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,50,196) शीर्ष पर है. उसके बाद तमिलनाडु (2,63,222), आंध्र प्रदेश (1,66,586), कर्नाटक (1,38,482), और दिल्ली (1,38,482) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (15,842) में ही हुई हैं. उसके बाद तमिलनाडु (4,241), दिल्ली (4,021), कर्नाटक (2,594) और गुजरात (2,508) का नंबर आता है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.