श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में दो बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 13 पहुंच गई है.
सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया, 'श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामले आए हैं. दोनों सहोदर (एक सात साल का और दूसरा आठ महीने का) हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 11 लोगों का इलाज चल रहा है.
माना जा रहा है कि आठ महीने का बच्चा देश में सबसे कम उम्र का कोरोना वायरस संक्रमित है.
कंसल ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसका सऊदी अरब की यात्रा करके आया था और दोनों बच्चे उसी के पोते हैं. उन्होंने बताया कि इन दो मामलों के साथ घाटी में संक्रमितों की संख्या दस हो गई है, जबकि पूरे केंद्रशासित प्रदेश में 13 मामले सामने आए हैं.
649 संक्रमित, 13 की मौत और 43 को अस्पताल से छुट्टी
प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुका है जबकि एक व्यक्ति की गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई.