ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में सामने आए 18 नए मामले - कोरोना वायरस

देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. महाराष्ट्र में सोमवार रात से मंगलवार संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल 100 से अधिक हो गई है. वहीं राज्य में 12 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 12:09 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार रात से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आ चुके हैं. इससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जहां 10 मामले सामने आए वहीं सोमवार देर रात आठ मामलों की पुष्टि हुई थी. वहीं दूसरी ओर कुछ अच्छी खबर भी है कि मुंबई में कोरोना वायरस के 12 उपचाराधीन मरीज 'ठीक' भी हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 18 नए मरीजों में से छह मुंबई से हैं, चार सांगली जिले के इस्लामपुर से हैं, पुणे के तीन लोग हैं, सतारा से दो मामले हैं और अहमदनगर, कल्याण-डोंबीवली और ठाणे से एक-एक मामले सामने आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से आठ लोगों का पश्चिम एशियाई देशों के दौरे का इतिहास है तथा आठ अन्य अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण अमेरिका से लौटे थे.

अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि दो मरीजों को पहले संक्रमित हो चुके कोविड-19 के दो वाहकों से यह रोग लगा.

मुंबई में फिलहाल 41 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि राज्य में तीन लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

पुणे में 18 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि पिंपरी चिंचवाड़ में 12 लोगों का उपचार हो रहा है.

नवी मुंबई और कल्याण डोंबीवली में पांच-पांच मरीज भर्ती हं जबकि नागपुर, यवतमाल और सांगली में चार-चार मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

ठाणे और अहमदनगर में तीन-तीन मरीज इलाजरत हैं जबकि सतारा में भी दो संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पनवेल, उल्हासनगर, औरंगाबाद, वसई-विरार, रतनागिरी और पुणे ग्रामीण में एक-एक मरीज हैं.

अधिकारी ने बताया कि बीते चार दिनों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या दहाई अंकों में बढ़ रही है.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में सोमवार की शाम 65 वर्षीय एक मरीज की मौत होने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

यह व्यक्ति हाल में संयुक्त अरब अमीरात से अहमदाबाद आया था.

राज्य के लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की हालत गंभीर है.

मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 15 लोगों पर इलाज का असर हो रहा है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी, लेकिन अंतिम निर्णय चिकित्सकों द्वारा लिया जायेगा.

इससे पूर्व सुबह बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीजों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे ठीक हो गए हैं.

सोमवार को पुणे के एक दंपत्ति जो महाराष्ट्र में इस घातक बीमारी के पहले पॉजिटिव मिले मरीज थे, 14 दिन तक पृथक रहने के बाद अब जांच में निगेटिव पाए गए हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार रात से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आ चुके हैं. इससे राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जहां 10 मामले सामने आए वहीं सोमवार देर रात आठ मामलों की पुष्टि हुई थी. वहीं दूसरी ओर कुछ अच्छी खबर भी है कि मुंबई में कोरोना वायरस के 12 उपचाराधीन मरीज 'ठीक' भी हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 18 नए मरीजों में से छह मुंबई से हैं, चार सांगली जिले के इस्लामपुर से हैं, पुणे के तीन लोग हैं, सतारा से दो मामले हैं और अहमदनगर, कल्याण-डोंबीवली और ठाणे से एक-एक मामले सामने आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से आठ लोगों का पश्चिम एशियाई देशों के दौरे का इतिहास है तथा आठ अन्य अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण अमेरिका से लौटे थे.

अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि दो मरीजों को पहले संक्रमित हो चुके कोविड-19 के दो वाहकों से यह रोग लगा.

मुंबई में फिलहाल 41 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि राज्य में तीन लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

पुणे में 18 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि पिंपरी चिंचवाड़ में 12 लोगों का उपचार हो रहा है.

नवी मुंबई और कल्याण डोंबीवली में पांच-पांच मरीज भर्ती हं जबकि नागपुर, यवतमाल और सांगली में चार-चार मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

ठाणे और अहमदनगर में तीन-तीन मरीज इलाजरत हैं जबकि सतारा में भी दो संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

पनवेल, उल्हासनगर, औरंगाबाद, वसई-विरार, रतनागिरी और पुणे ग्रामीण में एक-एक मरीज हैं.

अधिकारी ने बताया कि बीते चार दिनों के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या दहाई अंकों में बढ़ रही है.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में सोमवार की शाम 65 वर्षीय एक मरीज की मौत होने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

यह व्यक्ति हाल में संयुक्त अरब अमीरात से अहमदाबाद आया था.

राज्य के लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की हालत गंभीर है.

मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 15 लोगों पर इलाज का असर हो रहा है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी, लेकिन अंतिम निर्णय चिकित्सकों द्वारा लिया जायेगा.

इससे पूर्व सुबह बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 12 मरीजों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे ठीक हो गए हैं.

सोमवार को पुणे के एक दंपत्ति जो महाराष्ट्र में इस घातक बीमारी के पहले पॉजिटिव मिले मरीज थे, 14 दिन तक पृथक रहने के बाद अब जांच में निगेटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.