ETV Bharat / bharat

PM मोदी की 'मन की बात' के बाद कांग्रेस ने की 'देश की बात'

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 8:59 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 1:51 PM IST

कांग्रेस पीएम मोदी की 'मन की बात' के तर्ज पर आज से 'देश की बात' कार्यक्रम की. इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. विपक्ष काम होता है कि वह सत्ता पक्ष से उसकी जिम्मेदारियों के प्रति सवाल करे. पढ़ें पूरी खबर...

देश की बात

नई दिल्ली : पीएम मोदी देश की जनता से बात करने के लिए प्रत्येक महीने रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' करते हैं. मोदी के इस कार्यक्रम की तर्ज पर आज से कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर 'देश की बात' कार्यक्रम की शुरुआत है. कांग्रेस द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा आज सुबह 11 बजे प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा और मीडिया पर निशाना साधा. इसके साथ ही देश की आर्थिक स्थिति से लेकर मोदी की 'मन की बात' पर जमकर गरजते दिखे.

उन्होंने कहा चुनाव बीतने के बाद सत्ता पक्ष का काम होता है कि वह जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए और विपक्ष का काम सरकार से जवाबदेही करना है उनसे प्रश्न पूछती रहे और देश की बात उठाती रहे.

हमने मन की बात बार-बार सुनी है. आपके मन के अन्दर कई बात है कई मुद्दों पर आप अपना रोष प्रकट करना चाहते हैं, विचार रखना चाहते हैं तो आपकी बात रखेगा आपका विपक्ष जिसको आप ने वोट दिया है.

etv bharat
कांग्रेस द्वारा किया ट्वीट

पवन ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म हुए चार महीने हो गए है. हमने बार-बार सरकार से बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर सवाल किया. बैकों में लोगों का पैसा सुरक्षित नहीं है. जो पैसा बैंको में सुरक्षित नहीं है, सरकार ने उस विषय में क्या कदम उठाया हमने इस पर भी प्रश्न किया.

पवन खेड़ा ने कहा, 'राज्यों के चुनाव आते ही आप दुनिया भर की बात करते हैं. लोगों को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. आपके नेता एनआरसी जैसे मुद्दे पर लोगों को बांटने लगते हैं. आप विपक्ष को चेतावनी देते हैं कि आपकी सरकार बनेगी तो अनुच्छेद 370 के फैसले को बदल कर बताइएगा. हम आपको चेतावानी देते हैं कि आप सत्ता में हैं, तो पीएमसी खाता धारकों के पैसा वापस करके दिखाईए तब हम आपको जानेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'कितनी बार आप लोगों को गुमराह करेंगे. आप हमेशा मन की बात करते हैं, कभी मनमोहन की बात भी सुन लेते हैं. वो अर्थशास्त्री हैं. लेकिन यहां तो सब अनर्थशास्त्री हैं तो देश की आर्थिक स्थिति की ये स्थिति नहीं होती.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'जब हमारी सरकार थी तो मीडिया सरकार के खिलाफ प्रश्न पूछती थी. मीडिया का काम सरकार से प्रश्न पूछना है लेकिन अब वो क्यों नहीं पूछती है. आप कहते नहीं कि अबकी बार 75 पार. मीडिया उस नारे को दुहराने लगती है. मीडिया को पूछना चाहिए कि 75 पार में डॉलर, पेट्रोल या टमाटर के दाम पार हैं. भाजपा शासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं. मीडिया को तो आकड़ें निकालने चाहिए.'

पढ़ें : कांग्रेस ने मोदी सरकार से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के लिए भारत रत्न की मांग की

वहीं, इस संबंध में कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि दो राज्यों में चुनाव के नतीजों से साफ संदेश मिलता है कि यह समय लोगों की समास्यों पर बात करने का है. पार्टी ने लिखा कि कांग्रेस की यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों के मुद्दों को उठाए और उसे पूरा करे.

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि 'देश की बात' आम आदमी की चिंताओं को दूर करेगी और सरकार से उनकी विफलताओं, असमान वादों और अर्थव्यवस्था, कृषि संकट, बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और अन्य सार्वजनिक मुद्दों पर सवाल करेगी.

पढ़ें : 'सत्ता का घमंड' करने वालों के लिए सबक है महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : शिवसेना

पार्टी द्वारा शुरु की जा रही इस मुहीम को लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम एक नई सीरीज 'देश की बात' ला रही है. इस कार्यक्रम में देश के मुद्दों पर बात की जाएगी. विधानसभा चुनाव परिणाम से जनता का जनादेश स्पष्ट है. लोगों के मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, समर्थन बढ़ने का मतलब है कि लोगों ने कांग्रेस में अपना विश्वास रखा है.

उन्होंने कहा कि देश में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में कांग्रेस जनता के मुद्दों को उठाएगी. प्रत्येक एपिसोड में हम जनता पर बोझ बनने वाले मुद्दों को उठाएंगे. आपको बता दें, यह कार्यक्रम पार्टी प्रवक्ताओं द्वारा किया जाएगा.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि मीडिया कांग्रेस को उचित कवरेज नहीं दे रहा है.

पढ़ें : आरोप लगाने वाले आरोप लगाए, हम हरियाणा में मजबूत सरकार बनाएंगे : BJP

गौरतलब है कि इसके पहले भी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने 'काम की बात' कार्यक्रम शुरू किया था. लेकिन बाद में उन्होंने किसी कारम इसे बंद कर दिया. फिलहाल, वह भाजपा के बयानों का जवाब देने लिए वीडियो बनाते रहते हैं.

