ETV Bharat / bharat

देश में 60 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, 95,542 मरीजों की मौत - covid live

covid live
कोरोना लाइव
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 2:54 PM IST

11:47 September 28

देश में लगातार बढ़ता रिकवरी रेट

देश में कुल एक्टिव मामलें
देश में कुल एक्टिव मामलें

देश में कोरोना संक्रमण के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ-साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अब तक 82.58% (50,16,520) मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. 

10:08 September 28

देश में 24 घंटों में 7.09 लोगों की जांच

कोरोना जांच
कोरोना जांच

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (27 सितंबर) में 7,19,67,230 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 27 सितंबर तक देशभर में कुल 7,09,394 लोगों की जांच की गई.

06:26 September 28

कोरोना लाइव

कोरोना के कुल आंकड़ें
कोरोना के कुल आंकड़ें

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 95,542 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में  82,170 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,039 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,62,640  हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 60,74,703 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 5,01,6521 हो चुकी है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 13,39,232
आंध्र प्रदेश 6,75,674
तमिलनाडु 5,80,808
कर्नाटक 5,75,566
उत्तर प्रदेश 3,87,085

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 35,571
तमिलनाडु 9,313
कर्नाटक 8,582
आंध्र प्रदेश 5,708
उत्तर प्रदेश 5,594

11:47 September 28

देश में लगातार बढ़ता रिकवरी रेट

देश में कुल एक्टिव मामलें
देश में कुल एक्टिव मामलें

देश में कोरोना संक्रमण के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ-साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अब तक 82.58% (50,16,520) मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. 

10:08 September 28

देश में 24 घंटों में 7.09 लोगों की जांच

कोरोना जांच
कोरोना जांच

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (27 सितंबर) में 7,19,67,230 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 27 सितंबर तक देशभर में कुल 7,09,394 लोगों की जांच की गई.

06:26 September 28

कोरोना लाइव

कोरोना के कुल आंकड़ें
कोरोना के कुल आंकड़ें

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 95,542 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में  82,170 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,039 से अधिक लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,62,640  हो चुके हैं.

इसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 60,74,703 हो गए हैं. संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 5,01,6521 हो चुकी है. 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 13,39,232
आंध्र प्रदेश 6,75,674
तमिलनाडु 5,80,808
कर्नाटक 5,75,566
उत्तर प्रदेश 3,87,085

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य 

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 35,571
तमिलनाडु 9,313
कर्नाटक 8,582
आंध्र प्रदेश 5,708
उत्तर प्रदेश 5,594
Last Updated : Sep 28, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.