हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बलिया कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार
जिले के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को गोलीकांड हुआ था. आरोपी धीरेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के सामने युवक को गोली मारी थी. यूपी एसटीएफ ने धीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
2. 5600 मेगावाट की बिजली उत्पादन वाले बड़े बांध का निर्माण प्रभावित कर रहा भारत– नेपाल गतिरोध
नेपाल और भारतीय राज्य उत्तराखंड के बीच बहने वाली महाकाली नदी पर 5600 मेगावाट क्षमता वाले बहुत बड़े बांध का निर्माण होना है. सीमाई दावों और नक्शे से छेड़छाड़ को लेकर इसमें देरी हो रही है.
3. कोरोना की जांचें बढ़ी, पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे
भारत में कोविड-19 के 61,871 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 74 लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 65,97,210 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,83,311 है.
4. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार में महिला उम्मीदवार और उनकी भूमिका
बिहार में नीतीश सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण दिया है. मगर 2015-20 में राज्य की विधानसभा में महिलाओं का केवल 11 फीसद प्रतिनिधित्व था. विपक्ष हो या सत्ताधारी दल इस मुद्दे पर सभी एक ही थाली के बैंगन हैं. पढ़िए ईटीवी भारत बिहार के ब्यूरो चीफ अमित भेलारी की रिपोर्ट.
5. नई दिल्ली : नौकरी दिलाने के नाम पर दिया ठगी की वारदात को अंजाम
नई दिल्ली के जैतपुर थाने की पुलिस ने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर कॉल सेंटर में एक सहयोगी को अपना शिकार बनाया था.
6. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है धर्म को राजनीति और राज्य से अलग करना : येचुरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर माकपा के प्रदेश स्तर के समारोहों का वीडियो कॉन्फ्रेंस से उद्घाटन करते हुए येचुरी ने कहा धर्मनिरपेक्षता का अर्थ होता है धर्म को राजनीति और राज्य से अलग करना. उन्होंने कहा कि सभी को अपने धर्म को चुनने का अधिकार है और इन अधिकारों की रक्षा करने का कर्तव्य सरकार का, कानून का है और कम्युनिस्ट इसे बचाने के लिए हमेशा खड़े रहेंगे.
7. चीन-भारत गतिरोध पर बोले शाह- कोई हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता
अमित शाह ने लद्दाख विवाद पर कहा कि हम हमारी एक-एक इंच जमीन को लेकर सजग, कोई इसे नहीं ले सकता है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
8. नवरात्र का दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, माता बनाएंगी सभी बिगड़े काम
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. यहां ब्रह्मा का मतलब तपस्या से है. शास्त्रों के मुताबिक ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण के वाली बताया गया है. मां ब्रह्मचारिणी के एक हाथ में जप की माला है और बाएं हाथ में कमंडल है.
9. हिमाचल प्रदेश : पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बेटे विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर भावुक हो गए. समर्थकों की भीड़ देख कर वीरभद्र सिंह भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी छलक आए.
10. लालू-राबड़ी के 'घर' में कभी नहीं जला 'लालटेन', अबकी जलेगा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गोपालगंज का हथुआ विधानसभा सीट फिर चर्चा में है. इसी विधानसभा क्षेत्र में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव फुलवरिया आता है. यह हैरानी की बात है कि हथुआ विधानसभा क्षेत्र से अब तक राजद का कोई भी प्रत्याशी प्रतिनिधित्व नहीं कर पाया है. जानें इस बार क्या है माहौल.