नई दिल्ली : पीएम मोदी देश की जनता से बात करने के लिए प्रत्येक महीने रेडियो के माध्यम से 'मन की बात' करते हैं. मोदी के इस कार्यक्रम की तर्ज पर आज से कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर 'देश की बात' कार्यक्रम की शुरुआत है. कांग्रेस द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा आज सुबह 11 बजे प्रस्तुत किया गया. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा और मीडिया पर निशाना साधा. इसके साथ ही देश की आर्थिक स्थिति से लेकर मोदी की 'मन की बात' पर जमकर गरजते दिखे.

उन्होंने कहा चुनाव बीतने के बाद सत्ता पक्ष का काम होता है कि वह जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए और विपक्ष का काम सरकार से जवाबदेही करना है उनसे प्रश्न पूछती रहे और देश की बात उठाती रहे.

हमने मन की बात बार-बार सुनी है. आपके मन के अन्दर कई बात है कई मुद्दों पर आप अपना रोष प्रकट करना चाहते हैं, विचार रखना चाहते हैं तो आपकी बात रखेगा आपका विपक्ष जिसको आप ने वोट दिया है.

etv bharat
कांग्रेस द्वारा किया ट्वीट

पवन ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म हुए चार महीने हो गए है. हमने बार-बार सरकार से बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर सवाल किया. बैकों में लोगों का पैसा सुरक्षित नहीं है. जो पैसा बैंको में सुरक्षित नहीं है, सरकार ने उस विषय में क्या कदम उठाया हमने इस पर भी प्रश्न किया.

पवन खेड़ा ने कहा, 'राज्यों के चुनाव आते ही आप दुनिया भर की बात करते हैं. लोगों को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. आपके नेता एनआरसी जैसे मुद्दे पर लोगों को बांटने लगते हैं. आप विपक्ष को चेतावनी देते हैं कि आपकी सरकार बनेगी तो अनुच्छेद 370 के फैसले को बदल कर बताइएगा. हम आपको चेतावानी देते हैं कि आप सत्ता में हैं, तो पीएमसी खाता धारकों के पैसा वापस करके दिखाईए तब हम आपको जानेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'कितनी बार आप लोगों को गुमराह करेंगे. आप हमेशा मन की बात करते हैं, कभी मनमोहन की बात भी सुन लेते हैं. वो अर्थशास्त्री हैं. लेकिन यहां तो सब अनर्थशास्त्री हैं तो देश की आर्थिक स्थिति की ये स्थिति नहीं होती.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'जब हमारी सरकार थी तो मीडिया सरकार के खिलाफ प्रश्न पूछती थी. मीडिया का काम सरकार से प्रश्न पूछना है लेकिन अब वो क्यों नहीं पूछती है. आप कहते नहीं कि अबकी बार 75 पार. मीडिया उस नारे को दुहराने लगती है. मीडिया को पूछना चाहिए कि 75 पार में डॉलर, पेट्रोल या टमाटर के दाम पार हैं. भाजपा शासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं. मीडिया को तो आकड़ें निकालने चाहिए.'

पढ़ें : कांग्रेस ने मोदी सरकार से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के लिए भारत रत्न की मांग की

वहीं, इस संबंध में कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि दो राज्यों में चुनाव के नतीजों से साफ संदेश मिलता है कि यह समय लोगों की समास्यों पर बात करने का है. पार्टी ने लिखा कि कांग्रेस की यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों के मुद्दों को उठाए और उसे पूरा करे.

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि 'देश की बात' आम आदमी की चिंताओं को दूर करेगी और सरकार से उनकी विफलताओं, असमान वादों और अर्थव्यवस्था, कृषि संकट, बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और अन्य सार्वजनिक मुद्दों पर सवाल करेगी.

पढ़ें : 'सत्ता का घमंड' करने वालों के लिए सबक है महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : शिवसेना

पार्टी द्वारा शुरु की जा रही इस मुहीम को लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम एक नई सीरीज 'देश की बात' ला रही है. इस कार्यक्रम में देश के मुद्दों पर बात की जाएगी. विधानसभा चुनाव परिणाम से जनता का जनादेश स्पष्ट है. लोगों के मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, समर्थन बढ़ने का मतलब है कि लोगों ने कांग्रेस में अपना विश्वास रखा है.

उन्होंने कहा कि देश में एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में कांग्रेस जनता के मुद्दों को उठाएगी. प्रत्येक एपिसोड में हम जनता पर बोझ बनने वाले मुद्दों को उठाएंगे. आपको बता दें, यह कार्यक्रम पार्टी प्रवक्ताओं द्वारा किया जाएगा.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि मीडिया कांग्रेस को उचित कवरेज नहीं दे रहा है.

पढ़ें : आरोप लगाने वाले आरोप लगाए, हम हरियाणा में मजबूत सरकार बनाएंगे : BJP

गौरतलब है कि इसके पहले भी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने 'काम की बात' कार्यक्रम शुरू किया था. लेकिन बाद में उन्होंने किसी कारम इसे बंद कर दिया. फिलहाल, वह भाजपा के बयानों का जवाब देने लिए वीडियो बनाते रहते हैं.

Last Updated : Oct 26, 2019, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.