ETV Bharat / bharat

अंतरिक्ष में 'महाशक्ति' बना भारत, कांग्रेस बोली-उपलब्धि हमारी है - मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी कामयबी हासिल करते हुए लोअर अर्थ ऑर्बिट में लाइव सैटलाइट को मार गिराया. यह ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. विपक्षी पार्टियों ने इस पर चुटकी ली.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 4:44 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. इस पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कामयाबी मनमोहन सिंह के सरकार के कार्यकाल में हासिल कर लिया गया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी को वर्ल्ड थियेटर डे की बधाई. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ को बधाई दी.


आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश को इस बात की जानकारी दी कि भारत दुनिया की उस एलीट ग्रुप में शामिल हो गया है जिसके पास अंतरिक्ष के लोअर औरबीट में दुश्मन के में सेटेलाइट मार गिराने की क्षमता हासिल हो गई है. इस पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उपलब्धि मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में ही हासिल कर ली थी.

rahul gandhi tweet
राहुल गांधी ने ट्वीट किया


अब तक यह उपलब्धि अमेरिका और रूस और चीन ने हासिल किया हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से खास बातचीत

विपक्षी पार्टी कांग्रेस का मानना है कि भारत में यह उपलब्धि मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में ही हासिल कर ली थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की आदत हो गई है कि कांग्रेस कार्यकाल की उपलब्धि भारत के वैज्ञानिकों की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बना कर भुना लिया जाय.

चुनाव के वक्त जब प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा कि एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं तो लोग अपने अपने तरीके से कयास लगा रहे थे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत ने वह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है जिसके लिए दुनिया की विकसित देश सपने बुन रहे हैं. इस उपलब्धि के लिए मोदी ने भारत के वैज्ञानिकों को बधाई दी.

एंटी सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण ‘मिशन शक्ति’ को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वैज्ञानिक एक दशक पहले ही एंटी सैटेलाइट मिसाइल बनाने में सक्षम थे, लेकिन उस समय की सरकार ने उन्हें कभी ऐसा करने की अनुमति नहीं दी.

विपक्ष खासकर कांग्रेस पर परोक्ष निशाना साधते हुए जेटली ने भाजपा मुख्यालय में कहा, ‘‘ जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रहना चाहिए कि उनसे जुड़ी कहानियों के पद चिह्न बहुत दूर तक हैं और कहीं न कहीं ये पद चिह्न मिल ही जाते हैं.’’


भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हर तरह की लड़ाई के लिए हमें तैयारी करनी है और हमारी तैयारी ही हमारी सुरक्षा है.’’


उन्होंने जोर दिया, ‘‘ यह बहुत समय पहले से हमारे वैज्ञानिकों की इच्छा थी और उनका कहना था कि हमारे पास यह क्षमता है, लेकिन उस समय की सरकार हमें यह करने की अनुमति नहीं देती थी.’’

पढ़ें:गोवा में सियासी ड्रामा: BJP में शामिल हुए MGP के दो विधायक


कांग्रेस ने भी देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी कह रहे हैं कि उपलब्धि देश के वैज्ञानिकों की है. उन्होंने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लगातार देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बनाकर पेश कर रहे हैं और चुनाव के वक्त देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस का कहना है ऐसी उपलब्धि कोई देश रातों-रात हासिल नहीं करता. वैज्ञानिकों को ऐसी उपलब्धि हासिल करने में सालों लगते हैं और यह उसी का परिणाम है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को बताया कि भारत ने अंतरिक्ष में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. इस पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कामयाबी मनमोहन सिंह के सरकार के कार्यकाल में हासिल कर लिया गया था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी को वर्ल्ड थियेटर डे की बधाई. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ को बधाई दी.


आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश को इस बात की जानकारी दी कि भारत दुनिया की उस एलीट ग्रुप में शामिल हो गया है जिसके पास अंतरिक्ष के लोअर औरबीट में दुश्मन के में सेटेलाइट मार गिराने की क्षमता हासिल हो गई है. इस पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उपलब्धि मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में ही हासिल कर ली थी.

rahul gandhi tweet
राहुल गांधी ने ट्वीट किया


अब तक यह उपलब्धि अमेरिका और रूस और चीन ने हासिल किया हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी.

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से खास बातचीत

विपक्षी पार्टी कांग्रेस का मानना है कि भारत में यह उपलब्धि मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में ही हासिल कर ली थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की आदत हो गई है कि कांग्रेस कार्यकाल की उपलब्धि भारत के वैज्ञानिकों की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बना कर भुना लिया जाय.

चुनाव के वक्त जब प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा कि एक बड़ी घोषणा करने वाले हैं तो लोग अपने अपने तरीके से कयास लगा रहे थे. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत ने वह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है जिसके लिए दुनिया की विकसित देश सपने बुन रहे हैं. इस उपलब्धि के लिए मोदी ने भारत के वैज्ञानिकों को बधाई दी.

एंटी सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण ‘मिशन शक्ति’ को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बुधवार को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वैज्ञानिक एक दशक पहले ही एंटी सैटेलाइट मिसाइल बनाने में सक्षम थे, लेकिन उस समय की सरकार ने उन्हें कभी ऐसा करने की अनुमति नहीं दी.

विपक्ष खासकर कांग्रेस पर परोक्ष निशाना साधते हुए जेटली ने भाजपा मुख्यालय में कहा, ‘‘ जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रहना चाहिए कि उनसे जुड़ी कहानियों के पद चिह्न बहुत दूर तक हैं और कहीं न कहीं ये पद चिह्न मिल ही जाते हैं.’’


भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हर तरह की लड़ाई के लिए हमें तैयारी करनी है और हमारी तैयारी ही हमारी सुरक्षा है.’’


उन्होंने जोर दिया, ‘‘ यह बहुत समय पहले से हमारे वैज्ञानिकों की इच्छा थी और उनका कहना था कि हमारे पास यह क्षमता है, लेकिन उस समय की सरकार हमें यह करने की अनुमति नहीं देती थी.’’

पढ़ें:गोवा में सियासी ड्रामा: BJP में शामिल हुए MGP के दो विधायक


कांग्रेस ने भी देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी कह रहे हैं कि उपलब्धि देश के वैज्ञानिकों की है. उन्होंने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लगातार देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बनाकर पेश कर रहे हैं और चुनाव के वक्त देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस का कहना है ऐसी उपलब्धि कोई देश रातों-रात हासिल नहीं करता. वैज्ञानिकों को ऐसी उपलब्धि हासिल करने में सालों लगते हैं और यह उसी का परिणाम है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Mar 27, 2019, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.