हैदराबाद : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 72,59,509 लाख लोग उबर चुके हैं.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 72 लाख से अधिक हो गई है.
पढ़ें: पराली जलाना कितनी बड़ी समस्या और क्या है समाधान, एक नजर
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,54,87,680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,66,786 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'