नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ इस साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक और निंदनीय बयान के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है.
याचिका उषा शेट्टी ने दायर की है, जिन्होंने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से उनके खिलाफ कार्यवाही की अनुमति मांगी है.
राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद (अयोध्या) विवाद पर शीर्ष अदालत के फैसले पर स्वरा के बयानों के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया है, जिसमें अदालत ने राम मंदिर निर्माण की अनुमति देने के पक्ष में फैसला सुनाया था.