ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : करीब 12 हजार संक्रमित, मृतकों की संख्या 392 तक पहुंची - लाखों लोग कोरोना से मरे

photo
प्रतिकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:44 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 3:33 PM IST

20:03 April 15

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 32 नए मामले

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 32 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

19:58 April 15

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आए. ये सभी लोग दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1242 हो गई है.

19:56 April 15

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 22 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए. इसके साथ यहां कोरोना वायरस को मामलों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है.

18:58 April 15

मुंबई में 183 कोरोना के नए मामले

मुंबई में 183 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 1936 हो चुकी है.

17:31 April 15

मृतकों का आंकड़ा 400 के करीब, लगभग 12 हजार संक्रमित

16:59 April 15

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 12 नए मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 132 हो गई है.

16:33 April 15

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने बताया कि मेघालय में कोरोना वायरस के 50 नमूनों का आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में परीक्षण किया गया. ये सभी परीक्षण नकारात्मक पाए गए.

13:35 April 15

कर्नाटक में कोविड-19 के 17 नए मामले

कर्नाटक में कोविड-19 के 17 नए मामलों की पुष्टि. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 277 हुई.

12:21 April 15

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस मामलों की संख्या 502 हो गई है. 

10:46 April 15

गुजरात में कोरोना वायरस के 52 नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मामलों की संख्या 695 हो गई है.

09:43 April 15

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले

सूची
सूची

राजस्थान में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मामले की संख्या बढ़कर 1034 हो गई है.

09:34 April 15

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामलों की पुष्टि , 727 पहुंचा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 45 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 31 मामले राजधानी लखनऊ से हैं. 13 नए केस आगरा में मिले हैं जबकि संक्रमण का एक नया मामला सीतापुर से है. इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 727 तक जा पहुंची है.

09:05 April 15

इंदौर में और 121 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 121 नए मामलों की पुष्टि हुई. पुणे के जांचघर में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

इससे पहले मंगलवार शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक पूरे मध्य प्रदेश में 740 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

08:58 April 15

भारत में मृतकों की संख्या 377 तक पहुंची

बुधवार सुबह 9 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 11,439 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 1306 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 377 तक पहुंच गई है.

06:23 April 15

भारत में कोरोना LIVE

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. भारत में मरने वाले लोगों की संख्या 392 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 11,933 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि उपचार के बाद 1344 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम से अब तक मरने वालों की संख्या में 29 का इजाफा हुआ है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1,463 की बढ़ोतरी के साथ 10,815 पर पहुंच गई है. अब तक 1190 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 9,272 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.

मंत्रालय के अनुसार सोमवार शाम से पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें से 11 महाराष्ट्र, सात मध्य प्रदेश और चार दिल्ली के हैं. जबकि कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और पंजाब एवं तेलंगाना के एक एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 353 लोगों में सबसे अधिक 160 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 28, गुजरात में 26 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पंजाब में 12 और तमिलनाडु में 11 तथा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सात, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, केरल, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो तथा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,337 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,510 और तमिलनाडु में 1,173 थे. राजस्थान में 879, मध्य प्रदेश में 730, तेलंगाना में 624 और उत्तर प्रदेश में 657 मामले थे.  गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 617, आंध्र प्रदेश में 473 और केरल में 379 है.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 270, कर्नाटक में 258, पश्चिम बंगाल में 190, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 55, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम और छत्तीसगढ़ में 31-31, झारखंड में 24, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

20:03 April 15

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 32 नए मामले

हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 32 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

19:58 April 15

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 38 मामले सामने आए. ये सभी लोग दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1242 हो गई है.

19:56 April 15

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 22 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए. इसके साथ यहां कोरोना वायरस को मामलों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है.

18:58 April 15

मुंबई में 183 कोरोना के नए मामले

मुंबई में 183 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 1936 हो चुकी है.

17:31 April 15

मृतकों का आंकड़ा 400 के करीब, लगभग 12 हजार संक्रमित

16:59 April 15

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 12 नए मामले

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 132 हो गई है.

16:33 April 15

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने बताया कि मेघालय में कोरोना वायरस के 50 नमूनों का आज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में परीक्षण किया गया. ये सभी परीक्षण नकारात्मक पाए गए.

13:35 April 15

कर्नाटक में कोविड-19 के 17 नए मामले

कर्नाटक में कोविड-19 के 17 नए मामलों की पुष्टि. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 277 हुई.

12:21 April 15

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस मामलों की संख्या 502 हो गई है. 

10:46 April 15

गुजरात में कोरोना वायरस के 52 नए मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मामलों की संख्या 695 हो गई है.

09:43 April 15

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले

सूची
सूची

राजस्थान में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मामले की संख्या बढ़कर 1034 हो गई है.

09:34 April 15

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 45 नए मामलों की पुष्टि , 727 पहुंचा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 45 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 31 मामले राजधानी लखनऊ से हैं. 13 नए केस आगरा में मिले हैं जबकि संक्रमण का एक नया मामला सीतापुर से है. इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 727 तक जा पहुंची है.

09:05 April 15

इंदौर में और 121 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 121 नए मामलों की पुष्टि हुई. पुणे के जांचघर में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

इससे पहले मंगलवार शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक पूरे मध्य प्रदेश में 740 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जबकि 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

08:58 April 15

भारत में मृतकों की संख्या 377 तक पहुंची

बुधवार सुबह 9 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 11,439 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 1306 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 377 तक पहुंच गई है.

06:23 April 15

भारत में कोरोना LIVE

नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है. भारत में मरने वाले लोगों की संख्या 392 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 11,933 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि उपचार के बाद 1344 लोगों को छुट्टी दे दी गई है.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम से अब तक मरने वालों की संख्या में 29 का इजाफा हुआ है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1,463 की बढ़ोतरी के साथ 10,815 पर पहुंच गई है. अब तक 1190 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 9,272 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.

मंत्रालय के अनुसार सोमवार शाम से पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें से 11 महाराष्ट्र, सात मध्य प्रदेश और चार दिल्ली के हैं. जबकि कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो और पंजाब एवं तेलंगाना के एक एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 353 लोगों में सबसे अधिक 160 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 28, गुजरात में 26 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पंजाब में 12 और तमिलनाडु में 11 तथा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सात, उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, केरल, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो तथा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,337 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,510 और तमिलनाडु में 1,173 थे. राजस्थान में 879, मध्य प्रदेश में 730, तेलंगाना में 624 और उत्तर प्रदेश में 657 मामले थे.  गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 617, आंध्र प्रदेश में 473 और केरल में 379 है.

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 270, कर्नाटक में 258, पश्चिम बंगाल में 190, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 55, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम और छत्तीसगढ़ में 31-31, झारखंड में 24, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.