नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का एलान कर दिया. कांग्रेस का यह कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं.
दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को आने वाले रविवार के दिन अपने घरों में रहने का सुझाव दिया है. कोरोना वायरस से लड़ने के हर संभव प्रयास और कोशिश में कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता देश की सेवा के लिए इस लड़ाई में सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है.'
इसके साथ कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को कुछ सुझाव देते हुए यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए हमारे देश में और ज्यादा इस महामारी को फैलने से बचाने के लिए केंद्र सरकार को अभी से पूरी तैयारी करने की जरूरत है जिसके चलते इस लॉक डाउन यानी कि 'जनता कर्फ्यू' को आगे बढ़ाने को लेकर भी सरकार को विचार करना चाहिए.
अजय माकन ने यह भी कहा देश में सबसे ज्यादा यह बीमारी उन लोगों में फैलने की आशंका है जो कि झुग्गियों में रहते हैं इसलिए उनके बचाव को ध्यान में रखते हुए सरकार को सही कदम अभी से उठाने शुरू कर देना चाहिए. देश में रोजमर्रा की जरूरत हो की कमी ना हो सके इस बात को भी केंद्र सरकार को ध्यान में रखना चाहिए.